*ब्लॉक के पीईईओ, यूसीईईओ क्षेत्रों में कार्ययोजना अनुसार 25 नवम्बर से एसएमसी,एसडीएमसी, सदस्यों के प्रशिक्षण हुए प्रारम्भ।* *सीबीईओ ओम प्रकाश गालव ओर सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर नें प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।* छबड़ा:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,जयपुर के दिशानिर्देशासार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक बारां के प्रशासनिक एव वित्तिय स्वीकृति पश्चात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता ओर मार्गदर्शन में ब्लॉक पीईईओ, यूसीईईओ की प्रशिक्षण कार्ययोजना अनुसार 25 नवम्बर से एसएमसी,एसडीएमसी,सदस्यों के प्रशिक्षण हुए प्रारम्भ।सीबीईओ ओम प्रकाश गालव ने सोमवार को पीईईओ कडैया नोहर ओर मंगलवार को पीईईओ मुंडक्या की एसएमसी,एसडीएमसी के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।कडैया नोहर में दक्ष प्रशिक्षक मनोज कुमार नागर,भूपेंद्र कुमार चंदेल प्रशिक्षण दे रहे थे।मुंडक्या में केआरपी पवन कुमार शर्मा ओर गजराज प्रशिक्षण देते मिले।निरीक्षण के समय दोनों केआर्पियों ने बताया कि मोड्यूल अनुसार परिचय सत्र एवं सहजता की गतिविधियां जिनमें सीख अपनाये के तहत सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा,नामांकन,ठहराव एवं उपस्थिति,सामुदायिकता जागरूकता कार्यक्रम,निःशुल्क ओर अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011 पर सदस्यों के साथ चर्चा की गई। सुरक्षा को समझें के तहत अभिभावक शिक्षक वार्तालाप,बाल संरक्षण, जेंडर सुप्रबन्धन को जानें के तहत हमारा अपना विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय,एक श्रेष्ठ एसएमसी के संकेतक,एसएमसी/एसडीएमसी के कर्तव्य एवं भूमिका,विद्यालय विकास योजना निर्माण(SDP) एवं एसएमसी/एसडीएमसी का योगदान,विद्यालय योजना निर्माण में ध्यान रखने योग्य बिंदु,भौतिक विकास हेतु मानक एवं मानदण्ड,शैक्षणिक उपलब्धि,मिड-डे-मील,जन सहयोग पर चर्चा की गयीं।अल्पाहार ओर चाय के बाद मुंडक्या के आरर्पियो ने *समग्र शिक्षा* के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020,समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त अनुदान,वित्तिय नियम एवं लेखा प्रक्रिया,*समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित कार्य जिनमें ज्ञान संकल्प पोर्टल(मुख्य मंत्री विधादान कोष),पूर्व छात्र-छात्रा ओर दानदाता सम्मेलन आयोजन,पीएम श्री योजना,आंगनबाड़ी समन्वय,पूर्व प्राथमिक शिक्षा,शाला जल स्वच्छता एवं शिक्षा कार्यक्रम, स्टेट इनिशिएटिव फ़ॉर क्वालिटी एजुकेशन(SIQE),शाला सम्बलन कार्यक्रम, फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी(FLN),समावेशी शिक्षा,सामुदायिक गतिशीलता, व्यावसायिक शिक्षा,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय योजना,राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल,विद्यालयों को स्टार रेटिंग,जेंडर,आईसीटी योजना,प्राइवेट विद्यालय पोर्टल(PSP for RTE Act),निःशुल्क यूनिफार्म,शाला दर्पण पोर्टल आदि के बारे में जानकारी दी गयीं। संदर्भ व्यक्ति नागर ने मंगलवार को एसएमसी,एसडीएमसी निपानियां ओर बाहरी का निरीक्षण किया बाहरी में प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहे प्रशिक्षण में अखिलेश सेनी ओर राजेश्वरी भार्गव प्रशिक्षण देते मिले।नागर ने प्रशिक्षण ले रहें सदस्यों को सम्बोधित कर सबका आभार जताया और कहा कि यथा संभव आपको प्रशिक्षण से समन्धित सभी जानकारियां अल्प समय मे केआर्पियों द्वारा दी गयी है अब आपकी असली परीक्षा की घड़ी है कि आप विद्यालय के कार्यों में एक सदस्य के रूप में कैसे सहयोगी बनते है।हम सबकों मिलकर विद्यालय के प्रबंधन और विकास में महती भूमिका निभानी है।
*ब्लॉक के पीईईओ, यूसीईईओ क्षेत्रों में कार्ययोजना अनुसार 25 नवम्बर से एसएमसी,एसडीएमसी, सदस्यों के प्रशिक्षण हुए प्रारम्भ।* *सीबीईओ ओम प्रकाश गालव ओर सन्दर्भ व्यक्ति शंकर लाल नागर नें प्रशिक्षण का किया निरीक्षण।* छबड़ा:राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद,जयपुर के दिशानिर्देशासार एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्यवक बारां के प्रशासनिक एव वित्तिय स्वीकृति पश्चात मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा ओम प्रकाश गालव की अध्यक्षता ओर मार्गदर्शन में ब्लॉक पीईईओ, यूसीईईओ की प्रशिक्षण कार्ययोजना अनुसार 25 नवम्बर से एसएमसी,एसडीएमसी,सदस्यों के प्रशिक्षण हुए प्रारम्भ।सीबीईओ ओम प्रकाश गालव ने सोमवार को पीईईओ कडैया नोहर ओर मंगलवार को पीईईओ मुंडक्या की एसएमसी,एसडीएमसी के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।कडैया नोहर में दक्ष प्रशिक्षक मनोज
कुमार नागर,भूपेंद्र कुमार चंदेल प्रशिक्षण दे रहे थे।मुंडक्या में केआरपी पवन कुमार शर्मा ओर गजराज प्रशिक्षण देते मिले।निरीक्षण के समय दोनों केआर्पियों ने बताया कि मोड्यूल अनुसार परिचय सत्र एवं सहजता की गतिविधियां जिनमें सीख अपनाये के तहत सामुदायिक गतिशीलता की अवधारणा,नामांकन,ठहराव एवं उपस्थिति,सामुदायिकता जागरूकता कार्यक्रम,निःशुल्क ओर अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 एवं राज्य नियम 2011 पर सदस्यों के साथ चर्चा की गई। सुरक्षा को समझें के तहत अभिभावक शिक्षक वार्तालाप,बाल संरक्षण, जेंडर सुप्रबन्धन को जानें के तहत हमारा अपना विद्यालय, स्वच्छ विद्यालय,एक श्रेष्ठ एसएमसी के संकेतक,एसएमसी/एसडीएमसी के कर्तव्य एवं भूमिका,विद्यालय विकास योजना निर्माण(SDP) एवं एसएमसी/एसडीएमसी का योगदान,विद्यालय योजना निर्माण में ध्यान
रखने योग्य बिंदु,भौतिक विकास हेतु मानक एवं मानदण्ड,शैक्षणिक उपलब्धि,मिड-डे-मील,जन सहयोग पर चर्चा की गयीं।अल्पाहार ओर चाय के बाद मुंडक्या के आरर्पियो ने *समग्र शिक्षा* के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020,समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्राप्त अनुदान,वित्तिय नियम एवं लेखा प्रक्रिया,*समग्र शिक्षा के अंतर्गत संचालित कार्य जिनमें ज्ञान संकल्प पोर्टल(मुख्य मंत्री विधादान कोष),पूर्व छात्र-छात्रा ओर दानदाता सम्मेलन आयोजन,पीएम श्री योजना,आंगनबाड़ी समन्वय,पूर्व प्राथमिक शिक्षा,शाला जल स्वच्छता एवं शिक्षा कार्यक्रम, स्टेट इनिशिएटिव फ़ॉर क्वालिटी एजुकेशन(SIQE),शाला सम्बलन कार्यक्रम, फाउंडेशन लिटरेसी एवं न्यूमरेसी(FLN),समावेशी शिक्षा,सामुदायिक गतिशीलता, व्यावसायिक शिक्षा,स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय योजना,राजीव गांधी करियर गाइडेंस पोर्टल,विद्यालयों को स्टार रेटिंग,जेंडर,आईसीटी योजना,प्राइवेट विद्यालय पोर्टल(PSP for RTE Act),निःशुल्क यूनिफार्म,शाला दर्पण पोर्टल आदि के
बारे में जानकारी दी गयीं। संदर्भ व्यक्ति नागर ने मंगलवार को एसएमसी,एसडीएमसी निपानियां ओर बाहरी का निरीक्षण किया बाहरी में प्रधानाचार्य गोविंन्द लाल शर्मा के नेतृत्व में चल रहे प्रशिक्षण में अखिलेश सेनी ओर राजेश्वरी भार्गव प्रशिक्षण देते मिले।नागर ने प्रशिक्षण ले रहें सदस्यों को सम्बोधित कर सबका आभार जताया और कहा कि यथा संभव आपको प्रशिक्षण से समन्धित सभी जानकारियां अल्प समय मे केआर्पियों द्वारा दी गयी है अब आपकी असली परीक्षा की घड़ी है कि आप विद्यालय के कार्यों में एक सदस्य के रूप में कैसे सहयोगी बनते है।हम सबकों मिलकर विद्यालय के प्रबंधन और विकास में महती भूमिका निभानी है।
- #गुना कुंभराज में आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मान समारोह1
- जिला गुना तहसील कुंभराज आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के शैक्षणिक गुणवत्ता एवं शिक्षक सम्मान समारोह1
- उपमहानिरीक्षक द्वारा एनएफएल व गेल विजयपुर की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का किया निरीक्षण और सुरक्षा ऑडिट – एनएफएल व गेल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ का वार्षिक निरीक्षण व सुरक्षा ऑडिट दयाशंकर,उपमहानिरीक्षक,मध्य क्षेत्र मुख्यालय भिलाई द्वारा किया गया। सर्वप्रथम इकाई प्रभारी एनएफएल स्वप्निल उबाले,उप कमांडेंट एवं इकाई प्रभारी गैल अशोक सिंह,उप कमांडेंट द्वारा दयाशंकर,उप महानिरीक्षक का स्वागत किया गया।उल्लेखनीय है कि वार्षिक निरीक्षण व सुरक्षा ऑडिट पूरे वर्ष में एक बार उप महानिरीक्षक द्वारा किया जाता है, जिसमें दोनों संयंत्र में सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन बारीकी से किया जाता है और दोनों संयंत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक अच्छा बनाने के बारे में महोदय द्वारा सुझाव दिए जाते हैं। वार्षिक निरीक्षण व सुरक्षा ऑडिट के दौरान उपमहानिरीक्षक द्वारा एनएफएल के कार्यकारी निदेशक विजय बांगड़ व गेल के कार्यकारी निदेशक प्रवीण कुमार से मुलाकात की,इन मुलाकात के दौरान दोनों संयंत्र की सुरक्षा को और अधिक पुख्ता बनाने के लिए बातचीत की गई इसके बाद उप महानिरीक्षक द्वारा दोनों इकाई में जवानों की मेस एवं क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया गया। साथ ही जवानों की शारीरिक क्षमता और हथियार परीक्षण की दक्षता का भी निरीक्षण किया गया एवम दोनों प्लांट में सभी ड्यूटी पोस्ट का भी विजिट किया गया। सैनिक सम्मेलन के माध्यम से एनएफएल व गेल के जवानों की समस्याओं को भी ध्यान पूर्वक सुनकर उनका तुरंत निराकरण भी किया। इस दो दिन से चल रहे वार्षिक सुरक्षा ऑडिट के दौरान विजय सोनवाने सहायक कमांडेंट,मोहिनी घनश्याम बिसावा,सहायक कमांडेंट के मार्गदर्शन में निरीक्षक गुलाब सिंह,निरीक्षक बिमलेश ठाकुर,निरीक्षक कपिल देव,निरीक्षक बी अदक,उप निरीक्षक दीपेंद्र सिंह भदोरिया एवं सीआईएसएफ के अन्य बल सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। निवेदक - दीपेंद्र सिंह भदौरिया विजिलेंस प्रभारी एनएफएल विजयपुर2
- Post by Dhankishor Kamde1
- Post by Rajkumar Parte1
- 🥺🌸☹️1
- मंगलवार की राम-राम जी 🌹 #tekrisarkar😘 #jayshriram😘 #tekrisarkarkihaigunanagri #tekridhamguna🙏🙏 #jayTekrisarkar1 #hanumanji🙏 #video #viral #hashtag #bhakti #bhajan #Guna #Dj_jeetu_ji #edition_mp8 jay_tekri_sarkar_1 #hanumanlover❤️🤗_ mr_jeetu_ji #love_Tekrisarkar❤️ #𝙅𝙖𝙮_𝙏𝙚𝙠𝙧𝙞_𝙎𝙖𝙧𝙠𝙖𝙧 🙏🏼 #𝙂𝙪𝙣𝘼 #𝘿𝙅_𝙅êê𝙏𝙪_𝙅𝙞 #𝙀𝙙𝙩 #𝙍𝙖𝙜𝙝ø𝙜𝙖𝙧𝙝 𝙈𝙮 𝙒𝙝𝙖𝙩𝙨𝘼𝙥𝙥 𝙉ø 84357756071
- गुना कुंभराज तहसील के ग्राम मृगवास मैं स्थित भूमि को लेकर चौंकाने वाला मामला सामने आया है1
- #राजस्थान🎤 झालावाड,मनोहर थाना-सरेडी गांव में नेवज नदी क्षेत्र में पैंथर का मूवमेंट1