Shuru
Apke Nagar Ki App…
#जिला #चिकित्सालय कटनी का कारनामा मरीजों को नहीं मिल रहा सही उचित इलाज
Shivcharan Yadav
#जिला #चिकित्सालय कटनी का कारनामा मरीजों को नहीं मिल रहा सही उचित इलाज
- Shankar singhMurwara Or Katni, Madhya Pradeshasptal band keyya jay shab fokt ka pesh pa rhy h sunny walla koi nhi h mohan shrker shy guher lgyon 4 August
- संतोष कुमार लखेरा पहाड़ी निवारKatni Nagar, Madhya Pradeshसंदीप जयसवाल वहीं पर बैठा है क्या उसको दिखाई नहीं देता अगले चुनाव में बीजेपी खत्म करोon 3 August
More news from Katni and nearby areas
- Post by User50841
- Post by User42881
- जंगल में बसे आदिवासियों को क्यों हटाया जा रहा वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप1
- राहवीर योजना में युवाओं व आम नागरिकों से आगे आकर सहयोग करना न केवल मानवता की सेवा है, बल्कि समाज में गरिमा और सम्मान का विषय भी है-कलेक्टर श्री कोचर कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने राहवीर योजना की जानकारी देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाने वाले नागरिकों को शासन द्वारा सम्मानित किया जाता है। योजना के अंतर्गत पात्र राहवीर को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।1
- *बड़ी खबर थाना नोहटा के अभाना के सेमरा मढ़िया में रात्रि में एक युवक की हत्या* *बीती रात गांव में युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमे मौके पर युवक की मौत खबर मिलते दमोह पुलिस अधीक्षक सहित पुलिसमौके पर मौजूद*1
- 🔴 जबलपुर में प्रेम विवाद में हत्या दूसरे युवक से बातचीत पर नाराज प्रेमी ने युवती के दोस्त को उतारा मौत के घाट 📍 जबलपुर | आधारताल थाना क्षेत्र जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र स्थित पन्नी मोहल्ले में प्रेम विवाद के चलते एक युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। यहाँ प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। --- 🧾 क्या है पूरा मामला? जानकारी के अनुसार, पन्नी मोहल्ला निवासी एक युवती और राहुल झारिया के बीच प्रेम संबंध थे। करीब चार महीने पहले राहुल झारिया एक आपराधिक मामले में जेल चला गया था। इसी दौरान युवती की मझौली निवासी हरिलाल यादव से सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती हो गई। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और हरिलाल का युवती के मोहल्ले में आना-जाना भी था। --- ⚠️ जेल से छूटते ही रची साजिश करीब एक सप्ताह पहले राहुल झारिया जमानत पर जेल से बाहर आया। उसने युवती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन युवती ने बातचीत से इनकार कर दिया। इसके बाद राहुल को पता चला कि युवती हरिलाल यादव से बात कर रही है। इस बात से नाराज होकर राहुल झारिया ने अपने दोस्तों अमर गोटिंया, अरविंद रैकवार, राहुल दुबे और अभिषेक दुबे के साथ मिलकर हत्या की साजिश रच डाली। --- 🗡️ घात लगाकर किया हमला सोमवार की शाम राहुल झारिया ने हरिलाल यादव को फोन कर आधारताल थाना क्षेत्र के पन्नी मोहल्ले में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही हरिलाल बाइक से मौके पर पहुँचा, पहले से घात लगाए बैठे आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल हरिलाल को लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए। --- 🚑 अस्पताल में तोड़ा दम आसपास के लोगों ने सड़क पर पड़े हरिलाल को देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस की मदद से उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। सोमवार को ही शव का अंतिम संस्कार किया गया। --- 👮♂️ पुलिस कार्रवाई आधारताल थाना पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया है। देर रात पुलिस ने एक आरोपी राहुल दुबे को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य आरोपी राहुल झारिया समेत अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। --- ❓ उठते सवाल क्या प्रेम विवाद अब हत्या तक पहुँच चुका है? क्या सोशल मीडिया से शुरू हुई दोस्ती जानलेवा बनती जा रही है? क्या जेल से छूटने के बाद आरोपियों की निगरानी जरूरी नहीं? --- 📰 Sach Tak Patrika News 🎤 संवाददाता: दीपक विश्वकर्मा, जबलपुर 🗣️ “हमारी सबसे बड़ी ताकत — सच ही हमारी ताकत है।”1
- कटनी। नगरी सीमा में बड़े पैमाने में हो रहा अवैध प्लाटिंग1
- यह बिल्कुल सहन करने योग्य नहीं है, दोषियों पर सख्त कार्यवाही होगी – कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर = रनेह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूता को प्रवेश से रोके जाने की गंभीर घटना पर कलेक्टर श्री कोचर ने तत्काल संज्ञान लिया। = सूचना मिलते ही एम्बुलेंस व चिकित्सा टीम भेजकर महिला को भर्ती कराया गया। = वर्तमान में माँ और बच्चा दोनों पूर्णतः स्वस्थ हैं। = घटना में लापरवाही बरतने वाले चौकीदार, संबंधित स्वास्थ्यकर्मी एवं डॉक्टरों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। = दोषियों के वेतन रोकने, सेवा समाप्ति एवं डॉक्टर का बॉन्ड पीरियड बढ़ाने जैसी सख्त कार्यवाही की जाएगी।1
- घर के बाहर आग सेक रहे युवक की निर्मम हत्या जिले के नोहटा थाना क्षेत्र के सेमरा मडिया गांव का मामला1