Shuru
Apke Nagar Ki App…
गोल सिरोही सफाई व्यवस्था नहीं होने से नालिया किचड़ एवं कंटीली झाड़ियों से अटी ग्रामीण परेशान सिरोही मुख्यालय के गोल गांव में इन दिनों नालियों की नहीं हो रही समय पर सफाई नालिया किचड़ से भरी पड़ी नजर आ रही है जिसको नालियों से बदबू आ रही इससे बीमारियों का खतरा बढ़ने की संभावना ग्रामीण हरीश प्रजापत ने बताया कि हमारे घर के पास नालियों की नहीं हो रही हे सफाई इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से निवेदन किया हे कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए
REPORTER RJ24
गोल सिरोही सफाई व्यवस्था नहीं होने से नालिया किचड़ एवं कंटीली झाड़ियों से अटी ग्रामीण परेशान सिरोही मुख्यालय के गोल गांव में इन दिनों नालियों की नहीं हो रही समय पर सफाई नालिया किचड़ से भरी पड़ी नजर आ रही है जिसको नालियों से बदबू आ रही इससे बीमारियों का खतरा बढ़ने की संभावना ग्रामीण हरीश प्रजापत ने बताया कि हमारे घर के पास नालियों की नहीं हो रही हे सफाई इससे काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है प्रशासन से निवेदन किया हे कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए
More news from राजस्थान and nearby areas
- गोल सिरोही गोल गांव में शाम 6 बजे श्री रामदेव जी मंदिर परिसर में आगामी 1 फरवरी को जावाल होने वाले हिंदू सम्मेलन को लेकर बैठक आयोजित #गोलगांव #गोल #न्यूज #खबर #repotersahabrj241
- पनीर खाते हो… तो सावधान हो जाओ । कहीं आपकी प्लेट में ज़हर तो नहीं परोसा जा रहा । सिरोही जिले से आई है एक चौंकाने वाली खबर । खाद्य सुरक्षा विभाग ने 600 किलो सड़ा-गला, बदबूदार पनीर पकड़ा है। ये पनीर गुजरात से सिरोही लाया जा रहा था — बिना लाइसेंस, बिना बिल । यही पनीर सीधे होटलों में सप्लाई होना था । और लोग इसे शौक से खाने वाले थे । जांच में पनीर खट्टा निकला, बदबूदार पाया गया — सेहत के लिए बेहद खतरनाक । प्रशासन ने जेसीबी चलाकर 600 किलो पनीर मौके पर ही नष्ट कर दिया। अब उन होटलों पर भी कार्रवाई तय है। सिरोही में मिलावट पर वार जारी है । आप सतर्क रहिए, आपकी सेहत सबसे जरूरी है ।1
- पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नई ट्रेनों के ठहराव को लेकर आयोजन इस दौरान लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट का साफ़ा व माला पहनाकर स्वागत कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों के ठहराव की शुरुआत की गई। आज से साबरमती–गोरखपुर तथा दिल्ली–बांद्रा गरीब रथ दोनों अप-डाउन ट्रेनों का पिंडवाड़ा रेलवे स्टेशन पर नियमित ठहराव शुरू हुआ इस अवसर पर विधायक समाराम गरासिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष, जन संघर्ष समिति के पदाधिकारी, विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इसको लेकर आमजन ने मिठाई खिलाते हुए एक दूसरे को बधाई दी1
- घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का किया विमोचन। आबूरोड। शिवसेना एवं समाजसेवियो द्वारा डाक बंगले में घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन पोस्टर का विमोचन किया गया। मकर संक्रांति के उपलक्ष में पतंग को डोरी में पक्षी उलझ जाते हैं जिससे घायल हो जाते हैं और कई पक्षी काल का ग्रास भी बना जाते हैं। पक्षियों की सुरक्षा के लिए आबूरोड शिवसेना एवं समाजसेवियों द्वारा घायल पक्षियों की सूचना के हेल्पलाइन नंबर का पोस्टर जारी कीया गया। शहर में कहीं भी पतंग की डोरी से पक्षी घायल हो तो इन नंबर 9610556255, 9982109026 पर सूचना दी जाए जिससे उनका सही समय पर उपचार हो सके। इस अवसर पर शिवसेना जिला प्रमुख रमेश रावल, आबूरोड शहर प्रमुख लालाराम खारवाल, उमेश छंगाणी, डॉक्टर हबीब खान, जगदेव भाई पशु विभाग, बीके जगदीश, बीके कोमल, अग्रवाल समाज के अध्यक्ष नेमिचंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष नरगिस कायमखानी, सागर अग्रवाल, सुमेर सिंह ठेकेदार, जितेंद्र परिहार, दीपेश मरडिया, अमित जोशी, निखिल जोशी, राहुल कुमावत, नरेंद्र अग्रवाल, छोटू भाई अग्रवाल, धर्मेश जैन, गोविंद अग्रवाल, सुरेंद्र कच्छावा, नरेश लोधी, अमर सिंह, सुरेश परिहार मोरथला, सनी जैन, नरेंद्र सिंह भाटी, माधव मारू, विजय परिहार, नवीन सांखला, भवनीश बारोट, दिलीप सोनी, गोविंद कटारिया, राजेश राठौर खडात, सवा भाई, गोपी कीर, कपिल भमभानी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।3
- जालौर शनिवार को राजीव गांधी भवन में कांग्रेस की प्रेस वार्ता आयोजित हुई जिसमें कांग्रेस नेता व पूर्व जन अभाव निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर कांग्रेस जिला संगठन प्रभारी श्रीमती सुमन यादव कांग्रेस जिला अध्यक्ष रमीला मेघवाल कांग्रेस की नेत्री श्रीमती सरोज चौधरी लक्ष्मण सांखला बसंत सुथार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद रहे1
- hari.om3
- देखिए प्रेस वार्ता के दौरान रानीवाड पूर्व प्रधान एवं जालोर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल ने मनरेगा बचाओ अभियान को लेकर क्या कहा..! केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों और कथित रूप से इसे कमजोर करने के विरोध में आज जालोर जिला कांग्रेस कमेटी ने कड़ा रुख अपनाया। जिला कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने केंद्र की नीतियों को "गरीब विरोधी" करार दिया। वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में हुंकार प्रेस वार्ता में जालोर जिला प्रभारी सुमन यादव, जिलाध्यक्ष रमिला मेघवाल और पूर्व राज्यमंत्री पुखराज पाराशर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। नेताओं ने एक सुर में कहा कि मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, जिसे वर्तमान सरकार खत्म करने की साजिश रच रही है।1
- गोल से उड़ जाने वाले रस्ते पर पुलिया निर्माण कार्य चालू लंबे समय से लोगों की थी मांग इस रोड पर आगे स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र,ओर ग्राम पंचायत भवन ओर आबाद क्षेत्र होने से बारिश के समय में आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था #गोल #गोलगांव #न्यूज #गोलपंचायत #repotersahabrj241