सर्दियों में गौशाला के पशुओं का रख-रखाव उचित रूप से करें जिला गौपालन एवं संवर्धन, पशु क्रूरता निवारण और पशु कल्याण समिति की बैठक सतना । कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति, जिला पशु क्रूरता निवारण समिति और जिला पशु कल्याण समिति की संपन्न संयुक्त बैठक में सर्दियों के मौसम में गौशाला के पशुओं का रख-रखाव उचित स्वरूप में किये जाने के निर्देश दिये गये। गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने और उसकी आय बढाने के संबंध में सुझाव लेकर चर्चा भी की गई। इस मौके पर उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. ए.पी. सिंह, एसडीओ फारेस्ट अभिषेक तिवारी, सहायक संचालक कृषि राम सिंह बागरी, डॉ. गुप्ता, डॉ. महेन्द्र वर्मा, डॉ. अंकित निगम, अशासकीय सदस्य रवि शंकर पाठक, संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। जिला गौपालन एवं संवर्धन समिति की बैठक में बताया गया कि सतना जिले में अशासकीय पंजीकृत गौशालाओं और मुख्यमंत्री गौसेवा योजना में स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित कुल गौशालाओं की संख्या 59 है। जिनमें 15 हजार 35 गौवंशीय पशु रखे गये हैं। जिनकी गिनती और सत्यापन ऐप के माध्यम से किया जाता है। समिति की बैठक में शाम के समय गौशालाओं का रेण्डम चेकिंग कराने 5 ब्लाक में प्रतिमाह कम से कम 5-5 गौशालाओं का रेण्डम आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। गौशालाओं में सर्दी के मौसम में पशुओं को शीत से बचाने के प्रबंध और टीन शेड पर चारा या पराली बिछाने की सलाह दी गई। गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा आय बढाने गौशाला के बाय प्राडक्ट को विक्रय करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर ललितांबा रमपुरवा धाम की गौशाला के रवि शंकर पाठक ने बताया कि उचेहरा की इस गौशाला में लगभग 3 हजार गौवंशीय पशु है। रमपुरवा की गौशाला में निर्मित गौ कास्ठ का उपयोग छात्रावासों में ईधन के रूप में हो रहा है। रमपुरवा गौशाला सहित अन्य गौशालाओं की गोबर खाद और कम्पोस्ट खाद की खपत बगवानी से संबंधित विभागों उद्यानिकी, वन, नगर निगम से टाइअप कराकर खरीद ली जाये तो गौशालाओं की अतिरिक्त आमदनी बढेगी। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में बताया गया कि सूचना प्राप्त होने पर पीडित पशु के बचाव और उपचार के लिए पशु कल्याण समिति की ओर से एम्बुलेंस और चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है। इन कार्यो में होने वाले व्यय को पशु कल्याण समिति से वहन किया जाता है। जिला पशु कल्याण समिति की बैठक में आय-व्यय की जानकारी में बताया कि वर्ष 2023-24 में 30 अगस्त तक समिति के पास 55 लाख 70 हजार 220 रूपये शेष थे। वर्ष 2024-25 में 31 मार्च तक विभिन्न स्त्रोतों से 1 करोड 8 लाख 64 हजार 749 रूपये की आय हुई। इस दौरान 16 लाख 64 हजार 904 रूपये की राशि खर्च की गई। वर्तमान में 9 सितम्बर 2025 तक समिति के खाते में 60 लाख 98 हजार 789 रूपये की राशि शेष रही। जिला पशु कल्याण समिति की बैठक में पशुओं में टैगिंग कार्य के लिए 100 नग टैग मशीन, वाटर व्यूरी फायर, जिला पाली क्लीनिक सतना के लिए डिजिटल रेडियो ग्राफ्स सिस्टम खरीदने, कार्यालय के लिए 5 आलमारी, पशु पालन प्रशिक्षण संस्थान के लिए 50 नग फाइबर कुर्सी खरीदने के कार्य का अनुमोदन दिया गया। इसके अलावा प्रोजेक्टर की आवश्यकता के मद्देनजर इसे भी खरीदने का निर्णय लिया गया।
सर्दियों में गौशाला के पशुओं का रख-रखाव उचित रूप से करें जिला गौपालन एवं संवर्धन, पशु क्रूरता निवारण और पशु कल्याण समिति की बैठक सतना । कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में जिला गौपालन एवं पशुधन संवर्धन समिति, जिला पशु क्रूरता निवारण समिति और जिला पशु कल्याण समिति की संपन्न संयुक्त बैठक में सर्दियों के मौसम में गौशाला के पशुओं का रख-रखाव उचित स्वरूप में किये जाने के निर्देश दिये गये। गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने और उसकी आय बढाने के संबंध में सुझाव लेकर चर्चा भी की गई। इस मौके पर उप संचालक पशुपालन एवं डेयरी डॉ. ए.पी. सिंह, एसडीओ फारेस्ट अभिषेक तिवारी, सहायक संचालक कृषि राम सिंह बागरी, डॉ. गुप्ता, डॉ. महेन्द्र वर्मा, डॉ. अंकित निगम, अशासकीय सदस्य रवि शंकर पाठक, संदीप शर्मा भी उपस्थित रहे। जिला गौपालन एवं संवर्धन समिति की बैठक में बताया गया कि सतना जिले में अशासकीय पंजीकृत गौशालाओं और मुख्यमंत्री गौसेवा योजना में स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित कुल गौशालाओं की संख्या 59 है। जिनमें 15 हजार 35 गौवंशीय पशु रखे गये हैं। जिनकी गिनती और सत्यापन ऐप के माध्यम से किया जाता
है। समिति की बैठक में शाम के समय गौशालाओं का रेण्डम चेकिंग कराने 5 ब्लाक में प्रतिमाह कम से कम 5-5 गौशालाओं का रेण्डम आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये। गौशालाओं में सर्दी के मौसम में पशुओं को शीत से बचाने के प्रबंध और टीन शेड पर चारा या पराली बिछाने की सलाह दी गई। गौशालाओं को स्वावलम्बी बनाने तथा आय बढाने गौशाला के बाय प्राडक्ट को विक्रय करने की सलाह दी गई। इस अवसर पर ललितांबा रमपुरवा धाम की गौशाला के रवि शंकर पाठक ने बताया कि उचेहरा की इस गौशाला में लगभग 3 हजार गौवंशीय पशु है। रमपुरवा की गौशाला में निर्मित गौ कास्ठ का उपयोग छात्रावासों में ईधन के रूप में हो रहा है। रमपुरवा गौशाला सहित अन्य गौशालाओं की गोबर खाद और कम्पोस्ट खाद की खपत बगवानी से संबंधित विभागों उद्यानिकी, वन, नगर निगम से टाइअप कराकर खरीद ली जाये तो गौशालाओं की अतिरिक्त आमदनी बढेगी। पशु क्रूरता निवारण समिति की बैठक में बताया गया कि सूचना प्राप्त होने पर पीडित पशु के बचाव और उपचार के लिए पशु कल्याण समिति
की ओर से एम्बुलेंस और चिकित्सा उपलब्ध कराई जाती है। इन कार्यो में होने वाले व्यय को पशु कल्याण समिति से वहन किया जाता है। जिला पशु कल्याण समिति की बैठक में आय-व्यय की जानकारी में बताया कि वर्ष 2023-24 में 30 अगस्त तक समिति के पास 55 लाख 70 हजार 220 रूपये शेष थे। वर्ष 2024-25 में 31 मार्च तक विभिन्न स्त्रोतों से 1 करोड 8 लाख 64 हजार 749 रूपये की आय हुई। इस दौरान 16 लाख 64 हजार 904 रूपये की राशि खर्च की गई। वर्तमान में 9 सितम्बर 2025 तक समिति के खाते में 60 लाख 98 हजार 789 रूपये की राशि शेष रही। जिला पशु कल्याण समिति की बैठक में पशुओं में टैगिंग कार्य के लिए 100 नग टैग मशीन, वाटर व्यूरी फायर, जिला पाली क्लीनिक सतना के लिए डिजिटल रेडियो ग्राफ्स सिस्टम खरीदने, कार्यालय के लिए 5 आलमारी, पशु पालन प्रशिक्षण संस्थान के लिए 50 नग फाइबर कुर्सी खरीदने के कार्य का अनुमोदन दिया गया। इसके अलावा प्रोजेक्टर की आवश्यकता के मद्देनजर इसे भी खरीदने का निर्णय लिया गया।
- UUser1902Nagod, Satna💣8 hrs ago
- बिरसिंहपुर की जीत—और मैदान की समस्या भी उजागर फाइनल जीत शानदार, पर मैदान की हालत चिंताजनक। वीडियो देखें। #BirSinghpur #LocalNews #SamsadTrophy #GroundIssue1
- गांव खम्हरिया कला ग्राम पंचायत रजरवारा बिकास खंड नागोद जिला सतना सरपंच ॠी रामसिंग बागरी ने गांव से आनेवाले नाली के गंन्दे पानी को एक ट्क मुरुम डलवाकर नाली बंद करवादिया है जिसके कारण पूरा गांव परेशान है1
- *राजेंद्र नगर में बिक रही जगह जगह अवैध शराब, वार्ड वासियों में आक्रोश* सतना वार्ड 27 राजेन्द्र नगर में असामाजिक तत्वो द्वारा कई घरो में अवैध शराब बिक्री कई वर्षों से किया जा रहा हैI जिसे बंद कराये जाने एवं कार्यवाही को लेकर, आज वार्ड वासी समाजसेवियों ने सिटी कोतवाली में की लिखित शिकायत।1
- ग्वालियर का OBC पिछड़ा वर्ग दलित आदिवासियों के हक अधिकार आरक्षण विरोधी आनंद स्वरूप पंडित के पुतला में जूता मार के पुतला जलाया1
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता पत्रकार1
- Post by Sandeep Raj1
- #कमेंट में अपनी राय जरूर भेजें #बुन्देलखण्ड पृथक राज्य की जोरदार मांग प्रगति मानव कल्याण परिषद की प्रथम बैठक में उठा सशक्त स्वर, सागर जिले के मालथौन में गौधाम सिद्ध क्षेत्र से उठी जनता की आवाज1
- Post by Sandeep Raj1