Shuru
Apke Nagar Ki App…
@PappuKumar-ky6qb you tube my channel
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- सोनभद्र नगर स्थित सांई मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर श्री साईं सेवा संस्था द्वारा प्रतिवर्ष के भांती इस वर्ष भी श्री सांई पालकी यात्रा नगर में बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। यह पालकी यात्रा सांई मंदिर से प्रारंभ हुआ और शीतला मंदिर चौक से होते हुए महिला थाने से होते हुए पूरब माहौल, उत्तर माहौल होते पुनः साईं मंदिर पहुंचा जहां पर भव्य भजन के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान यात्रा में सांई भक्त डीजे की धुन पर नाचते गाते सांई बाबा के जयकारे लगाते हुए शामिल हुए तो वहीं महिलाएं अपने सर पर कलश लिए हुए शामिल हुई। बताते चलें कि साईं भक्तों द्वारा 2007 में मंदिर की नींव रखी गई और 14 जनवरी 2014 को शिरडी के प्रधान पुजारी अमित देशमुख के कर कमलों से तीन दिवसीय पूजन अर्चन के साथ मंदिर में मूर्ति की स्थापना हुई। सांई मंदिर में स्थापित सांईनाथ के मूर्ति के साथ सिध्दि विनायक गणेशजी, राधाकृष्ण, दक्षिणेश्वर हनुमानजी भी स्थापित हुए थें। वही शंकर परिवार में शंकर जी, माँ पार्वती, कार्तिकेय, गणेश जी व नंदी भगवान, माँ दुर्गा के मंदिर का जिर्णोद्धार हुआ था। श्री साईं सेवा संस्थान द्वारा बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में मंदिर में स्थापित सभी देवी देवताओं को फूलों से सुसज्जित किया गया और उनकी भव्य झांकी सजा कर भक्तों द्वारा दिव्य आरती उतारते हुए पूजा अर्चना किया गया। इसके बाद भोग का प्रसाद चढ़ाया गया। तथा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें सांई सेवा संस्था के पदाधिकारी व सदस्य ठाकुर प्रसाद अग्रहरी, विमल अग्रवाल, राजु सोनी,प्रसन्न जायसवाल,अंकित केजरीवाल, विनोद केशरी,गीता जायसवाल, आनन्द जायसवाल, मुकेश जायसवाल,परमेश जैन, सूरज गुप्ता पूरे पालकी यात्रा तक नजर बनाए रखें। भारी पुलिस सुरक्षा में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कोतवाल माधव सिंह, चौकी इंचार्ज अमित कुमार सिंह, यातायात प्रभारी कृष्ण कुमार शुक्ला, चुर्क चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे। सुप्रसिद्ध भजन गायक सूरज गुप्ता, प्रतीक मिश्रा, राजन अग्रहरि व शालनी जायसवाल, प्रतीक मिश्रा ने श्री साईं नाथ की एक से बढ़कर एक भजनों का गायन किया।3
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1
- सोनभद्र विकास खण्ड चतरा क्षेत्र के शिवल्ला गांव में मकर संक्रांति के उपलक्ष में गरीब असहाय व्यक्तियों को ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया साथ-साथ दंगल कुश्ती मेला का भी आयोजन हुआ1
- जिला सोनभद्र घोरावल शिवद्वार मंदिर पर लगी आग बहुत सी दुकान जलकर हुई राख घोरावल शिवद्वार मंदिर पर लगी आग जिसमे की बहुत से लोगों की दुकान जलकर हुई राख यह हादसा 13,, जनवरी 2026 का हादसा है और जिनका जिनका दुकान जलकर हुई राख उनका मांग है सरकार हम लोग का मुआवजा दे दे1
- सोनभद्र जनपद के सोनभद्र बार एसोसिएशन के चुनाव का आज बुधवार को मतगणना संपन्न हुई। आपको बताते चले कि इस बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार राष्ट्रीय लोक दल ने भी अपना दम खम दिखाया और कोषाध्यक्ष का पद राष्ट्रीय लोक दल के नाम रहा। आपको बताते चले कि राष्ट्रीय लोक दल पूर्वांचल के अंदर बार एसोसिएशन के चुनाव में सोनभद्र की ही कोषाध्यक्ष का पद राष्ट्रीय लोक दल के खाते में रहा।राष्ट्रीय लोक दल के विधिक मंच जिलाध्यक्ष बंशी धर पांडेय इस बार चुनावी मैदान में रहे और अपने विपक्षी प्रदीप कुमार पटेल को 175 मत से हरा कर सोनभद्र बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष बने।राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कार्यालय पर भव्य स्वागत किया गया एवं केक काटकर जीत की खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित जिला कोषाध्यक्ष बंशीधर पांडेय ने बातचीत करने के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि कचहरी के अंदर कोष को लेकर के काफी समस्याएं संगठन को रही है इस कोष की समस्या को जल्द ही दूर किया जाएगा उन्होंने यह भी बताया कि कचहरी के अंदर भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार भी देखने को मिलता है इसके खिलाफ भी इस बार हम लोगों की लड़ाई रहेगी और कचहरी के अंदर से भ्रष्टाचार समाप्त किया जाएगा।1
- Post by The Update Abtak1
- Post by Anushka Anushka1
- Post by @PappuKumar-ky6qb you tube my channel1