Shuru
Apke Nagar Ki App…
राजधानी रायपुर के महादेव घाट में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज़ रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खारून नदी में जा गिरा। यह हाईवा अमलेश्वर की ओर से रायपुर की दिशा में आ रहा था। घटना के दौरान ट्रक ने घाट के पास स्थित एक पान ठेले को भी टक्कर मारी लेकिन गनीमत रही कि ठेले पर बैठे लोग सुरक्षित रहे। मिली जानकारी के अनुसार हाईवा चालक नशे में था और नियंत्रण खो बैठा। ट्रक के सीधे ब्रिज से नदी में गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
ABC NEWS
राजधानी रायपुर के महादेव घाट में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया जब एक तेज़ रफ्तार हाईवा ट्रक अनियंत्रित होकर खारून नदी में जा गिरा। यह हाईवा अमलेश्वर की ओर से रायपुर की दिशा में आ रहा था। घटना के दौरान ट्रक ने घाट के पास स्थित एक पान ठेले को भी टक्कर मारी लेकिन गनीमत रही कि ठेले पर बैठे लोग सुरक्षित रहे। मिली जानकारी के अनुसार हाईवा चालक नशे में था और नियंत्रण खो बैठा। ट्रक के सीधे ब्रिज से नदी में गिरते ही आसपास मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
More news from Raipur and nearby areas
- भिलाई में पहली बार आएंगे Pandit Dhirendra Shastri: Bhilai में सजेगा बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार, आगमन के लिए तारीख तय कार्यक्रम का विवरणः आगमनः 24 दिसंबर 2025. कथा अवधिः 25 दिसंबर से 29 दिसंबर 2025 (5 दिन). स्थानः सिविक सेंटर, जयंती स्टेडियम के पास, भिलाई. आयोजकः सनातन धर्म ध्वजा के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं और स्थानीय सनातन प्रेमी.1
- बिना पानी का कांक्रीट, भ्रष्टाचार की पक्की ईंट पानी नहीं, फिर भी बिल पूरा—घटिया काम जारी सूखा कांक्रीट, कमजोर निर्माण कांक्रीट में पानी गायब, मजबूती लापता नियम तोड़े, जनता ठगी#नहरनालीभ्रष्टाचार #कांक्रीटघोटाला #घटियानिर्माण #जनताकापैसालूटा #भ्रष्टाचारबंदकरो #विकासकेनामपरलूट #जांचकराओ #दोषीपरकार्रवाई1
- film pagalhiro vinayboykmlarambanerjhansiwood1
- बिबी के डर1
- पल्स पोलियो अभियान 2025 का शुभारम्भ, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने बच्चों को पिलाया पोलियो ड्रॉप आज रविवार की शाम 4:00 बजे बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक जी के निज सचिव द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को विधानसभा बिल्हा अंतर्गत राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का आज शुभारंभ हुआ। इसके अंतर्गत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने पल्स पोलियो अभियान 2025 की शुरुवात करते हुए 5 वर्षोंं से कम उम्र के बच्चों को पोलियों ड्रॉप्स पिलाई। इस मौके पर उन्होंने अभिभावकों से यह भी अपील की कि कोई भी बच्चा पोलियो ड्रॉप से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि कि पल्स पोलियो अभियान की सार्थकता तभी है जब कोई भी बच्चा दवा से वंचित न रह जाए। इस अभियान के तहत अनिवार्य रूप से घर-घर जाकर भी बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई जाएगी, जिससे हर बच्चा पोलियो से सुरक्षित होकर ताउम्र स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा है कि पोलियो की दो बूंदें न सिर्फ किसी बच्चे को जीवनभर के लिए सुरक्षित करती हैं, बल्कि यह एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र के निर्माण की नींव भी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के ‘स्वस्थ और सशक्त भारत’ के संकल्प को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ दृढ़तापूर्वक आगे बढ़ रहा है। उन्होंने जनसहभागिता को इस अभियान की सबसे बड़ी शक्ति बताते हुए कहा कि हर घर से सहयोग मिलेगा, तो हमारा प्रदेश निश्चित ही 'पूर्णत: पोलियो मुक्त छत्तीसगढ़ बनेगा।1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- लांजी। रेत का अवैध परिवहन करते हुए एक डंफर को पकड़कर मामले में अपराध दर्ज किया गया है, बता दें कि रात के दौरान अवैध रेत के परिवहन के मामलो को रोकने की कवायद के तहत मामला सामने आया है, जानकारी मुताबिक रविवार 21 दिसंबर को रात्रि करीबन 12.30 बजे के दरम्यानी रेत का अवैध परिवहन कर रहे डंफर को कारंजा में पकड़ा गया, जिसके बाद फरियादी ने उक्ताशय की सूचना पुलिस को दी और आखिरकार उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाया गया जहां मामले मे ंपुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपित को माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार 30 वर्षीय फरियादी ने बताया कि कारंजा चौराहे पर एक डम्फर क्र. एमएच 35/एजे 2041 मिला जिसमे रेत भरी हुई थी जिसके ड्रायवर प्रकाश बघाडे पिता अरूण बघाडे जाति अहिर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम घंसा से रेत के परिवहन संबंधी वैध कागजात (रायल्टी) पूछने पर वह उक्ताशय के दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका, जिसके बाद रेत से भरे उक्त डंफर को पुलिस थाना लांजी लाकर खड़ा कर दिया गया, जहां मामले में पुलिस ने अपराध क्रमांक 326/25 के तहत धारा 303(2) बीएनएस एवं धारा 4/21 खान एवं खनिज (विकास का विनियमन अधिनियम 1957) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, पुलिस ने आरोपित को विधिवत गिरफ्तार किया, जानकारी अनुसार आरोपित को माननीय न्यायालय से जेल भेज दिया गया।1
- film bruslihiro vunaysinghjhnsikmlarambanerjhansiwood1