टकरावदा में 15 अक्टूबर को आयोजित होगा विराट कवि सम्मेलन धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटु शास्त्री ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर किया अवलोकन राजपूत धर्मशाला टकरावदा में स्व.शकुबाई-स्व.चैनसिंह चावड़ा टकरावदा के प्रथम पुण्यतिथि पर विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 15 अक्टूबर बुधवार को आयोजित किया जा रहा है। इसमें करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर, धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटु शास्त्री सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण शिरकत करेंगे। अध्यक्षता मनोहरसिंह चावड़ा टकरावदा करेगे। सम्मान समारोह के आयोजन में नारीशक्ति, धर्मशाला भूमिदानदाताओ, प्रतिभाओं, समाजसेवीयो, पत्रकारो, पर्यावरण प्रेमीयो व शिक्षा जगत में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षको व श्री बाल हनुमान गौसेवा समिति टकरावदा, कण्व-वन सेवा संस्थान कानवन को अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन में हास्य रस कवि राकेश शर्मा बदनावर,धिरज शर्मा नालछा, श्रंगार रस कवियत्री नम्रता नमिता भोपाल, वीर रस कवि दर्शन लोहार रतलाम, हास्य रस कवि गोपाल कावलिया बदनावर, पंकज दुप्पल राजगढ़ काव्य पाठ कर श्रोताओं को देर रात तक राष्ट्र व देश के प्रति समर्पित कविताओ से जोड़ेंगे। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। बड़ी संख्या में क्षेत्र भर के श्रोता व करणी सेना परिवार मध्यप्रदेश के करणी सैनिक उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के महेंद्रसिंह चावड़ा टकरावदा ने बताया कि आयोजन को लेकर गांव-गांव प्रचार प्रसार कर श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। *सोमवार को आयोजन से पूर्व धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटू शास्त्री ने आयोजन स्थल का अवलोकन किया* धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटु शास्त्री ने आयोजन स्थल का अवलोकन किया। इस अवसर पर तहसील पत्रकार संघ बदनावर अध्यक्ष गोवर्धनसिंहजी डोडिया,धार जिला पत्रकार संघ सचिव नितिन सांखला,अनवर मंसूरी आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।
टकरावदा में 15 अक्टूबर को आयोजित होगा विराट कवि सम्मेलन धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटु शास्त्री ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर किया अवलोकन राजपूत धर्मशाला टकरावदा में स्व.शकुबाई-स्व.चैनसिंह चावड़ा टकरावदा के प्रथम पुण्यतिथि पर विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन 15 अक्टूबर बुधवार को आयोजित किया जा रहा है। इसमें करणी सेना परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीवन सिंह शेरपुर, धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटु शास्त्री सहित कई जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण शिरकत करेंगे। अध्यक्षता मनोहरसिंह चावड़ा टकरावदा करेगे। सम्मान समारोह के आयोजन में नारीशक्ति, धर्मशाला भूमिदानदाताओ, प्रतिभाओं, समाजसेवीयो, पत्रकारो, पर्यावरण
प्रेमीयो व शिक्षा जगत में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षको व श्री बाल हनुमान गौसेवा समिति टकरावदा, कण्व-वन सेवा संस्थान कानवन को अभिनन्दन पत्र भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। कवि सम्मेलन में हास्य रस कवि राकेश शर्मा बदनावर,धिरज शर्मा नालछा, श्रंगार रस कवियत्री नम्रता नमिता भोपाल, वीर रस कवि दर्शन लोहार रतलाम, हास्य रस कवि गोपाल कावलिया बदनावर, पंकज दुप्पल राजगढ़ काव्य पाठ कर श्रोताओं को देर रात तक राष्ट्र व देश के प्रति समर्पित कविताओ से जोड़ेंगे। आयोजन को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है। बड़ी संख्या में क्षेत्र भर के श्रोता
व करणी सेना परिवार मध्यप्रदेश के करणी सैनिक उपस्थित रहेंगे। आयोजन समिति के महेंद्रसिंह चावड़ा टकरावदा ने बताया कि आयोजन को लेकर गांव-गांव प्रचार प्रसार कर श्रोताओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया गया है। *सोमवार को आयोजन से पूर्व धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटू शास्त्री ने आयोजन स्थल का अवलोकन किया* धार जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष पं.छोटु शास्त्री ने आयोजन स्थल का अवलोकन किया। इस अवसर पर तहसील पत्रकार संघ बदनावर अध्यक्ष गोवर्धनसिंहजी डोडिया,धार जिला पत्रकार संघ सचिव नितिन सांखला,अनवर मंसूरी आदि पत्रकारगण उपस्थित थे।
- Post by User10231
- जिले के खिवनी अभ्यारण में पहली बार दिखा सोन कुत्ता, दूसरे चरण के बाघ आकलन के पहले दिन बाघ भी आया नजर देवास, देवास व सीहोर जिले में फैले खिवनी अभ्यारण में पहली बार वन अमले को सोनकुत्ता (एशियन वाइल्ड डॉग) नजर आया है इसके साथ ही एक अन्य स्थान पर कर्मचारियों को बाघ भी दिखा जिसे अधिक दूरी से मोबाइल फोन के कमरे में कैद किया गया है सोनकुत्ता की उपस्थिति को लेकर अभ्यारण प्रबंधन भी उत्साहित है क्योंकि यह विलुप्त हो रही प्रजाति में शामिल है यह दोनों वन्य जीव गुरुवार को उस समय नजर आए जब अभ्यारण की टीम अखिल भारतीय बाघ गणना के दूसरे चरण के पहले दिन गुरुवार को जंगल भमण कर रही थी अभ्यारण प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार कुछ साल पहले तक जहां पर गांव की बसाहट थी वहां बाद में झाड़ियां की सफाई आदि करके घास लगाई गई थी वर्तमान में यहां घास का मैदान है गुरुवार को जब टीम इस क्षेत्र में पहुंची तो दो सोनकुत्ते अलग-अलग नजर आए जिनके जोड़ा होने की संभावना है वहीं अभ्यारण के एक नाले में बाघ भी पानी पीते वह विचरण करते हुए वन अमले को नजर आया है इसे कैमरे में कैद किया गया है खिवनी अभ्यारण कन्नौद के रेंजर भीम सिंह सिसोदिया ने शुक्रवार सुबह 11:00 बजे बताया कि अभ्यारण के फोटोग्राफिक रिकॉर्ड में पहले कभी सोनकुत्ता का उल्लेख नहीं है संभव है की यह घने जंगलों में रहे होंगे किसी को नजर नहीं आए या फिर नौरादेही या सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की ओर से आए हो अभ्यारण की 18 बीट में लगाई है 18 टीमेः खिवनी अभ्यारण में कुल 18 बीट है बाघ गणना के दूसरे चरण के लिए प्रत्येक बीट में एक-एक टीम को लगाया गया है दूसरा चरण एक सप्ताह तक चलना प्रस्तावित है, पहले दिन सोन कुत्ता बाघ के अलावा कई अन्य प्रजातियों के वन्य जीव भी नजर आए हैं लुप्त प्रजाति का कुशल शिकारी कुत्ता झुंड में रहना पसंद, वन अधिकारियों के अनुसार सोन कुत्ता कुशल शिकारी होता है सामान्यतःवह अकेले नहीं रहता पांच से लेकर कई बार 30 से अधिक तक का झुंड रहता है इसे सोन कुत्ता ढोल भारतीय जंगली कुत्ते के साथ ही विसलिंग डाग भी कहा जाता है यह कई बार सिटी जैसी आवाज निकालता है कुछ क्षेत्रों में इसे ढोल भी कहा जाता है इसके प्रति जागरूकता व संरक्षण के लिए हर साल 28 मई को सोन कुत्ता दिवस भी मनाया जाता है,2
- Post by Kedar purbiya1
- किसान भाइयों रोजाना कोटा भामाशाह मंडी में सभी फसलों के भाव देखिए और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कीजिए लिंक पर जाकरhttps://youtu.be/1-LE8wSPxN4?si=o2866p8B8ni42eQc1
- भोपाल आरिफ मसूद फैन्स क्लब के नेतृत्व में पार्षद लईका रफीक कुरैशी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हिजाब मामले को लेकर थाना तलैया में FIR दर्ज के लिए ज्ञापन दिया1
- “जिंक प्लांट गेट पर हाई वोल्टेज ड्रामा, आत्मदाह की धमकी से मचा हड़कंप”1
- Post by Lucky sukhwal1
- चारों ने माता रानी का श्रृंगार चुरा लिया1