हिंदू महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, 'जय श्री राम' के उद्घोष से गुंजायमान हुआ नगर महिदपुर रोड। स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में बीते दिन हिंदू महासम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में एक विशाल एवं भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यात्रा का शुभारंभ त्रिभुवन नाथ मंदिर से हुआ। यात्रा में सबसे विशेष आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चे रहे। बालिकाएं भारत माता के स्वरूप में सुसज्जित थीं, वहीं बालक देश के विभिन्न वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों की वेशभूषा में नजर आए। इन सजीव झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया। जैसे ही यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी, स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने पलक-पावड़े बिछाकर इसका स्वागत किया। पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई और 'जय श्री राम' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह धर्ममय और उत्साह से सराबोर नजर आया। #MahidpurRoad #HinduMahasammelan #JaiShreeRam #BharatMata #UjjainDiaries #HinduUnity #SanatanDharma #DharmaYatra #DeshBhakti #ViralPost #TrendingIndia #Mahidpur #HinduSanskriti #Hindutva #Unity #GrandCelebration #IndianCulture
हिंदू महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, 'जय श्री राम' के उद्घोष से गुंजायमान हुआ नगर महिदपुर रोड। स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रांगण में बीते दिन हिंदू महासम्मेलन का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर में एक विशाल एवं भव्य यात्रा निकाली गई, जिसमें श्रद्धा और राष्ट्रभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिला। यात्रा का शुभारंभ त्रिभुवन नाथ मंदिर से हुआ। यात्रा में सबसे विशेष आकर्षण नन्हे-मुन्ने बच्चे रहे। बालिकाएं भारत माता के स्वरूप में सुसज्जित थीं, वहीं बालक देश के विभिन्न वीर क्रांतिकारियों और महापुरुषों की वेशभूषा में नजर आए। इन सजीव झांकियों ने हर किसी का मन मोह लिया। जैसे ही यात्रा नगर के मुख्य मार्गों से गुजरी, स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने पलक-पावड़े बिछाकर इसका स्वागत किया। पूरे मार्ग पर पुष्प वर्षा की गई और 'जय श्री राम' के नारों से पूरा शहर गूंज उठा। वातावरण पूरी तरह धर्ममय और उत्साह से सराबोर नजर आया। #MahidpurRoad #HinduMahasammelan #JaiShreeRam #BharatMata #UjjainDiaries #HinduUnity #SanatanDharma #DharmaYatra #DeshBhakti #ViralPost #TrendingIndia #Mahidpur #HinduSanskriti #Hindutva #Unity #GrandCelebration #IndianCulture
- हसनपलिया1
- आज रविवार की शाम को डग रोड पर एसडीएम कार्यालय के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से राम प्रसाद पिता मूलचन्द उम्र 50 की मौत हो गई। जिसको पुराना बस स्टैंड स्थित शासकीय सिविल अस्पताल में लाया गया यहां पर डॉक्टर द्वारा उक्त व्यक्ति के मृत होने की पुष्टि की उसके बाद उसके शव का पोस्टमार्टम किया गया है। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है।1
- गरोठ में जिला स्तरीय ओलंपियाड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गईं। इस परीक्षा के लिए कुल 640 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 422 विद्यार्थी उपस्थित रहे, जबकि 218 विद्यार्थी अनुपस्थित पाए गए। परीक्षाएं शुक्रवार और शनिवार को आयोजित की गईं।1
- शामगढ. अध्यक्ष नगर परिषद् ट्राफी प्रतियोगिता..1
- गरोठ तहसील के फूल खेड़ा गांव की रहने वाली मोहन बाई खेत पर कार्य कर रही थी दो अनजान बाइक सवार आए और मां पानी पिला दो कहकर पानी लेकर आई वृद्धा महिला के कान में पहने सोने के टॉप्स छीनकर भाग निकले जिसके कारण महिला घायल हो गई, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो आरोपियों को पकड़ा।1
- 💖💫💯 याद तेरी जब जब आती है 🤤😭💌1
- रविवार को 4 बजे श्री राम मंदिर धर्मशाला प्रांगण में केशव बस्ती का हिंदू सम्मेलन श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। अध्यक्षता संत पंडित गोकुल प्रसाद जी ने की। कार्यक्रम में मुख्यवक्ता के रूप में किसान संघ के प्रान्त संयोजक रमेश दांगी व मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेविका संघ की संयोजिका नेहा सकलेचा मोजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। सभी ने राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया। आभार हिंदू सम्मेलन के संयोजक राहुल पंडित ने माना।1
- नीमच जिले के मनासा क्षेत्र के बाद अब मंदसौर जिले के गरोठ तहसील के कोटड़ा बुजुर्ग गांव में GBS का नया मामला सामने आया है। 50 वर्षीय व्यक्ति में GBS के लक्षण पाए जाने पर उसे इंदौर के चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी मिलते ही जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।1
- इन्दौर से हुई वायरल विडियो बड़ी महत्वपूर्ण है इसको देखें और बताईं गईं जानकारी का लाभ उठाएं नेशनल हाईवे पर देने वाले टोल प्लाजा की रशीद को एक कागज का टुकड़ा समझ फेंके नहीं1