Shuru
Apke Nagar Ki App…
Congress
Ramswaroop Meena
Congress
More news from Sawai Madhopur and nearby areas
- सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्याम परिवार सेवा समिति द्वारा गौशाला में गायों को किया को पूजन आई जानते हैं नगर परिषद सभापति शिवरतन अग्रवाल का विषय में क्या कहना है1
- बैंक से संबंधित चार-पांच बातें आम नागरिक के लिए उनका अधिकार जागरूक संदेश जीरो बैलेंस रिकवरी लोन मृत्यु क्लेम आदि1
- ac pcb repairing course in jaipur Rajasthan call 9982055449 #hkirjaipur @hkitjaipur #mobilecourse1
- 🚨 राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन की आवाज़ – लेकिन सुनवाई शून्य! 🚨 आज राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन के सैकड़ों ड्राइवर और मालिक राजस्थान सरकार की नीतियों से परेशान हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि अब तक उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। 👉 इस गंभीर मुद्दे पर ऑल राजस्थान टूरिस्ट अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह महरौली जी ने स्पष्ट शब्दों में जानकारी दी है और सरकार से ड्राइवरों के हित में ठोस निर्णय लेने की मांग की है। ❓ सवाल यह है कि क्या मेहनतकश टूरिस्ट ड्राइवरों की आवाज़ यूँ ही अनसुनी रहेगी? ✊ अब ज़रूरत है एकजुट होने की 📢 अपनी बात सरकार तक पहुँचाने की 📌 वीडियो देखें, सच्चाई जानें और ड्राइवर भाइयों की आवाज़ को आगे बढ़ाएं। #राजस्थानटूरिस्टकार #DriverKiAwaaz #DilipSinghMehrauli #TouristDriverProblem #JustJaipurLive #RajathanGovernment1
- #सामूहिक धर्मशाला क़ो तोड़कर अवैध निर्माण का मामला1
- पर्यावरण संरक्षण क्विज व स्वच्छता गतिविधियों का हुआ आयोजन शाहाबाद। राजस्थान सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में कार्यालयों और विद्यालयों में विभिन्न गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी क्रम में शाहाबाद ब्लॉक के पीएमश्री राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछियाथाना में विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई। प्रधानाध्यापक विपिन कुमार जैन ने बताया कि सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विद्यालय में बालक बालिकाओं की अलग-अलग टोली बनाकर शिक्षकों के निर्देशन में साफ सफाई की गई जिसमें प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया गया। संस्थाप्रधान जैन ने बताया कि कार्यक्रमों की इस श्रृंखला में अंतिम कालांश में पर्यावरण संरक्षण पर कंप्यूटर अनुदेशक हेमंत वर्मा के सहयोग से प्रश्नावली क्विज करवाई गई । प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 23 दिसंबर को एसएमसी द्वारा सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा गतिविधियों में सभी शिक्षक मौजूद रहे सामूहिक राष्ट्रगान के साथ आज की गतिविधियां पूर्ण हुईं।।4
- गंगापुर सिटी आस्था के साथ सेवा, सेवा के साथ संकल्प सभापति शिवरतन अग्रवाल आज उघाड़मल बालाजी मंदिर के समीप स्थित भोमिया बाबा के पावन स्थान पर परमपूज्य गुरुदेव 1008 श्री रघुनंदन दास महाराज जी की मूर्ति स्थापना एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम में सभापति शिवरतन अग्रवाल शामिल हुए। इस पावन अवसर पर धार्मिक एवं सामाजिक सेवा के संकल्प के तहत सभापति अग्रवाल द्वारा मूर्ति स्थापना एवं भंडारा आयोजन हेतु ₹2,51,000/- (दो लाख इक्यावन हजार रुपये) की सहयोग राशि समर्पित की गई। इस अवसर पर सभापति ने बताया कि धर्म की जड़ सदा हरि होती हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम बुराई को छोड़कर अच्छाई अपनाए स्वयं को सभ्य बनाए। आगे बढ़ते हुए उन्होंने कहा कि यह योगदान केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति, आस्था और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। आयोजनकर्ता एवं आसपास के ग्रामों की सरदारी द्वारा दिए गए सम्मान, स्नेह एवं विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को जोड़ने, संस्कारों को जीवित रखने और सामूहिक एकता को मजबूत करने का कार्य करते हैं। भोमिया बाबा एवं गुरुदेव महाराज जी की कृपा से क्षेत्र में सुख, शांति और समृद्धि का संचार हो — यही प्रार्थना है।1
- SIR 2026 voter नायन ग्राम पंचायत मे वोट कुल 3282 200 वोट और बढ़ सकते हैं 13 सरपंच उम्मीदवार जीतने के लिए 300 वोटो से विजय मिशन 20261
- mobile repairing course in jaipur Rajasthan contact 99820554491