Shuru
Apke Nagar Ki App…
अस्पताल बना शोपीस, इलाज के लिए भटकते मरीज! रायसेन जिले के बम्होरी के सरकारी अस्पताल में तीन साल से डॉक्टर की पदस्थापना नहीं है। इलाज न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं और दूर अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। बैठक कर ग्रामीणों ने आंदोलन की रणनीति तय की है। मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा, मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज होगा।
KKREPORTER
अस्पताल बना शोपीस, इलाज के लिए भटकते मरीज! रायसेन जिले के बम्होरी के सरकारी अस्पताल में तीन साल से डॉक्टर की पदस्थापना नहीं है। इलाज न मिलने से ग्रामीण परेशान हैं और दूर अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। बैठक कर ग्रामीणों ने आंदोलन की रणनीति तय की है। मंगलवार को प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा, मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन तेज होगा।
More news from मध्य प्रदेश and nearby areas
- Post by राकेश जैन1
- थाना निशातपुरा थाने से 100 मीटर की दूरी पर अपहरण ऑटो से गाड़ी टकराने के बाद युवक का अपहरण ऑटो चालक ओर उसके दोस्तों ने युवक का अपहरण कर मारपीट कर छोड़ा अड़ीबाज़ि कर युवक से 7 हजार 300 रुपए छुड़ाए पीड़ित पक्ष का आरोप पुलिस ने अभी तक नही की कोई कार्रवाई।1
- भोपाल में मुख्यमंत्री निकाह योजना से 180 मुस्लिम जोड़े विवाह बंधन में बंधे1
- आज भोपाल युवा कांग्रेस द्वारा प्रदेश सचिव मोहित सक्सेना व अंकित दूबे के नेतृत्व में भोपाल में उजागर हुए अवैध स्लॉटर हाउस के मामले में भोपाल महापौर मालती राय की संलिप्तता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर मालती राय के बोर्ड को गोमूत्र एवं गोबर द्वारा पवित्र किया।व महापौर के इस्तीफे की मांग की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता गौरव अवस्थी जी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष निक्की चौबे जी,NSUI जिला उपाध्यक्ष हर्षु एवं समस्त युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।1
- Post by शाहिद खान रिपोर्टर1
- इंदौर में हुए स्वास्थ्य खिलवाड़ से सजग पिपरिया नगरपालिका ने आज शुक्रवार को शाम 4:00 शहर के विभिन्न वार्डो में पहुंच जनहित समस्या हो सुना और उनका शीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया शुक्रवार दोपहर 4 बजे नगर अध्यक्ष को इंदिरा गांधी वार्ड में नाले में जमी गंदगी को लेकर वार्ड वासियों ने अवगत कराया जिस पर संज्ञान लेकर तुरंत जेसीबी पहुंचाई गई और सफाई कराई गई है। आपको बता दें कि पिपरिया नगरपालिका द्वारा किया जा रहा शहर विकास का कार्य मुख्यमंत्री द्वारा भी सराहा गया है नगर अध्यक्ष नीना नवनीत नागपाल ने बताया कि उनका उद्देश्य शहर विकास एवं नगर में स्वच्छता बनाना है ।1
- MP: रायसेन जिले के सिलवानी के बजरंग चौराहे पर किसान जन आंदोलन यात्रा के दौरान किसानों ने अपनी ताकत दिखाई। फसल के उचित दाम, खाद-बीज की कमी और बिजली-पानी की समस्याओं को लेकर मंच से सीधी आवाज़ उठी। नेताओं ने किसानों के हक़ की लड़ाई और तेज़ करने का संकल्प लिया।1
- Post by राकेश जैन1
- Post by शाहिद खान रिपोर्टर1