Shuru
Apke Nagar Ki App…
मैहर। अचार संहिता का फायदा उठाते हुए शिवशक्ति कंट्रेशन ने गोलमठ रोड़होते हुए न्यू अरकंडी तरफ का सड़क का निकाल रहा कचूमर बिना पुरानी आरसीसी हटाये उसके ऊपर से डस्ट डालकर बना रहा सड़क भारी भृष्टाचार के साथ पीडब्ल्यू डी विभाग बना सूरदास, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसारी इस घटिया सड़क निर्माण पर अपने जेब गर्म करने के लिए ठेकेदार शिवशक्ति कंट्रेशन को खुली छूट दे रखी है इसी तरह न्यू अरकंडी में जाने वाली मुख्य मार्ग में बने नगर पालिका द्वारा पुलिया को बिना नगर पालिका के अनुमति के तोड़कर न्यू अरकंडी वासियों को परेशान किये और लोग बताते है कि इस सड़क को भी छिछोरे ठेकेदार ने सड़क निर्माण को भृष्टाचार की भेंट चढ़ा रहा है और जिम्मेदार विभाग सूरदास बना हुआ है।
Tej pratap Kacher
मैहर। अचार संहिता का फायदा उठाते हुए शिवशक्ति कंट्रेशन ने गोलमठ रोड़होते हुए न्यू अरकंडी तरफ का सड़क का निकाल रहा कचूमर बिना पुरानी आरसीसी हटाये उसके ऊपर से डस्ट डालकर बना रहा सड़क भारी भृष्टाचार के साथ पीडब्ल्यू डी विभाग बना सूरदास, सूत्रों से मिली जानकारी अनुसारी इस घटिया सड़क निर्माण पर अपने जेब गर्म करने के लिए ठेकेदार शिवशक्ति कंट्रेशन को खुली छूट दे रखी है इसी तरह न्यू अरकंडी में जाने वाली मुख्य मार्ग में बने नगर पालिका द्वारा पुलिया को बिना नगर पालिका के अनुमति के तोड़कर न्यू अरकंडी वासियों को परेशान किये और लोग बताते है कि इस सड़क को भी छिछोरे ठेकेदार ने सड़क निर्माण को भृष्टाचार की भेंट चढ़ा रहा है और जिम्मेदार विभाग सूरदास बना हुआ है।
More news from Rewa and nearby areas
- rewa1
- *श्री काशी विश्वनाथ धाम नवीनीकरण के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में धाम में हुई भव्य सजावट* श्री काशी विश्वनाथ धाम नवीनीकरण के चौथी वर्ष्गांठ 13 दिसम्बर 2025 को पूर्ण हो रही हैं। इस पावन अवसर पर 13 एवं 14 दिसम्बर को विविध सांस्कृतिक और आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। धाम को इस उत्सव हेतु भव्य रूप से सजाया गया है। परिसर में प्रकाश अलंकरण, पुष्प सज्जा तथा श्रद्धालुओं की सुगमता के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई हैं। दोनों दिनों में भक्तों के लिए भजन-गायन, वैदिक मंत्रोच्चार,सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ तथा दिव्य दर्शन की विशेष व्यवस्था रहेगी। परियोजना के चार वर्ष पूर्ण होने पर यह आयोजन काशी की प्राचीन परम्परा, आस्था तथा नवनिर्माण की भावना का प्रतीक होगा।1
- गणित की दुनिया में 0 से अनंत तक की यात्रा कभी समाप्त नहीं होती। हर संख्या के बाद एक और बड़ी संख्या मौजूद होती है। यही कारण है कि गणित में “आख़िरी नंबर” जैसा कोई सिद्धांत नहीं है। संख्या रेखा सकारात्मक और नकारात्मक दोनों दिशाओं में अनंत तक फैली होती है। यह अवधारणा हमें सिखाती है कि संख्याएँ बिना किसी सीमा के बढ़ती और घटती रह सकती हैं। #Infinity #MindBlowingFacts #MathFacts #DidYouKnow #KnowledgeReels #ExploreMore1
- यह वीडियो तीन दिन पहले कि बताया गया बंडा के कॉलेज के पास फोर लाइन को क्रास करते हुए। कॉलेज की ओर चीते को जाते देखा गया है। अतः सभी नगरवासी एवं क्षेत्रवासी सावधान रहें। इसकी जानकारी प्रशासन स्तर पर दे दी गई है। एवं सभी अपने स्तर से सावधान /सतर्क रहें।1
- ख़बर आप tk1
- संविदा का कलंक मिटाने उठी सुरों की आवाज़: नईगढ़ी सीएससी के प्रवर्तक का गीत वायरल, सीएम मोहन यादव से रेगुलर करने की भावुक अपील1
- चित्रकूट धर्मनगरी प्रभु श्री राम की तपो भूमि की आस्था पर भी कुठाराघात कर रहे हैं चित्रकूट खटकाना मोहल्ला नयागांव में शराब माफिया बिक्री पर नहीं लगी रोक तो चित्रकूट की अस्मिता से नहीं करने देंगें खिलवाड़2
- चित्तूर जिले से 37 तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस कल रात अल्लूरी सीताराम राजू जिले के चिंतुरु-मारेदुमिल्ली घाट मार्ग पर तुलसिपाका के पास एक खाई में गिर गई (बस दुर्घटना)। इस दुर्घटना में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को पहले चिंतुरु सरकारी अस्पताल ले जाया गया, बाद में बेहतर इलाज के लिए भद्राचलम में स्थानांतरित कर दिया गया। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।1
- एसआईआर के काम के दबाव और अधिकारी प्रताड़ना से क्षुब्ध होकर सहायक अध्यापक ने किया कीटनाशक पदार्थ का सेवन1