Shuru
Apke Nagar Ki App…
1st video
Swrupa Ram
1st video
More news from राजस्थान and nearby areas
- 🥵 एक लोरी में लगी आग 🥵🥵1
- जालोर प्रवासी कर्नाटक के कोलार में राजाजी निर्मल नाथजी का हुआ आगमन कदली मठ के गादीपति हे राजाजी वहीं राजाजी के पहुंसते ही महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए 20 किलोमीटर दूर कोटिलिंगेश्वर के दर्शन भी किए ठाकुर सा नारायणसिंह नाथजी के हे प्रिय भगत कोलार कर्नाटक1
- नमस्कार मैं हूं आपका भाई रिडमल खान और आज की ताजा खबर पोकरण से मतलब एक कोई मुस्लिम लड़कों ने तीन आदमियों ने गलत काम किया था गौ माता के साथ मतलब उसको मारा गया गौ हत्या की चलो बात ठीक है यह कानून कहां से लेकर आया सवाल के मुस्लिम समाज के जो कब्रिस्तान है उसके ऊपर बुलडोजर चलाने का हम सरकार क्या यह आदेश दे सकती है और सरकार से मैं यही अपील करना चाहता हूं कि मुस्लिम समाज अगर कुछ गलत करें तो जो व्यक्ति है उसके सारे खानदान को जाने तक सरकार को छूट है और यह सवाल और यह मुद्दा कहां से लेकर आए जो मुस्लिम समाज के जो पोकरण के अंदर एक कब्रिस्तान बना हुआ था कब्रिस्तान की शायरी बॉर्डर के ऊपर बुलडोजर चलाया गया और दूसरी बात यह है की सारी मुस्लिम समाज के ऊपर यह लोग अंजाम दे रहे हैं चलो हम लोग सब एक कथा होकर आपके साथ हैं संबंध बनेंगे पर सरकार से यही अपील करना चाहता हूं कि यह कानून कहां से लेकर आए जो कब्रिस्तान के ऊपर बुलडोजर चलाने का आदेश कौन से सरकार दे सकता है आप मुझे जरूर जवाब देने की कोशिश करना जय हिंद जयभारत1
- प्रेस नोट अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने किया युवा सप्ताह–2026 पेम्फलेट का विमोचन हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा आयोजित युवा सप्ताह कार्यक्रम पत्रक का किया विमोचन जालोर। हिन्दू युवा संगठन संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर युवा सप्ताह–2026 के आयोजन को लेकर पेम्फलेट का विमोचन किया गया। संस्था महामंत्री अर्जुनसिंह पंवार ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती के अवसर पर संस्था द्वारा प्रतिवर्ष युवा सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2026 में भी 12 जनवरी से 18 जनवरी 2026 तक सात दिवसीय युवा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। युवा सप्ताह–2026 को लेकर तैयार किए गए पेम्फलेट का विमोचन अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा के करकमलों से किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश मेवाड़ा ने आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की सराहना की। इसके पश्चात संस्था के संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि युवा सप्ताह के तहत 12 जनवरी को नगर परिषद स्थित स्वामी विवेकानन्द उद्यान एवं अस्पताल चौराहे पर विवेकानन्द स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि एवं वंदे मातरम् गान का आयोजन होगा। 13 जनवरी को चित्रकला प्रतियोगिता विवेकानन्द आदर्श स्कूल, राजेन्द्र नगर में तथा खेलकूद प्रतियोगिता राघव बाल निकेतन, कुम्हारों का वास, जालोर में आयोजित होगी। 14 जनवरी को रक्तदान एवं रक्त जांच शिविर राजकीय अस्पताल जालोर में होगा। 15 जनवरी को भाषण प्रतियोगिता नर्सिंग कॉलेज में आयोजित की जाएगी। 16 जनवरी को विचार गोष्ठी महावीर आवासीय बधिर छात्रावास में होगी। 17 जनवरी को रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता सावित्रीबाई फुले छात्रावास में आयोजित होगी। 18 जनवरी को युवा सप्ताह का समापन एवं सम्मान समारोह जिला परिषद सभागार में संपन्न होगा। युवा सप्ताह के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा तथा प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश सोलंकी,अर्जुनसिंह पंवार,गजेन्द्रसिंह सिसोदिया,रवि सोलंकी,दिनेश महावर,अचलसिंह परिहार, मयंक देवड़ा, रवि गहलोत, महेन्द्र राठौड़, शैलेष दवे, दिनेश बारोट सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अर्जुनसिंह पंवार महामंत्री हिन्दू युवा संगठन संस्था1
- “मारवाड़ के लोगों के लिए एक कहावत है भजनलाल जी — जहां न पहुंचे रेलगाड़ी, वहां पहुंचे #मारवाड़ी” जोधपुर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मारवाड़ के लोगों की मेहनत, हिम्मत और उद्यमशीलता की सराहना करते हुए यह बात कही। मारवाड़ की पहचान हमेशा संघर्ष, परिश्रम और आत्मनिर्भरता से रही है। देश-दुनिया में मारवाड़ी समाज ने अपनी अलग पहचान बनाई है। जोधपुर से बड़ी बात। #Jodhpur #Marwar #MarwadiPride #AmitShah #Rajasthan #RajasthanPolitics #PoliticalNews #FacebookPost #Viral #जैसलमेर #JaisalmerNews #BreakingNews #rajasthan #राजस्थान #मारवाड़ी Hindustan Border News Dharmendra Kumar Bhajanlal Sharma Chandraveer Singh Rathore Hamira Adv Sawai Singh Devra1
- देखिए प्रेस वार्ता के दौरान रानीवाड पूर्व प्रधान एवं जालोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर क्या कहा..! केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों और कथित रूप से इसे कमजोर करने के विरोध में आज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने केंद्र की नीतियों को "गरीब विरोधी" करार दिया। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुंकार प्रेस वार्ता में जालोर जिला प्रभारी सुमन यादव, जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल और पूर्व राज्यमंत्री पुखराज पाराशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने एक सुर में कहा कि मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसे वर्तमान सरकार खत्म करने की साजिश रच रही है।1
- आहोर रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए देवासी समाज के 40 यात्रियों का जत्था:- "जय द्वारकाधीश "के जयघोष के साथ धूमधाम के साथ तीर्थ दर्शन को रवाना:- आहोर उपखंड क्षेत्र के गांव रोडला से द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को शनिवार को देवासी समाज के 22 यात्रियों का जत्था द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए बस द्वारा रवाना हुआ । जहां रोडला के मोमाजी मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर यात्रियों का धूमधाम के साथ स्वागत करते हुए ढोल थाली के संग नाचते गाते जय द्वारकाधीश के जयकारों के साथ व देवासी समाज की मातृशक्ति ने जयकारों व भक्ति गीतों के साथ यात्रियों को द्वारकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए रवाना किया। यात्रा को लेकर रोडला के जैताराम देवासी ने बताया कि रोडला से देवासी समाज के 22 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा को रवाना हुए। वहीं दुजाना से 18 महिला व पुरुष द्वारीकाधीश तीर्थ दर्शन यात्रा के लिए साथ में सम्मिलित होंगे। 40 यात्रियों का जत्था धूमधाम के साथ द्वारकाधीश यात्रा में दर्शनीय स्थल द्वारकाधीश,भेंट द्वारकाधीश,मुल द्वारकाधीश, नागेश्वर ( ज्योतिर्लिंग), सोमनाथ (ज्योतिर्लिंग), जूनागढ़,छोटिला ( चामूण्डा माता),छोटा रूणीजा, सारंगपुर ( हनुमानजी), अहमदाबाद (अक्षरधाम मंदिर), वाली नाथ महादेव, अंबाजी एवं माउंट आबू दर्शन करेंगे। इस यात्रा में देवासी समाज रोडला व दूजाना के 40 तीर्थ यात्री बस द्वारा 7 दिवसीय यात्रा शामिल रहेंगे।2
- रामगढ़ में सर्दी का सितम | Weather Update #रामगढ़ क्षेत्र में सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ असर दिखाना शुरू कर दिया है। लगातार तीसरे दिन तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। हालात ऐसे हैं कि मोटरसाइकिलों की सीटों, चार पहिया वाहनों की छतों और शीशों पर बर्फ की मोटी परत जम गई है। सुबह के समय खुले स्थानों पर बर्फ की चादर देखने को मिली। तेज शीतलहर और सर्द हवाओं के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। रात के समय बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सन्नाटा पसरा रहा। लोग अलाव और हीटर का सहारा लेते नजर आए, वहीं दिनभर लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे रहे। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 👉 ऐसी ही ताज़ा स्थानीय खबरों के लिए चैनल को सब्सक्राइब करें और वीडियो को शेयर करें। #Ramgarh #ColdWave #SevereCold #WeatherUpdate WinterNews BreakingNews LocalNews RajasthanWeather FacebookReels YouTubeNews1