परवाणू में मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में कालका से पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना परवाणू में ईएसआई परवाणू से 7 जनवरी को सूचना मिली कि लड़ाई-झगड़े में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल अस्पताल पहुंची, जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में उपचाराधीन पाया गया। जांच करने पर उसका नाम ईशान निवासी तहसील कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा) पता लगा। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि 7 जनवरी को उपचाराधीन व्यक्ति ईशान अपने एक साथी के साथ कालका से टैक्सी लेकर परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद वे दोनों कसौली चौक से वापिस कालका की ओर जा रहे थे, तो उसी दौरान लगभग 6–7 लड़कों ने अचानक ईशान पर लोहे की रॉड से हमला कर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग पंजीकृत किया गया। 8 जनवरी को इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को भी पुलिस द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच का हिस्सा बनाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी एवं अन्य भौतिक साक्ष्यों का गहन एवं वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया गया, जिसके आधार पर इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान की गई। सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के रहने वाले पाए गए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को हत्या के प्रयास के साथ साथ अन्य धाराओं 109, 126(2), 115(2), 191(2), 191(3),190 BNS की धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। 1. Harshdeep singh vill. Jattan majri teh. Kalka Distt. Panchkula. Haryana 2. Aman Vill gidranwali teh kalka Distt Panchkula, Haryana 3. Nikhil chaurasiya R/O Paniwala Padao Kalka, Haryana 4. Bharatbhushan vill Majra Mehtab, Teh Kalka Distt Panchkula, haryana 5. Yograj @ pinki gujjar r/o Vill. Majra Mehtab, teh. kalka distt. HR पुलिस ने बताया कि स घटना के पीछे दो गुटों जो कालका में बसों और टैक्सी ऑपरेटर्स के है ,के बीच कालका से सवारियां भरने को लेकर काफी समय से चले आ रहे विवाद को पाया गया। इन दोनों गुटों के खिलाफ कालका थाना में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से जैसे ही एक गुट को यह पता चला कि पीड़ित ईशान जो कि दूसरे गुट का था, को परवाणु में अकेला पाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। सोलन पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
परवाणू में मारपीट के वायरल वीडियो के मामले में कालका से पांच आरोपी गिरफ्तार पुलिस थाना परवाणू में ईएसआई परवाणू से 7 जनवरी को सूचना मिली कि लड़ाई-झगड़े में घायल एक व्यक्ति को अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तत्काल अस्पताल पहुंची, जहां एक व्यक्ति घायल अवस्था में उपचाराधीन पाया गया। जांच करने पर उसका नाम ईशान निवासी तहसील कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा) पता लगा। पुलिस टीम द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में पाया गया कि 7 जनवरी को उपचाराधीन व्यक्ति ईशान अपने एक साथी के साथ कालका से टैक्सी लेकर परवाणू आया था। सवारियां उतारने के बाद वे दोनों कसौली चौक से वापिस कालका की ओर जा रहे थे, तो उसी दौरान लगभग 6–7 लड़कों ने अचानक ईशान पर लोहे की रॉड से हमला कर उसके साथ मारपीट की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस संबंध में पुलिस थाना परवाणू में अभियोग पंजीकृत किया गया। 8 जनवरी को इस घटना से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ बेरहमी से लाठी-डंडों से मारपीट करते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को भी पुलिस द्वारा गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए जांच का हिस्सा बनाया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना परवाणू की पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज, वायरल वीडियो, तकनीकी एवं अन्य भौतिक साक्ष्यों का गहन एवं वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया गया, जिसके आधार पर इस मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान की गई। सभी आरोपी हरियाणा के कालका क्षेत्र के रहने वाले पाए गए, जिस पर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त 5 आरोपियों को हत्या के प्रयास के साथ साथ अन्य धाराओं 109, 126(2), 115(2), 191(2), 191(3),190 BNS की धाराओं के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। 1. Harshdeep singh vill. Jattan majri teh. Kalka Distt. Panchkula. Haryana 2. Aman Vill gidranwali teh kalka Distt Panchkula, Haryana 3. Nikhil chaurasiya R/O Paniwala Padao Kalka, Haryana 4. Bharatbhushan vill Majra Mehtab, Teh Kalka Distt Panchkula, haryana 5. Yograj @ pinki gujjar r/o Vill. Majra Mehtab, teh. kalka distt. HR पुलिस ने बताया कि स घटना के पीछे दो गुटों जो कालका में बसों और टैक्सी ऑपरेटर्स के है ,के बीच कालका से सवारियां भरने को लेकर काफी समय से चले आ रहे विवाद को पाया गया। इन दोनों गुटों के खिलाफ कालका थाना में मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से जैसे ही एक गुट को यह पता चला कि पीड़ित ईशान जो कि दूसरे गुट का था, को परवाणु में अकेला पाकर उसके ऊपर हमला कर दिया। सोलन पुलिस द्वारा इनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
- इंदिरानगर में नशे में धुत चालक ने रेस्तरां में टक्कर मारी। राहगीरों की मुश्किल से जान बची और कार जब्त कर ली गई। सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ।1
- 💥 सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के इस युवा सनी ठाकुर ने हरिपुरधार बस हादसे को लेकर शासन-प्रशासन को आईना दिखाया है। इस युवा ने जनहित में आवाज बुलंद की है।✅ 👉 सवाल है कि क्या सरकार सड़क हादसों को रोकने के लिए कारगर कदम उठाएगी? 👉 क्या इस युवा का शासन - प्रशासन से सवाल करना सही है? जवाब जरूर दें 🙏🙏 #Giripar, #Haripurdhar, #BusAccident, #RoadSafety, #YouthVoice, #PublicConcern, #JanHit, #HimachalNews, #Sirmaur1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे का मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसके एक्सप्रेशन पर यूज़र्स ने लिखा, अब होगी पूरी फैमिली की फील्डिंग सेट।वीडियो को ह्यूमर और रिएक्शन मीम के तौर पर खूब शेयर किया जा रहा है। #Viral #TrendingReels #InternetBuzz #FunnyVideo #MemeCulture #Reels1
- मंडी। जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष गुरु शरण परमार ने जोगिंदर नगर शहर स्थित गाँधी वाटिका में महात्मा गाँधी की प्रतिमा के नीचे साफ सफाई की व बैठकर सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक अनशन रखा l महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करके पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए परमार ने कहा कि जिस तरह से मनरेगा कानून को खत्म करके इसे एक मिशन का नाम देकर केंद्र सरकार इसे कमजोर करके धीरे धीरे खत्म करना चाहती है यह देश की गरीब जनता के साथ सरासर धोखा है और इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा l जो केंद्र के नब्बे प्रतिशत योगदान को कम करके साठ प्रतिशत करके चालीस प्रतिशत बोझ वह प्रदेश सरकारों पर डालना चाहती है कोई भी राज्य सरकार इसको वहन नहीं कर पाएगी और अन्ततः यह योजना समाप्ति की ओर चल पड़ेगी l परमार ने कहा कि अब जो अपने ही गाँव में रोजगार देने की शर्त को भी हटाया जा रहा है तो लोगों को दूर काम देने के नाम पर परेशान करके इस योजना को सफेद हाथी साबित करना चाहती है l पंचायतों के काम डालने के अधिकार को छीना जा रहा है अब केंद्र निर्धारित करेगा कि किस गाँव में कौन सा काम होगा कौन से में नहीं यही पंचायतों को पंगु बनाने की एक साजिश है l परमार ने कहा कि अगर सरकार अपने कदम पीछे नहीं खींचती है तो आंदोलन को और तेज़ किया जाएगा मगर गरीब के रोजगार के अधिकार की रक्षा की जाएगी l इस अवसर पर जोगिंदर नगर सेवा दल की अध्यक्षा सरोज यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी गोपाल बरवाल, एन एस यू आई के राज ठाकुर, संत बक्श सिंह, पूर्व युवा कांग्रेस महासचिव संतोष ठाकुर, पूर्व सचिव देवी दास रांगड़ा आदि उपस्थित रहे l1
- उपमंडल बंगाणा के तहत रायपुर मैदान महल में टिक्का शिवेंद्र पाल और युवा मंडल रायपुर मैदान द्वारा रोज़गार मेले का आयोजन किया गया1
- Post by Anoopshukla1
- Post by Up Lal Mohammed Khan1