Shuru
Apke Nagar Ki App…
पीलीभीत__खाकी_फिर_शर्मसार,_मारपीट_के_बाद_समझौते_के_नाम_पर_रिश्वत_लेते_दरोगा_का_वीडियो_वायरल
अमित दीक्षित
पीलीभीत__खाकी_फिर_शर्मसार,_मारपीट_के_बाद_समझौते_के_नाम_पर_रिश्वत_लेते_दरोगा_का_वीडियो_वायरल
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- रिपोर्ट: अमित दीक्षित जिला ब्यूरो चीफ (पीलीभीत) पीलीभीत: खाकी फिर शर्मसार, मारपीट के बाद समझौते के नाम पर रिश्वत लेते दरोगा का वीडियो वायरल पीलीभीत। जनपद के कोतवाली दियोरिया कलां क्षेत्र में कानून के रखवाले ही अब कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। ग्राम मुड़िया भगबंतपुर में प्रधान पति और दरोगा के बीच हुई तीखी नोकझोंक और मारपीट के हाई-प्रोफाइल मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। इस पूरे प्रकरण में दरोगा जी का रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। क्या है पूरा मामला? बीते दिनों ग्राम मुड़िया भगबंतपुर में किसी विवाद को लेकर प्रधान पति और संबंधित क्षेत्र के दरोगा के बीच जमकर कहासुनी हुई थी। देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई। इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल था और पुलिस कार्रवाई की तैयारी में थी। समझौते के नाम पर 'डील' ताजा अपडेट के अनुसार, इस विवाद को रफा-दफा करने और मामला शांत कराने के लिए "खाकी" ने चांदी के जूतों का सहारा लिया। वायरल वीडियो में दरोगा जी कथित तौर पर समझौते के नाम पर रिश्वत की रकम वसूलते हुए साफ नजर आ रहे हैं। मुख्य बिंदु: स्थान: ग्राम मुड़िया भगबंतपुर, कोतवाली दियोरिया कलां। घटना: प्रधान पति और दरोगा के बीच पहले मारपीट, फिर रिश्वतखोरी। साक्ष्य: रिश्वत लेते हुए दरोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित। पुलिस महकमे में मची खलबली वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है। एक तरफ जहां पुलिस कर्मियों पर अनुशासन बनाए रखने की जिम्मेदारी होती है, वहीं इस तरह के वीडियो सामने आने से विभाग की छवि धूमिल हो रही है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर काफी आक्रोश है। जांच की सुगबुगाहट सूत्रों की मानें तो इस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच शुरू की जा सकती है। अब देखना यह होगा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने वाली सरकार और प्रशासन इस 'रिश्वतखोर' दरोगा पर क्या कार्रवाई करता है।1
- पीलीभीत/बीसलपुर। राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने राजूपुर कुंडरी गौशाला का औचक निरीक्षण किया, जहां चौंकाने वाली स्थिति सामने आई। गौशाला में कई गायों की आंखें फूटी हुई मिलीं, जबकि आसपास के खेतों में गायों के अवशेष बिखरे पड़े थे और मृत गायों को कुत्ते खा रहे थे। इस गंभीर स्थिति की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। कार्यकर्ताओं ने गौशाला केयरटेकर बनवारी लाल और ग्राम प्रधान पति शमसुल हसन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने ग्राम पंचायत अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी के निलंबन की भी मांग की। शिकायतकर्ताओं में हिमांशु मिश्रा, गौरव मिश्रा, आदित्य मिश्रा, नितिन शर्मा, मुकुल कश्यप, आशीष और अजय राजपूत शामिल हैं। सूचना मिलने पर एसडीएम और कोतवाल ने गौशाला का मौके पर जायजा लिया। उन्होंने कमियों को दूर करने के सख्त निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि केयरटेकर बनवारी लाल और ग्राम प्रधान पति शमसुल हसन के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी और पशु चिकित्सा अधिकारी के निलंबन के लिए उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। राष्ट्रीय योगी सेना ने इस घटना को गौमाता के प्रति अमानवीयता बताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। यह घटना स्थानीय गौशाला प्रबंधन की घोर लापरवाही को उजागर करती है।6
- राजूपुर गौशाला में CVO व BDO का निरीक्षणः बीमार गोवंश का उपचार जारी, प्रधान मौके पर नहीं मिले चुरा सकतपुर क्षेत्र के राजूपुर कुणडरी गौशाला का मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (CVO) प्रवीण त्यागी ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी (BDO) सर्वेश भारती भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान, CVO त्यागी ने कर्मचारियों को गायों का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई गाय घायल अवस्था में आती है, तो उसे रजिस्टर में पंजीकृत किया जाए और तुरंत उपचार किया जाए। इससे यह पता चल सकेगा कि गाय दुर्घटनाग्रस्त हुई है या किसी अन्य कारण से घायल हुई है। उन्होंने हरा चारा खिलाने और बीमार पशुओं के उचित उपचार के भी निर्देश दिए। CVO ने कर्मचारियों से ग्राम प्रधान कीअनुपस्थिति पाई गई निरीक्षण में कोई भी गोवंश मृत नहीं पाया गया। हालांकि, चार गोवंश बीमार मिले, जिनका उपचार जारी है। पुलिस द्वारा लाए गए दो दुर्घटनाग्रस्त पशुओं का भी इलाज चल रहा है, जिनमें से एक का पैर कटा हुआ है। कमजोर गोवंश को विशेष चारा और गुड़ खिलाने के निर्देश दिए गए, ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके। खंड विकास अधिकारी सर्वेश भारती ने बताया कि गौशाला में साफ-सफाई की व्यवस्था उचित पाई गई। सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक मिलीं4
- Post by अशोक सरकार1
- सोलर चक्की के बारे में पूरी जानकारी देखिए आपके अपने न्यूज़ चैनल पर1
- बरेली। भोजीपुरा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम घुर समसपुर में पूजा स्थल पहुंचने से पहले कचरे के दर्शन हो जाते हैं। बुधवार को पूजा स्थल भव्य सेन महाराज पर रामायण पाठ होने से पहले लोगों ने कीचड़ का सामना किया जिससे लोगों में आक्रोश हुआ स्थानीय लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि हमेशा ही भव्य सेन महाराज के रास्ते पर अधिकतर गंदे नाली का पानी बहता रहता है जिससे पूजा करने जाने वाले भक्तों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। पूजा स्थल पर जाते समय शुद्धता की जगह अशुद्धता हो जाती है। एक ओर पूजा स्थल के चारों ओर गंदगी पसरी हुई है। जिससे दुर्गंध आती है। स्थानीय लोगों में विशन लाल कोहली, परसोत्तम मौर्य, प्रेमपाल मौर्य, ओमकार यादि लोगों ने बताया ग्राम घुर समसपुर में पूजा स्थल की तरफ न तो कभी सफाई होती है ना ही शीशी रोड का निर्माण कार्य हुआ है।1
- Post by Puranpur1
- उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक शाखा भुता कुआं टांडा का शाखा प्रतिनिधि का चुनाव निर्विरोध संपन्न भुता /ब्लॉक कुआं टांडा भुता के प्रांगण में निर्वाचन अधिकारी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया है ब्लॉक कुंआ टांडा के प्रांगण निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उप निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार राघव के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक के शाखा प्रतिनिधि का चुनाव प्रक्रिया 10:00 बजे शुरू हुई भाजपा की ओर से प्रदीप सिंह राठौर ने अपना नामांकन कराया1
- बरेली पुलिस ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक और सख्त कदम उठाया है। थाना सीबीगंज पुलिस द्वारा प्राप्त आदेश के क्रम में शातिर अपराधी के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की गई है। थाना सीबीगंज पुलिस ने आज माननीय अपर जिलाधिकारी नगर मंडल, बरेली के आदेश के अनुपालन में उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत अभियुक्त विकास रस्तोगी को 6 माह के लिए जिला बदर किया है।1