Shuru
Apke Nagar Ki App…
ग्राम सेवना में भागीरथ महादेव गंगा घाट पर मंदीर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर नीवं पूजन का कार्य अध्यक्ष श्री गोविन्द मीणा, सचिव रामचंद्र जी मीणा, शिवना स्वच्छता अभियान के प्रमुख मनीष जी, मन्दसौर, वनवासी कल्याण परिषद के सह प्रान्त मंत्री पृथ्वीराज जी मीणा, गाँव के प्रमुख सूरजमल मीणा, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पुष्कर लाल पाटीदार, किसान संघ के संम्भाग सह प्रमुख सीता राम डांगी और भी राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता समस्त ग्राम वासी के प्रतिनिधित्व में सम्पन्न हुआ आज कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर कार्य का शुभारंभ इस मंदिर को भव्य रुप प्रदान करेगा। सभी प्रमुख लोगों ने इस मंदीर की पूर्णाहुति तक अपना समय ,श्रम, व धन अर्पण करने का संकल्प लिया। दीपावली की शुभकामनाओं के साथ बैठक का समापन हुआ प्रसाद वितरण किया गया
User3132
ग्राम सेवना में भागीरथ महादेव गंगा घाट पर मंदीर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर नीवं पूजन का कार्य अध्यक्ष श्री गोविन्द मीणा, सचिव रामचंद्र जी मीणा, शिवना स्वच्छता अभियान के प्रमुख मनीष जी, मन्दसौर, वनवासी कल्याण परिषद के सह प्रान्त मंत्री पृथ्वीराज जी मीणा, गाँव के प्रमुख सूरजमल मीणा, विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष पुष्कर लाल पाटीदार, किसान संघ के संम्भाग सह प्रमुख सीता राम डांगी और भी राष्ट्रवादी संगठन के कार्यकर्ता समस्त ग्राम वासी के प्रतिनिधित्व में सम्पन्न हुआ आज कार्तिक शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर कार्य का शुभारंभ इस मंदिर को भव्य रुप प्रदान करेगा। सभी प्रमुख लोगों ने इस मंदीर की पूर्णाहुति तक अपना समय ,श्रम, व धन अर्पण करने का संकल्प लिया। दीपावली की शुभकामनाओं के साथ बैठक का समापन हुआ प्रसाद वितरण किया गया
More news from Chittorgarh and nearby areas
- Post by Lucky sukhwal1
- श्री लक्ष्मी नाथ भगवान शिव शंकर जी वासक राज महाराज गोविन्द सांवरिया सेठ जी आपकी जय हो आप ही आप हो दया करो क्षमा करो कृपा करो रक्षा करो सद बुद्धि देवो हरि ॐ ॐ नमो भगवते वासुयदेवाय1
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। आज अखबार नवीशों से मुखातिब होते हुए फाउंडेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष भुवनेश्वर शर्मा चचूऔर फिर तो फाउंडेशन की महिला प्रदेश अध्यक्ष शशि जी और जिले संभाग की कार्यकारिणी के पदाधिकारी ने अखबारनवीसों को बताया कि 21 दिस को बिप्र फाउंडेशन के तत्वावधान में एक सामूहिक विवाह का महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। जिसमें देश-विदेश प्रदेश शहर के 500 से अधिक युवक युक्ति अपने जीवन की डोर में बधेगी। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे स्पीकर ओमबिरला के ओएसडी राजीव दत्ता जी। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष ओझा साहव करेंगे।1
- #kotalive कल सुबह-सबह कोटा के केशवपुरा चौराहे पर दो बाइक सवार भिड़ गए... इनके झगड़े के बीच एंबुलेंस काफी देर तक फंसी रही...1
- जिले के खिवनी अभ्यारण में पहली बार दिखा सोन कुत्ता, दूसरे चरण के बाघ आकलन के पहले दिन बाघ भी आया नजर देवास, देवास व सीहोर जिले में फैले खिवनी अभ्यारण में पहली बार वन अमले को सोनकुत्ता (एशियन वाइल्ड डॉग) नजर आया है इसके साथ ही एक अन्य स्थान पर कर्मचारियों को बाघ भी दिखा जिसे अधिक दूरी से मोबाइल फोन के कमरे में कैद किया गया है सोनकुत्ता की उपस्थिति को लेकर अभ्यारण प्रबंधन भी उत्साहित है क्योंकि यह विलुप्त हो रही प्रजाति में शामिल है यह दोनों वन्य जीव गुरुवार को उस समय नजर आए जब अभ्यारण की टीम अखिल भारतीय बाघ गणना के दूसरे चरण के पहले दिन गुरुवार को जंगल भमण कर रही थी अभ्यारण प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले तक जहां पर गांव की बसाहट थी वहां बाद में झाड़ियां की सफाई आदि करके घास लगाई गई थी वर्तमान में यहां घास का मैदान है गुरुवार को जब टीम इस क्षेत्र में पहुंची तो दो सोनकुत्ते अलग-अलग नजर आए जिनके जोड़ा होने की संभावना है वहीं अभ्यारण के एक नाले में बाघ भी पानी पीते वह विचरण करते हुए वन अमले को नजर आया है इसे कैमरे में कैद किया गया है खिवनी अभ्यारण कन्नौद के रेंजर भीम सिंह सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे बताया कि अभ्यारण के फोटोग्राफिक रिकॉर्ड में पहले कभी सोनकुत्ता का उल्लेख नहीं है संभव है की यह घने जंगलों में रहे होंगे किसी को नजर नहीं आए या फिर नौरादेही या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से आए हो अभ्यारण की 18 बीट में लगाई है 18 टीमेः खिवनी अभ्यारण में कुल 18 बीट है बाघ गणना के दूसरे चरण के लिए प्रत्येक बीट में एक-एक टीम को लगाया गया है दूसरा चरण एक सप्ताह तक चलना प्रस्तावित है, पहले दिन सोन कुत्ता बाघ के अलावा कई अन्य प्रजातियों के वन्य जीव भी नजर आए हैं लुप्त प्रजाति का कुशल शिकारी कुत्ता झुंड में रहना पसंद, वन अधिकारियों के अनुसार सोन कुत्ता कुशल शिकारी होता है सामान्यतःवह अकेले नहीं रहता पांच से लेकर कई बार 30 से अधिक तक का झुंड रहता है इसे सोन कुत्ता ढोल भारतीय जंगली कुत्ते के साथ ही विसलिंग डाग भी कहा जाता है यह कई बार सिटी जैसी आवाज निकालता है कुछ क्षेत्रों में इसे ढोल भी कहा जाता है इसके प्रति जागरूकता व संरक्षण के लिए हर साल 28 मई को सोन कुत्ता दिवस भी मनाया जाता है,2
- #protest ढाका में 17 दिसंबर को भारतीय दूतावास के बाहर जुलाई ओइक्या नाम को संगठन का विरोध प्रदर्शन...1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ और पब्लिक एप का सुबह का ताजा अपडेट। राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ चैनल हेड रमेश गांधी ने आज सुबह सर्किट हाउस में यूडीएच मंत्री झवर सिंह खर्रा से विशेष भेटवार्ता की।1
- कमलेश मेटाकास्ट खनन परियोजना के विरोध में सर्व समाज का बिगुल, एक माह का अल्टीमेटम-निरस्तीकरण नहीं हुआ तो 28 जनवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन1