रिपोर्टर: इरशाद हुसैन इदरीसी #बहेड़ी आज दिनांक 5.10.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश/महासचिव/विधायक/पूर्व मंत्री मा अताउर रहमान जी रहे l मीटिंग में बोलते हुए प्रदेश/महासचिव/विधायक/पूर्व मंत्री मा अताउर रहमान जी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के बनाए हुए संविधान को खत्म कर पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यको और आदिवासियों को आरक्षण से वंचित करने का काम कर रही है इसलिए हम सभी दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यको और आदिवासियों ने यह ठाना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पी डी ए की सरकार बनाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को 2027 में मुख्यमंत्री बनना है आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारियों को अपने-अपने बूथ पर वोट बनवाने का भी जल्द से जल्द पूरा करना है l मीटिंग में बोलते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख दमखोदा हाजी वफाउर रहमान जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो विकास कार्य हुए जैसे मेगा फूड पार्क, रिछा बिजलीघर,फरीदपुर बिजलीघर, रिछा सरकारी अस्पताल या बरेली नैनीताल मुख्य मार्ग जैसे विकास कार्य बहेड़ी के विकास पुरुष मा अताउर रहमान जी की विधायकी में ही हुए हैं l मीटिंग में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का खोखला वादा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार में गन्ना किसानों का बहुत बुरी तरह से शोषण हो रहा है सिर्फ केसर चीनी मिल पर बहेड़ी के किसानों का लगभग पौने दो करोड़ रूपया वकाया है जबकि दो महीने के बाद दूसरा सत्र चालू होने वाला है किसान अपने रूपयों के लिए दर-दर भटक रहा है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है l मीटिंग में बोलते हुए वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्म स्वरूप सागर जी ने कहा कि वर्तमान सरकार पी डी ए वर्ग के स्वाभिमान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है पिछड़ों दलितों आदिवासियों व अल्पसंख्यकों को हक अधिकारों के लिए जो मिशन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने चलाया था राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी उसी मिशन को पी डी ए के माध्यम से आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं जिससे प्रेरित होकर भारी संख्या में पीड़ित,शोषित वंचित समाज समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है और पी डी ए में अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित महसूस देख रहा है l मीटिंग में बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य पति सरदार इकबाल सिंह चीमा ने कहा कि सिख समाज को समाजवादी पार्टी में भागीदारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य बनाया है सिख समाज पूरी तरह से 2027 में समाजवादी पार्टी को समर्थन देगा और पी डी ए की सरकार बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने में अहम योगदान देगा l मीटिंग में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा दलित समाज बीजेपी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में एकमात्र मजबूत पार्टी समाजवादी पार्टी की तरफ अपनी उम्मीद लगाते हुए तेजी से जुड़ रहा है जिससे इस बार भाजपा व अन्य पार्टियों का उत्तर प्रदेश से सुपड़ा साफ हो जाएगा l इस मौके पर नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,पूर्व अध्यक्ष गन्ना सोसायटी केंद्रपाल गंगवार जी,समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,सेक्टर प्रभारी समीर खान,सेक्टर प्रभारी जियाउल हक उर्फ बबलू, बहेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, दमखोदा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,तुलाराम गंगवार जी,निजाम उल हसन जी,सेक्टर पर्यवेक्षक तस्लीम अंसारी जी एससी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ जय सिंह सागर जी, तारिक मलिक जी,सेक्टर प्रभारी ओमप्रकाश सक्सेना जी,सरदार सर्वदयाल सिंह जी,सरदार आलमजीत सिंह जी,सरदार तरसेम सिंह जी,शिवभान चंद्र गौतम जी,सेक्टर प्रभारी मुशर्रफ अंसारी जी,इरशाद अली नेताजी,एडवोकेट रामेंद्र कश्यप जी व पूर्व प्रधान रामौतार सागर जी आदि लोगों अपने- अपने विचार रखे l इस मौके पर भाजपा छोड़कर आए लाला राम भाटी जी अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने फूल माला पहना कर लाला राम भाटी जी का स्वागत किया l इस मौके पर विधानसभा महासचिव हासिम अली,छत्रपाल गंगवार,गुरजीत सिंह गुर्जर, झम्मन लाल गुर्जर,नरेश श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव,तुलाराम गंगवार,चौधरी सुखविंदर सिंह,मनोज गंगवार,महेंद्र सिंह पटेल,शिवेंद्र गंगवार,अखिलेश गंगवार,शिव प्रताप सिंह,बाबूराम प्रजापति,परमेश्वरी दयाल गंगवार,ओम प्रकाश यादव,रामपाल वी डी सी,छत्रपाल गंगवार,गणेश मौर्य,देवेंद्र मोर्य,हिमांशु मोर्य सर्वराज यादव,दुर्गा प्रसाद यादव,शांति पाल गंगवार,चौधरी धीर सिंह, पाती राम,चेतराम गंगवार,नेमचंद गंगवार, रिजवान खान,ताहिर खान, अफजाल मलिक,सेक्टर प्रभारी अख्तर नवाज,सेक्टर प्रभारी अकील अंसारी,मास्टर इदरीस अंसारी,हसीन मंसूरी,गुड्डू मंसूरी,सेक्टर प्रभारी नावेद खान,फैसल सिद्दीकी,इमरान रजा सिद्दीकी,असलम खान, मोहत्सिम जमाल,मुमताज खान,नासिर खान,सादिक अंसारी,रफीक मंसूरी प्रधान जी,हनीफ प्रधान जी,शाहिद मंसूरी,शाहिद अंसारी फरीद अंसारी नगर मीडिया प्रभारी,अतीक अहमद इदरीसी,नसीम मलिक,रईस अहमद अब्बासी,इम्तियाज अहमद, सेक्टर प्रभारी नासिर खान,मकसूद अंसारी,शकील अहमद,राशिद कस्सार,इरशाद अली प्रधान जीपप्पू राजा आदि लोग मौजूद रहे l इस मीटिंग अध्यक्षता व संचालन विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने किया l
रिपोर्टर: इरशाद हुसैन इदरीसी #बहेड़ी आज दिनांक 5.10.2025 को समाजवादी पार्टी कार्यालय बहेड़ी पर मासिक मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश/महासचिव/विधायक/पूर्व मंत्री मा अताउर रहमान जी रहे l मीटिंग में बोलते हुए प्रदेश/महासचिव/विधायक/पूर्व मंत्री मा अताउर रहमान जी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी के बनाए हुए संविधान को खत्म कर पिछड़ों,दलितों,अल्पसंख्यको और आदिवासियों को आरक्षण से वंचित करने का काम कर रही है इसलिए हम सभी दलितो, पिछड़ों, अल्पसंख्यको और आदिवासियों ने यह ठाना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में पी डी ए की सरकार बनाकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को 2027 में मुख्यमंत्री बनना है आगे बोलते हुए श्री रहमान ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारी और बूथ प्रभारियों को अपने-अपने बूथ पर वोट बनवाने का भी जल्द से जल्द पूरा करना है l मीटिंग में बोलते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख दमखोदा हाजी वफाउर रहमान जी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जो विकास कार्य हुए जैसे मेगा फूड पार्क, रिछा बिजलीघर,फरीदपुर बिजलीघर, रिछा सरकारी अस्पताल या बरेली नैनीताल मुख्य मार्ग जैसे विकास कार्य बहेड़ी के विकास पुरुष मा अताउर रहमान जी की विधायकी में ही हुए हैं l मीटिंग में बोलते हुए जिला उपाध्यक्ष चौधरी विजेंद्र सिंह जी ने कहा कि किसानों की आय दुगुनी करने का खोखला वादा करने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार में गन्ना किसानों का बहुत बुरी तरह से शोषण हो रहा है सिर्फ केसर चीनी मिल पर बहेड़ी के किसानों का लगभग पौने दो करोड़ रूपया वकाया है जबकि दो महीने के बाद दूसरा सत्र चालू होने वाला है किसान अपने रूपयों के लिए दर-दर भटक रहा है और उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है l मीटिंग में बोलते हुए वार्ड नंबर 13 से जिला पंचायत सदस्य डॉ ब्रह्म स्वरूप सागर जी ने कहा कि वर्तमान सरकार पी डी ए वर्ग के स्वाभिमान के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है पिछड़ों दलितों आदिवासियों व अल्पसंख्यकों को हक अधिकारों के लिए जो मिशन बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने चलाया था राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी उसी मिशन को पी डी ए के माध्यम से आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं जिससे प्रेरित होकर भारी संख्या में पीड़ित,शोषित वंचित समाज समाजवादी पार्टी से जुड़ रहा है और पी डी ए में अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित महसूस देख रहा
है l मीटिंग में बोलते हुए जिला पंचायत सदस्य पति सरदार इकबाल सिंह चीमा ने कहा कि सिख समाज को समाजवादी पार्टी में भागीदारी देते हुए जिला पंचायत सदस्य बनाया है सिख समाज पूरी तरह से 2027 में समाजवादी पार्टी को समर्थन देगा और पी डी ए की सरकार बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष मा अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने में अहम योगदान देगा l मीटिंग में बोलते हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने कहा दलित समाज बीजेपी से पूरी तरह से त्रस्त हो चुका है संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश में एकमात्र मजबूत पार्टी समाजवादी पार्टी की तरफ अपनी उम्मीद लगाते हुए तेजी से जुड़ रहा है जिससे इस बार भाजपा व अन्य पार्टियों का उत्तर प्रदेश से सुपड़ा साफ हो जाएगा l इस मौके पर नगर अध्यक्ष लईक अहमद चांदनी,पूर्व अध्यक्ष गन्ना सोसायटी केंद्रपाल गंगवार जी,समाजवादी युवजन सभा के जिला उपाध्यक्ष राजू मौर्य,सेक्टर प्रभारी समीर खान,सेक्टर प्रभारी जियाउल हक उर्फ बबलू, बहेड़ी ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रसेन मौर्य, दमखोदा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा,तुलाराम गंगवार जी,निजाम उल हसन जी,सेक्टर पर्यवेक्षक तस्लीम अंसारी जी एससी प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ जय सिंह सागर जी, तारिक मलिक जी,सेक्टर प्रभारी ओमप्रकाश सक्सेना जी,सरदार सर्वदयाल सिंह जी,सरदार आलमजीत सिंह जी,सरदार तरसेम सिंह जी,शिवभान चंद्र गौतम जी,सेक्टर प्रभारी मुशर्रफ अंसारी जी,इरशाद अली नेताजी,एडवोकेट रामेंद्र कश्यप जी व पूर्व प्रधान रामौतार सागर जी आदि लोगों अपने- अपने विचार रखे l इस मौके पर भाजपा छोड़कर आए लाला राम भाटी जी अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी में शामिल हुए विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने फूल माला पहना कर लाला राम भाटी जी का स्वागत किया l इस मौके पर विधानसभा महासचिव हासिम अली,छत्रपाल गंगवार,गुरजीत सिंह गुर्जर, झम्मन लाल गुर्जर,नरेश श्रीवास्तव,देवेंद्र श्रीवास्तव,तुलाराम गंगवार,चौधरी सुखविंदर सिंह,मनोज गंगवार,महेंद्र सिंह पटेल,शिवेंद्र गंगवार,अखिलेश गंगवार,शिव प्रताप सिंह,बाबूराम प्रजापति,परमेश्वरी दयाल गंगवार,ओम प्रकाश यादव,रामपाल वी डी सी,छत्रपाल गंगवार,गणेश मौर्य,देवेंद्र मोर्य,हिमांशु मोर्य सर्वराज यादव,दुर्गा प्रसाद यादव,शांति पाल गंगवार,चौधरी धीर सिंह, पाती राम,चेतराम गंगवार,नेमचंद गंगवार, रिजवान खान,ताहिर खान, अफजाल मलिक,सेक्टर प्रभारी अख्तर नवाज,सेक्टर प्रभारी अकील अंसारी,मास्टर इदरीस अंसारी,हसीन मंसूरी,गुड्डू मंसूरी,सेक्टर प्रभारी नावेद खान,फैसल सिद्दीकी,इमरान रजा सिद्दीकी,असलम खान, मोहत्सिम जमाल,मुमताज खान,नासिर खान,सादिक अंसारी,रफीक मंसूरी प्रधान जी,हनीफ प्रधान जी,शाहिद मंसूरी,शाहिद अंसारी फरीद अंसारी नगर मीडिया प्रभारी,अतीक अहमद इदरीसी,नसीम मलिक,रईस अहमद अब्बासी,इम्तियाज अहमद, सेक्टर प्रभारी नासिर खान,मकसूद अंसारी,शकील अहमद,राशिद कस्सार,इरशाद अली प्रधान जीपप्पू राजा आदि लोग मौजूद रहे l इस मीटिंग अध्यक्षता व संचालन विधानसभा अध्यक्ष नासिर रजा खां ने किया l
- बाबरी मस्जिद बनाने वालों पर गुस्साये मुल्लाजी #pilibhitaajtak #vairalpost #SIR2025 #Kolkata #Murshidabad #viralreelschallenge2025viralreelschallengejaiviralreelschallengeviralreelschallenge video1
- Reki healing therapy1
- शाहजहांपुर जनपद के तहसील कलान मुख्यालय पर श्रीपाल सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुटकी एक मीटिंग का आयोजन किया गया.मीटिंग के बाद सभी किसानों ने उप जिला अधिकारी की अनुपस्थिति में कार्यालय के कर्मचारी नत्थू लाल को एक ज्ञापन दिया .ज्ञापन देकर उन्होंने बताया की मिर्जापुर क्षेत्र में गांव में घूम रही आवारा गायों को संरक्षित करते हुए गौशाला भिजवाया जाए ताकि किसानों की फसल आवारा जानवर ना चर सके1
- बदायूं ई-रिक्शा और कार में जबरदस्त टक्कर ई-रिक्शा सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल सूचना पर पहुंचे पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस के जरिए सीएससी सहसवान पहुंचाया गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया पुलिस ने दोनों बहानों को अपने कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करती है पूरा मामला सहसवान कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर रोड का है2
- थाना रामचन्द्र मिशन पुलिस ने 03 वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार1
- सहसवान संजीव पुत्र प्रेमपाल सिंह मोहल्ला नया गंज के रहने वाले हैं प्राथी की शादी काफी समय पहले हो चुकी थी उसके बाद सुनील पुत्र जगदीश पेट्रोल पंप के पास स्कूल वाली गली में शाहजहांपुर का रहने वाला है अंजलि को भगा कर ले गया शाहजहांपुर में निवास कर रहा है खुलेआम मकान में फौजी ठाकुर संजीव को जान से मारने की धमकी दी जा रही है2
- घुसपैठिया सरकारी बड़े बड़े पदों पर सम्मानित हैं इनके आदेशों से चलाता है देश जय जवान मैं किसान भारत माता की जयहिंद 16/07/1959 प्रात:काल आत्मा गांधी गवॉर / सत्य में शक्ति है आत्मा पुत्र श्री बल्कू पुत्र श्री तोती पुत्र श्री चोखा पुत्र श्री विधिया पुत्र श्री कालिका दास निवासी ग्राम वस्थना तहसील पिलीभीत जिला बरेली1
- कोहरे के चलते सराय सांधौ के समीप ई रिक्शा में लगी टक्कर कई लोग घायल1
- साइबर हेल्प डेस्क थाना कांट की तत्परता से पीड़ित को मिली पूरी राहत ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार व्यक्ति को ₹10 हजार की शत-प्रतिशत धनराशि कराई गई वापस1