*रक्षाबंधन पर्व पर मां संतोषी माता का जन्मदिन पूजन आरती एवं छप्पन भोग लगाकर मनाया* आष्टा नगर के शास्त्री स्कूल दर्जीपुरा स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मां संतोषी मां का जन्मदिन पूजन आरती एवं छप्पन भोग लगाकर मनाया संतोषी माता मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश (मुन्ना) सोनी ने बताया कि मां संतोषी माता का एकमात्र नगर में प्राचीन मंदिर है माता रानी के दरबार में दूर-दूर से भक्तजन अपनी मनोकामना लेकर आते हैं मां संतोषी माता भाव की भूखी है माता रानी के दरबार में जो भी भक्तजन भक्ति भाव के साथ आते हैं मां संतोषी माता सभी की झोली भरती है रक्षाबंधन पर्व मां संतोषी माता के जन्मदिन पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने मां संतोषी माता की पूजन अर्चना आरती कर श्रीफल भेंट किया प्रतिदिन निरंतर मां संतोषी माता की सेवा में भक्तिभाव से आनंदित संतोषी माता मंदिर पुजारन जी ने सभी को माता रानी के नाम की भभूत एवं झड़नी के माध्यम से आशीर्वाद दिया इस अवसर पर दलकिशोर कुशवाहा पटेल, अमरचंद कुशवाह, मना बाबू कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, भागीरथ कुशवाहा, खुशी लालकुशवाहा, राहुल कुशवाह, सुनील परमार , अभिषेक कुशवाहा, पीयूषकुशवाह, अनिल कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे अंत में भव्य रूप से छप्पन भोग महा प्रसादी वितरण कि गई
*रक्षाबंधन पर्व पर मां संतोषी माता का जन्मदिन पूजन आरती एवं छप्पन भोग लगाकर मनाया* आष्टा नगर के शास्त्री स्कूल दर्जीपुरा स्थित प्राचीन संतोषी माता मंदिर में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्षाबंधन पर्व पर बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मां संतोषी मां का जन्मदिन पूजन आरती एवं छप्पन भोग लगाकर मनाया संतोषी माता मंदिर समिति अध्यक्ष राकेश (मुन्ना) सोनी ने बताया कि मां संतोषी माता का एकमात्र नगर में प्राचीन मंदिर है माता रानी के दरबार में दूर-दूर से भक्तजन अपनी मनोकामना लेकर आते हैं मां संतोषी माता भाव की भूखी है माता रानी के दरबार में जो भी भक्तजन भक्ति भाव के साथ आते हैं मां संतोषी माता सभी की झोली भरती है रक्षाबंधन पर्व मां संतोषी माता के जन्मदिन पर कुशवाहा समाज जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाहा पूर्व पार्षद ने मां संतोषी माता की पूजन अर्चना आरती कर श्रीफल भेंट किया प्रतिदिन निरंतर मां संतोषी माता की सेवा में भक्तिभाव से आनंदित संतोषी माता मंदिर पुजारन जी ने सभी को माता रानी के नाम की भभूत एवं झड़नी के माध्यम से आशीर्वाद दिया इस अवसर पर दलकिशोर कुशवाहा पटेल, अमरचंद कुशवाह, मना बाबू कुशवाहा, महेंद्र कुशवाहा, शुभम कुशवाहा, भागीरथ कुशवाहा, खुशी लालकुशवाहा, राहुल कुशवाह, सुनील परमार , अभिषेक कुशवाहा, पीयूषकुशवाह, अनिल कुशवाहा, लोकेश कुशवाहा, सौरभ कुशवाहा, गोलू कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे अंत में भव्य रूप से छप्पन भोग महा प्रसादी वितरण कि गई
- 🙏🙏👆🙏🙏🤦♂️1
- SIR फेस 2 दो दिन बाद जारी होगे नोटिस भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह1
- उर्दू स्कूल में शिक्षकों की कमी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने खोला मोर्चा, शाजापुर। शहर के वार्ड क्रमांक-07 स्थित शासकीय उर्दू माध्यमिक विद्यालय हरायपुरा (बड़ मैदान) में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचे पार्षदों और जनप्रतिनिधियों ने स्कूल की अव्यवस्थाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए तत्काल नियुक्ति की मांग की। एक अतिथि शिक्षक के भरोसे 2 स्कूल, भविष्य अधर में कांग्रेस पार्षदों ने शिकायत में बताया कि हरायपुरा के उर्दू माध्यमिक स्कूल में एक भी उर्दू शिक्षक पदस्थ नहीं है। विडंबना यह है कि इसी परिसर में हिंदी प्राथमिक स्कूल भी संचालित हो रहा है, और इन दोनों स्कूलों की पूरी जिम्मेदारी केवल एक अतिथि शिक्षक के कंधों पर है। पार्षदों ने प्रशासन को याद दिलाया कि इस गंभीर समस्या को लेकर 11 नवंबर 2025 को भी ज्ञापन दिया गया था, लेकिन लंबे समय से मांग करने के बावजूद शिक्षा विभाग ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में शिक्षकों के अभाव में गरीब बच्चों की शिक्षा पूरी तरह प्रभावित हो रही है। जांच और कार्रवाई का मिला भरोसा पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उर्दू शिक्षक और अन्य स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। फिलहाल, अधिकारियों ने प्रशासनिक जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 00000000000000000000001
- *शाजापुर में पालक महासंघ मध्यप्रदेश ने प्रदेश व जिले की शिक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल* मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को जनसुनवाई में सौंपा। कलेक्ट्रेट परिसर में पालक महासंघ द्वारा नारेबाजी की गई और पोस्टर पर जिला प्रशासन को आईना दिखाने वाले स्लोगन दिखाए गए "सरकारी/प्राइवेट स्कूलो में मध्यप्रदेश शासन के नियम फॉलो करें, अंधविश्वास सीखना बंद करें" जिला कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश सिसनोरिया ने बताया कि बलात्कार के दोषी आसाराम के पोस्टर और पंपलेट जिले के 2000 छात्रों को बांटे गए ओर उनसे तुलसी पूजा ओर नाम जप करवाया गया, स्कूल शिक्षा अधिनियम अनुसार किसी भी शैक्षणिक संस्थान स्कूल या कॉलेज में शिक्षा समय धार्मिक शिक्षा नहीं दी जा सकती जिले के जिन स्कूलों में कार्यक्रम किए गए उनकी जांच कर कार्यवाही करे।2
- https://chat.whatsapp.com/BnjynFesISq9jUsJ5RA9ix Aaj hi Jude whatsapp grup se1
- यूपीवीसी विंडोज जो की साउंड प्रूफ रहती है और इसकी 20 साल की वारंटी यह विंडो डस्ट प्रूफ और वॉटरप्रूफ और वेदर प्रूफ रहती है की लाइफ 35 से 40 साल की होती है यदि आप किसी को भी यूपीवीसी विंडो अपने घर पर लगवानी है तो कांटेक्ट करिए 9039441249 तेजाजी नगर इंदौर1
- 🤦♂️🤦♂️👆🤦♂️🤦♂️🙏1
- मध्य प्रदेश में बेटियों और महिलाओं के लापता होने के हज़ारों मामले सामने आ रहे हैं। गुमशुदा बेटियों और उनके परिजनों की व्यथा को व्यक्त करती यह रिपोर्ट मन को झकझोर देने वाली है। मैं चाहता हूँ कि मध्य प्रदेश के ज़िम्मेदार अधिकारी और मंत्री इस रिपोर्ट को देखें और बेटियों को न्याय दिलाने का प्रयास करें।1
- टाइल्स लगाने के बाद मजदूरी नहीं दी गई, गुस्साए मजदूर ने सारी टाइल्स तोड़ दीं 😂 क्या यह सही था? कमेंट करें 👇1