logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…
  • Latest News
  • News
  • Politics
  • Elections
  • Viral
  • Astrology
  • Horoscope in Hindi
  • Horoscope in English
  • Latest Political News
logo
Shuru
Apke Nagar Ki App…

विवेकानंद सिंह निर्विरोध भाजपा जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए -- हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से हुआ: मनीष जायसवाल -- संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के सहयोग से, पार्टी को उच्च शिखर तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी: विवेकानंद सिंह -- हजारीबाग।  भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग जिला का निर्विरोध जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह निर्वाचित किए गए। इस आशय की घोषणा जिला पर्यवेक्षक विनोद सिंह द्वारा सांसद मनीष जायसवाल ,विधायक प्रदीप प्रसाद ,पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,जिला सह पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह, टुनू गोप, कैलाशपति ओझा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों ,मंडल प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उपस्थित जिले के कार्यकर्ताओं के बीच पैराडाइस रिसॉर्ट में की गई। 8 जनवरी 2026 को विधिवत सांसद मनीष जायसवाल द्वारा हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए विवेकानंद सिंह के नाम का प्रस्ताव किया गया, जिनका सर्वसम्मत से जिले के सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधियों द्वारा समर्थन किया गया। इस तरह सिर्फ एक नामांकन विवेकानंद सिंह के द्वारा ही जिला अध्यक्ष पद हेतु किया गया। पर्यवेक्षक विनोद सिंह द्वारा अपने सहयोगी सह पर्यवेक्षकों टुन्नू गोप, कैलाशपति ओझा एवं सत्यनारायण सिंह के समक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज का जांच किया गया, जिसे सही पाया गया।जिला अध्यक्ष के स्वागत सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में हजारीबाग जिला के कनिष्ठ -वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए ।स्वागत सामान समारोह का संचालन जिला सह पर्यवेक्षक टुन्नू गुप्त द्वारा की गई ।स्वागत समारोह को मुख्य रूप से सांसद मनीष जायसवाल ,विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य केपी ओझा ,हरीश श्रीवास्तव ,अनिल मिश्रा ,सुदेश चंद्रवंशी ,सांवरमल अग्रवाल, अशोक यादव, गणेश यादव, उदयभान नारायण सिंह, चंद्रनाथ भाई पटेल ,दिनेश सिंह राठौड़, सुमन कुमार ,सुनील मेहता आदि के द्वारा संबोधित किया गया। अपनी संबोधन में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्र, स्वच्छ एवं लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ। भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है ,जहां किसी भी कार्यकर्ता को जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अध्यक्ष बनने का अवसर दिया जाता है ।पहले से कोई पता नहीं होता है कि अध्यक्ष किन्हे बनाया जाएगा ।परंतु वही कांग्रेस ,राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा ,त्रिणमूल कांग्रेस ,बसपा ,सपा जैसे अनेकों क्षेत्रीय पार्टियां है जिनका अध्यक्ष कौन होगा पहले से सभी को पता रहता है।        ‌‌ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि ,भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता, जिला के नेताओं एवं माननीय विधायक/ सांसद के आपसी सहयोग एवं तालमेल से पार्टी को आखिरी ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे ।श्री सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती और पार्टी का कार्य मेरी पहली प्राथमिकता होगी तथा उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में यहां मौजूद सभी जेस्ट- श्रेष्ठ कार्यकर्ता  बंधुओ ,भगिनी के सहयोग से दल के कार्य को करते हुए ,पार्टी को शिखर की उच्चाई  तक ले जाने का काम करेंगे ।   उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के टाप पर थिरकते हुए, आतिशबाजी कर जिला अध्यक्ष के चयन के अवसर पर खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बुढ़वा महादेव मंदिर ,महावीर मंदिर आदि देवस्थान में माथा टेककर आशीर्वाद लिया एवं झंडा चौक पर आतिशबाजी एवं फुलझड़ियां छोड़कर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।     सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दिनेश सिंह राठौड़ ,सुनील मेहता, सुमन कुमार ,आनंद देव, रेणुका साहू ,दामोदर सिंह, भानुमति पासवान, सुनील साहू ,जयनारायण प्रसाद ,कुणाल किशोर, अरविंद सिकरवार, राजकरण पांडे, मनोज गिरी ,कुंवर मनोज सिंह ,नंदकुमार नंदू ,शिवलाल महतो ,अजीत चंद्रवंशी ,तनवीर अहमद, महेंद्र बिहारी ,कुलदीप सिंह, मुखलाल मेहता, रतन सिंहा ,डॉक्टर महावीर प्रसाद, चंदन सिंह विधायक के निजी सचिव ,नागेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम पांडेय ,उमा पाठक ,अजय साहू ,मोतीलाल जी, अर्जुन साहू ,बलदेव बाबू ,मनीष पांडे के साथ-साथ हजारीबाग जिला के सभी मंडल के अध्यक्ष ,मंडल प्रतिनिधि एवं सैकड़ो गण्यमान्य कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। 👇👇 https://youtu.be/eXCm7pcMCQY?si=dfKu-S5tgJVHPdiX

1 day ago
user_Ejaj Alam
Ejaj Alam
Press Hazaribag, Hazaribagh•
1 day ago

विवेकानंद सिंह निर्विरोध भाजपा जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए -- हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष का चुनाव निष्पक्ष एवं लोकतांत्रिक तरीके से हुआ: मनीष जायसवाल -- संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के सहयोग से, पार्टी को उच्च शिखर तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी: विवेकानंद सिंह -- हजारीबाग।  भारतीय जनता पार्टी, हजारीबाग जिला का निर्विरोध जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह निर्वाचित किए गए। इस आशय की घोषणा जिला पर्यवेक्षक विनोद सिंह द्वारा सांसद मनीष जायसवाल ,विधायक प्रदीप प्रसाद ,पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,जिला सह पर्यवेक्षक सत्यनारायण सिंह, टुनू गोप, कैलाशपति ओझा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य ,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षों ,मंडल प्रतिनिधियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में उपस्थित जिले के कार्यकर्ताओं के बीच पैराडाइस रिसॉर्ट में की गई। 8 जनवरी 2026 को विधिवत सांसद मनीष जायसवाल द्वारा हजारीबाग भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए विवेकानंद सिंह के नाम का प्रस्ताव किया गया, जिनका सर्वसम्मत से जिले के सभी मंडल अध्यक्ष एवं मंडल प्रतिनिधियों द्वारा समर्थन किया गया। इस तरह सिर्फ एक नामांकन विवेकानंद सिंह के द्वारा ही जिला अध्यक्ष पद हेतु किया गया। पर्यवेक्षक विनोद सिंह द्वारा अपने सहयोगी सह पर्यवेक्षकों टुन्नू गोप, कैलाशपति ओझा एवं सत्यनारायण सिंह के समक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज का जांच किया गया, जिसे सही पाया गया।जिला अध्यक्ष के स्वागत सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में हजारीबाग जिला के कनिष्ठ -वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए ।स्वागत सामान समारोह का संचालन जिला सह पर्यवेक्षक टुन्नू गुप्त द्वारा की गई ।स्वागत समारोह को मुख्य रूप से सांसद मनीष जायसवाल ,विधायक प्रदीप प्रसाद, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो ,प्रदेश कार्य समिति सदस्य केपी ओझा ,हरीश श्रीवास्तव ,अनिल मिश्रा ,सुदेश चंद्रवंशी ,सांवरमल अग्रवाल, अशोक यादव, गणेश यादव, उदयभान नारायण सिंह, चंद्रनाथ भाई पटेल ,दिनेश सिंह राठौड़, सुमन कुमार ,सुनील मेहता आदि के द्वारा संबोधित किया गया। अपनी संबोधन में सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि स्वतंत्र, स्वच्छ एवं लोकतांत्रिक तरीके से भाजपा जिला अध्यक्ष का चुनाव हुआ। भारतीय जनता पार्टी ही ऐसी पार्टी है ,जहां किसी भी कार्यकर्ता को जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अध्यक्ष बनने का अवसर दिया जाता है ।पहले से कोई पता नहीं होता है कि अध्यक्ष किन्हे बनाया जाएगा ।परंतु वही कांग्रेस ,राष्ट्रीय जनता दल, झारखंड मुक्ति मोर्चा ,त्रिणमूल कांग्रेस ,बसपा ,सपा जैसे अनेकों क्षेत्रीय पार्टियां है जिनका अध्यक्ष कौन होगा पहले से सभी को पता रहता है।        ‌‌ नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि ,भाजपा के ऊर्जावान कार्यकर्ता, जिला के नेताओं एवं माननीय विधायक/ सांसद के आपसी सहयोग एवं तालमेल से पार्टी को आखिरी ऊंचाई तक ले जाने का काम करेंगे ।श्री सिंह ने कहा कि संगठन की मजबूती और पार्टी का कार्य मेरी पहली प्राथमिकता होगी तथा उन्होंने अपने संक्षिप्त भाषण में यहां मौजूद सभी जेस्ट- श्रेष्ठ कार्यकर्ता  बंधुओ ,भगिनी के सहयोग से दल के कार्य को करते हुए ,पार्टी को शिखर की उच्चाई  तक ले जाने का काम करेंगे ।   उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के टाप पर थिरकते हुए, आतिशबाजी कर जिला अध्यक्ष के चयन के अवसर पर खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अपने समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बुढ़वा महादेव मंदिर ,महावीर मंदिर आदि देवस्थान में माथा टेककर आशीर्वाद लिया एवं झंडा चौक पर आतिशबाजी एवं फुलझड़ियां छोड़कर कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया।     सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दिनेश सिंह राठौड़ ,सुनील मेहता, सुमन कुमार ,आनंद देव, रेणुका साहू ,दामोदर सिंह, भानुमति पासवान, सुनील साहू ,जयनारायण प्रसाद ,कुणाल किशोर, अरविंद सिकरवार, राजकरण पांडे, मनोज गिरी ,कुंवर मनोज सिंह ,नंदकुमार नंदू ,शिवलाल महतो ,अजीत चंद्रवंशी ,तनवीर अहमद, महेंद्र बिहारी ,कुलदीप सिंह, मुखलाल मेहता, रतन सिंहा ,डॉक्टर महावीर प्रसाद, चंदन सिंह विधायक के निजी सचिव ,नागेंद्र गुप्ता, पुरुषोत्तम पांडेय ,उमा पाठक ,अजय साहू ,मोतीलाल जी, अर्जुन साहू ,बलदेव बाबू ,मनीष पांडे के साथ-साथ हजारीबाग जिला के सभी मंडल के अध्यक्ष ,मंडल प्रतिनिधि एवं सैकड़ो गण्यमान्य कार्यकर्ता एवं नेता उपस्थित थे। 👇👇 https://youtu.be/eXCm7pcMCQY?si=dfKu-S5tgJVHPdiX

More news from Hazaribagh and nearby areas
  • केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम संपन्न हजारीबाग : जिला कांग्रेस के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) से महात्मा गांधी के नाम हटाए जाने के विरोध में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डाॅ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निचे एक दिवसीय उपवास एंव प्रतीकात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि मनरेगा से महत्मा गांधी का नाम मिटाना सोचा-समझा राजनीति से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाने का सचेत निर्णय वैचारिक है । गांधी जी की श्रम की गरिमा, समाजिक न्याय और सबसे गरीबों के प्रति राज्य की नैतिक जिम्मेदारी के प्रतीक है । यह नाम परिवर्तन गांधी जी के मुल्यों के प्रति भाजापा-आरएसएस की दीर्घकालिक असहजता और अविश्वास को दर्शाता है तथा एक जन केन्द्रित कल्याणकारी कानून से राष्ट्रपिता के जुड़ाव को मिटाने का प्रयास है । प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ने कहा कि प्रस्तावित नया विधेयक उस कानूनी काम के अधिकार को समाप्त कर देता है जो, मनरेगा ने प्रदान किया था । यह मांग आधारित, वैधानिक अधिकार की जगह एक केन्द्र नियंत्रित योजना लाता है, जिसमे न तो रोजगार की कोई कानून लागू की जा सकने वाली गारंटी है न सार्वभौमिक कबरेज और न ही यह आश्वासन कि आवश्यकता के समय लोंगो को काम मिलेगा । वस्तुत: काम के अधिकार को ही समाप्त किया जा रहा है मनरेगा के तहत मजदुरी के वित्तपोषण की प्राथमिक जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की थी, जिससे यह एक वास्तविक राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बनाती थी । प्रदेश सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि नया विधेयक इस जिम्मेदारी से पिछे हटना चाहती है, बोझ राज्यों पर डालता है, आवंटनों पर सीमा लगता है और मांग आधारित कार्यक्रम की बुनियाद को कमजोर करता है । इससे संघवाद कमजोर होता है और वित्तीय बाधाओं के कारण राज्यों को काम की मांग दबाने के लिए मजबूर होना पड़ता है । प्रदेश सचिव शशि मोहन सिंह ने कहा कि गांधी जी की विरासत, श्रामिकों के अधिकार और संघीय जिम्मेदारी पर यह संयुक्त हमला भाजापा-आरएसएस की उस बड़ी साजिश को उजागर करता है, जिसके तहत अधिकार आधारित कल्याण को समाप्त कर केन्द्र नियंत्रित दया-दान की व्यव्स्था से बदला जा रहा है । कार्यक्रम के पश्चात इन्द्रपुरी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनहे श्रद्धांजली दी गई । मौके पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी ओबीसी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला सचिव रेणु कुमारी, कोमल कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेसी विरेन्द्र कुमार सिंह, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, दिगम्बर मेहता, मकसुद आलम, नगर अध्यक्ष परवेज अहमद, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, जावेद इकबाल, रघु जायसवाल, उदय पाण्डेय, ओमप्रकाश गोप, संगीता कुमारी, ओमप्रकाश पासवान, डाॅ.प्रकाश यादव, गुड्डू सिंह, मुस्ताक अंसारी, रिंकू कुमार, अनिल कुमार भुईंया, बाबु खान, दरगाही खान, मोहम्मद वारिस, नरसिंह प्रजापती, अजय प्रजापती, नौशाद आलम, मंसुर आलम, निसार अहमद भोला, नागेश्वर मेहता, पंचम पासवान, राजीव कुमार मेहता, विवेक कुमार पासवान, विवेक चौरसिया, मोहम्मद शहबान रजा, अर्जुन नायक, माशूक रजा, राजेश कुमार, शब्बा करीम, सदरूल होदा के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
    1
    केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम संपन्न 
हजारीबाग : जिला कांग्रेस के तत्वावधान में केन्द्र सरकार द्वारा महत्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ( मनरेगा ) से महात्मा गांधी के नाम हटाए जाने के विरोध में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत डिस्ट्रिक्ट बोर्ड चौक स्थित डाॅ.भीमराव अंबेडकर प्रतिमा के निचे एक दिवसीय उपवास एंव प्रतीकात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला कांग्रेस के मीडिया अध्यक्ष निसार खान ने कहा कि मनरेगा से महत्मा गांधी का नाम मिटाना सोचा-समझा राजनीति से प्रेरित है । उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटाने का सचेत निर्णय वैचारिक है । गांधी जी की श्रम की गरिमा, समाजिक न्याय और सबसे गरीबों के प्रति राज्य की नैतिक जिम्मेदारी के प्रतीक है । यह नाम परिवर्तन गांधी जी के मुल्यों के प्रति भाजापा-आरएसएस की दीर्घकालिक असहजता और अविश्वास को दर्शाता है तथा एक जन केन्द्रित कल्याणकारी कानून से राष्ट्रपिता के जुड़ाव को मिटाने का प्रयास है ।
प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा ने कहा कि प्रस्तावित नया विधेयक उस कानूनी काम के अधिकार को समाप्त कर देता है जो, मनरेगा ने प्रदान किया था । यह मांग आधारित, वैधानिक अधिकार की जगह एक केन्द्र नियंत्रित योजना लाता है, जिसमे न तो रोजगार की कोई कानून लागू की जा सकने वाली गारंटी है न सार्वभौमिक कबरेज और न ही यह आश्वासन कि आवश्यकता के समय लोंगो को काम मिलेगा । वस्तुत: काम के अधिकार को ही समाप्त किया जा रहा है   मनरेगा के तहत मजदुरी के वित्तपोषण की प्राथमिक जिम्मेवारी केन्द्र सरकार की थी, जिससे यह एक वास्तविक राष्ट्रीय रोजगार गारंटी बनाती थी । प्रदेश सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि नया विधेयक इस जिम्मेदारी से पिछे हटना चाहती है, बोझ राज्यों पर डालता है, आवंटनों पर सीमा लगता है और मांग आधारित कार्यक्रम की बुनियाद को कमजोर करता है । इससे संघवाद कमजोर होता है और वित्तीय बाधाओं के कारण राज्यों को काम की मांग दबाने के लिए मजबूर होना पड़ता है । प्रदेश सचिव शशि मोहन सिंह ने कहा कि गांधी जी की विरासत, श्रामिकों के अधिकार और संघीय जिम्मेदारी पर यह संयुक्त हमला भाजापा-आरएसएस की उस बड़ी साजिश को उजागर करता है, जिसके तहत अधिकार आधारित कल्याण को समाप्त कर केन्द्र नियंत्रित दया-दान की व्यव्स्था से बदला जा रहा है । कार्यक्रम के पश्चात इन्द्रपुरी चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पुण्यतिथि पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनहे श्रद्धांजली दी गई । मौके पर प्रदेश सचिव अवधेश कुमार सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष आबिद अंसारी ओबीसी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुरजीत नागवाला सचिव रेणु कुमारी, कोमल कुमारी, वरिष्ठ कांग्रेसी विरेन्द्र कुमार सिंह, लाल बिहारी सिंह, अजय गुप्ता, दिगम्बर मेहता, मकसुद आलम, नगर अध्यक्ष परवेज अहमद, दिलीप कुमार रवि, विजय कुमार सिंह, जावेद इकबाल, रघु जायसवाल, उदय पाण्डेय, ओमप्रकाश गोप, संगीता कुमारी, ओमप्रकाश पासवान, डाॅ.प्रकाश यादव, गुड्डू सिंह, मुस्ताक अंसारी, रिंकू कुमार, अनिल कुमार भुईंया, बाबु खान, दरगाही खान, मोहम्मद वारिस, नरसिंह प्रजापती, अजय प्रजापती, नौशाद आलम, मंसुर आलम, निसार अहमद भोला, नागेश्वर मेहता, पंचम पासवान, राजीव कुमार मेहता, विवेक कुमार पासवान, विवेक चौरसिया, मोहम्मद शहबान रजा, अर्जुन नायक, माशूक रजा, राजेश कुमार, शब्बा करीम, सदरूल होदा के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे ।
    user_Kashif Adib
    Kashif Adib
    Journalist Hazaribag, Hazaribagh•
    4 hrs ago
  • #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress
    1
    #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress
    user_Saurabh Sagar
    Saurabh Sagar
    Journalist Hazaribag, Hazaribagh•
    6 hrs ago
  • कविलासी में अपराध पर करारा प्रहार, दारू पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
    1
    कविलासी में अपराध पर करारा प्रहार, दारू पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
    user_झारखण्ड न्यूज हजारीबाग खबर वही जो दिखाएं सच्चाई
    झारखण्ड न्यूज हजारीबाग खबर वही जो दिखाएं सच्चाई
    Hazaribag, Hazaribagh•
    23 hrs ago
  • बिहार के खगड़िया मै एक 4 वर्ष बच्ची के साथ बला**त्कार किया गया ||
    1
    बिहार के खगड़िया मै एक 4 वर्ष बच्ची के साथ बला**त्कार किया गया ||
    user_Janeman Kumar
    Janeman Kumar
    Content Creator (YouTuber) बरकठा, हजारीबाग, झारखंड•
    12 hrs ago
  • faiting for baby girl
    1
    faiting for baby girl
    user_Md Javed Ansari
    Md Javed Ansari
    बरही, हजारीबाग, झारखंड•
    13 hrs ago
  • Post by Ranthi Kumari
    1
    Post by Ranthi Kumari
    user_Ranthi Kumari
    Ranthi Kumari
    पतरातू, रामगढ़, झारखंड•
    9 hrs ago
  • #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress
    1
    #jharkhandnews #shorts #trendingnow #viralvideo #youtubeshorts #hemantsoren #jmm #news#nsui#congress
    user_Saurabh Sagar
    Saurabh Sagar
    Journalist Hazaribag, Hazaribagh•
    6 hrs ago
  • हजारीबाग के आरक्षी स्कूल मैदान में ठेकेदार की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्रिकेट खेलने गए 8 वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन परिसर में बाउंड्री निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिसे भरा नहीं गया। बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। खेल के दौरान गेंद गड्ढे में जाने पर बच्चा उसे निकालने गया और डूब गया। बच्चों के शोर पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां अंजू कुमारी अनुकम्पा पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल है.
    1
    हजारीबाग के आरक्षी स्कूल मैदान में ठेकेदार की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया। क्रिकेट खेलने गए 8 वर्षीय मासूम की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन परिसर में बाउंड्री निर्माण के दौरान ठेकेदार द्वारा करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया था, जिसे भरा नहीं गया। बारिश का पानी भरने से गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं हो सका। खेल के दौरान गेंद गड्ढे में जाने पर बच्चा उसे निकालने गया और डूब गया। बच्चों के शोर पर लोगों ने उसे बाहर निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की मां अंजू कुमारी अनुकम्पा पर कार्यरत हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना को लेकर पूरे पुलिस लाइन में मातम का माहौल है.
    user_News nation
    News nation
    Journalist हजारीबाग, हजारीबाग, झारखंड•
    9 hrs ago
  • जैप–7 पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न हजारीबाग (पद्मा) | झारखंड सशस्त्र बल 7 (जैप–7) पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन कमांडेंट अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भव्य परेड का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्तिक एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, झारखंड सशस्त्र बल, रांची थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजनी कुमार झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर रेंज उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अंजनी कुमार अंजन (पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग), रोशन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, सीआईडी), हीरालाल रवि (अपर पुलिस अधीक्षक, जे ए पी टी सी, पद्मा), दीपक कुमार वर्मा (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक), अजीत कुमार विमल (एसडीपीओ, बरही) सहित कई वरीय एवं कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने जैप–7 के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कम समय में बटालियन ने अनुशासन और दक्षता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने जवानों एवं सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और अधिक उत्साह व प्रेरणा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया। कमांडेंट अविनाश कुमार ने अपने वक्तव्य में जैप–7 के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 से 2000 तक यह इकाई पूर्व में बीएमपी की 17वीं बटालियन के रूप में कार्यरत थी। झारखंड राज्य के गठन के बाद इसका नामकरण जैप–7 हुआ तथा वर्ष 2021 में जैप–7 का मुख्यालय पद्मा, हजारीबाग में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि बटालियन के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। समारोह के दौरान जैप–7 के 23 वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके आश्रितों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित परेड में प्लाटून नंबर–1 को सर्वश्रेष्ठ परेड का पुरस्कार मिला, जिसकी सभी अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में सभी आगंतुकों ने जैप–7 के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    1
    जैप–7 पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से संपन्न
हजारीबाग (पद्मा) | झारखंड सशस्त्र बल 7 (जैप–7) पद्मा, हजारीबाग में तीसवां स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। समारोह का आयोजन कमांडेंट अविनाश कुमार के नेतृत्व में किया गया, जिसमें भव्य परेड का भी आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्तिक एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, झारखंड सशस्त्र बल, रांची थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अंजनी कुमार झा, पुलिस उपमहानिरीक्षक, उत्तरी छोटानागपुर रेंज उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त अंजनी कुमार अंजन (पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग), रोशन गुड़िया (पुलिस अधीक्षक, सीआईडी), हीरालाल रवि (अपर पुलिस अधीक्षक, जे ए पी टी सी, पद्मा), दीपक कुमार वर्मा (सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक), अजीत कुमार विमल (एसडीपीओ, बरही) सहित कई वरीय एवं कनिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने जैप–7 के गौरवशाली इतिहास का उल्लेख करते हुए कहा कि कम समय में बटालियन ने अनुशासन और दक्षता के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उन्होंने जवानों एवं सभी कर्मियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें और अधिक उत्साह व प्रेरणा के साथ कर्तव्य निर्वहन करने का आह्वान किया।
कमांडेंट अविनाश कुमार ने अपने वक्तव्य में जैप–7 के इतिहास पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 से 2000 तक यह इकाई पूर्व में बीएमपी की 17वीं बटालियन के रूप में कार्यरत थी। झारखंड राज्य के गठन के बाद इसका नामकरण जैप–7 हुआ तथा वर्ष 2021 में जैप–7 का मुख्यालय पद्मा, हजारीबाग में स्थानांतरित किया गया। उन्होंने कहा कि बटालियन के जवान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों, विधि-व्यवस्था एवं साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं।
समारोह के दौरान जैप–7 के 23 वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए उनके आश्रितों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। आयोजित परेड में प्लाटून नंबर–1 को सर्वश्रेष्ठ परेड का पुरस्कार मिला, जिसकी सभी अतिथियों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। अंत में सभी आगंतुकों ने जैप–7 के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
    user_Kashif Adib
    Kashif Adib
    Journalist Hazaribag, Hazaribagh•
    23 hrs ago
View latest news on Shuru App
Download_Android
  • Terms & Conditions
  • Career
  • Privacy Policy
  • Blogs
Shuru, a product of Close App Private Limited.