Shuru
Apke Nagar Ki App…
सैंज के बक्शाहल में संयुक्त निरीक्षण: ग्रामीणों ने उठाई 60 बीघा जमीन के मुआवजे की मांग, बेघर हुए ग्रामीणों ने सुनाई अपनी व्यथा; फिश फार्म और खेती बर्बाद होने से रोजी-रोटी का संकट गहराया रिपोर्ट –28 जनवरी, बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज घाटी के बक्शाहल गाँव में एन एच पी सी बांध से होने वाले नुकसान को लेकर बुधवार को प्रशासन और विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने धरातल पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार सैंज नरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने एनएचपीसी प्रबंधन के खिलाफ अपना कड़ा रोष व्यक्त किया।
Budhi Singh Thakur
सैंज के बक्शाहल में संयुक्त निरीक्षण: ग्रामीणों ने उठाई 60 बीघा जमीन के मुआवजे की मांग, बेघर हुए ग्रामीणों ने सुनाई अपनी व्यथा; फिश फार्म और खेती बर्बाद होने से रोजी-रोटी का संकट गहराया रिपोर्ट –28 जनवरी, बुद्धि सिंह ठाकुर सैंज घाटी के बक्शाहल गाँव में एन एच पी सी बांध से होने वाले नुकसान को लेकर बुधवार को प्रशासन और विभिन्न विभागों की संयुक्त टीम ने धरातल पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया। तहसीलदार सैंज नरेंद्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने एनएचपीसी प्रबंधन के खिलाफ अपना कड़ा रोष व्यक्त किया।
More news from हिमाचल प्रदेश and nearby areas
- आनी के गुगरा कठार में प्रदूषण रहित फैक्ट्री के नाम पर जनता से किया गया धोखा #kullutodaynews #SachKiAwaaz #MediaPower #HimachalNews #himachalkiawaaz #himachalpradesh #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की प्लेन क्रैश में हुई मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पवार का यों आसमयिक जाना देश और महाराष्ट्र दोनों के लिए क्षतिपूर्ण है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।1
- समाज सुधारक, युगप्रवर्तक संत शिरोमणी गुरू रविदास जी महाराज के प्रकाश पर्व को बड़ी धूमधाम से मनाने को लेकर रविवार को बैहना जट्टां पंचातय के डोल गांव में स्थित गुरू रविदास मंदिर परिसर में खंड स्तरीय बैठक का आयोजन कैप्टन ज्योति राम की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। बैठक में पारित प्रस्तावों की जानकारी देते हुए सभा के महासचिव परमेश्वर लाल ने बताया कि आगामी 30 जनवरी को संत गुरू रविदास जी के 649 वें प्रकाशपर्व पर विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इस शोभायात्रा के माध्यम से गुरू रविदास महाराज द्वारा दिए गए समरसता और पाखंडवाद से दूर रहने के संदेश का प्रचार प्रसार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा संत गुरू रविदास मंदिर बैहना जट्टां के गांव डोल में स्थित गुरू रविदास मंदिर से शुरू होगी जो धराड़सानी दाड़ीबाड़ी, नखलेहड़ा, झंडूता, सेर, फटोह, सुन्हाणी बाजार, बरठीं बाजार होते हुए संत गुरू रविदास मंदिर घंडीर में पहंुचेगी जहां पर महापुरूषों एवं बुद्धिजीवी लोगों द्वारा प्रवचनों का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि घंडीर में भजन कीर्तन और गुरू महाराज की शिक्षाओं एवं संघर्ष पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोपहर बाद विशाल लंगर का आयोजन भी किया जाएगा। इस बैठक में कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न कमेटियांे का गठन किया गया तथा जिम्मेवारियां सौंपी गई।1
- यूजीसी बिल पर हमीरपुर में राजपूत महासभा और सवर्ण समाज ने जताया विरोध, राजपूत महासभा हमीरपुर के महासचिव जोगिंदर सिंह बोले अगर सरकार ने वापिस नहीं लिया बिल तो नेताओं को घुटने टेकने पर करेंगे मजबूर, राजपूत महासभा और सवर्ण समाज के नुमाइंदों ने कहा सरकार लोगों को जाति और धर्म के नाम बांट कर न मांगे बोट, सवर्ण समाज और राजपूत महासभा ने बिल वापिस लेने के लिये उपायुक्त के माध्यम से प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन हमीरपुर हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में राजपूत महासभा और स्वर्ण समाज द्वारा यूजीसी बिल का जमकर विरोध किया जा रहा है जिसके चलते राजपूत महासभा और सवर्ण समाज द्वारा हमीरपुर में रैली निकालकर रोष प्रदर्शन किया और केंद्रीय नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है। राजपूत महासभा हमीरपुर और सवर्ण समाज के नुमाइंदों ने उपायुक्त हमीरपुर के माध्यम से बिल वापस लेने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। राजपूत महासभा हमीरपुर ने आरोप लगाया है कि यूजीसी बिल की अधिसूचना को जारी करके केंद्र सरकार ने सवर्ण समाज के साथ विश्वासघात किया है । उन्होंने कहा कि 1990 में बीजेपी समर्थित वीपी सिंह सरकार ने मंडल रिपोर्ट को लागू करके और हजारों सामान्य वर्ग के नौजवानों के जीवन की आहुति ली थी। राजपूत महासभा के महासचिव जोगिंदर सिंह ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने बिल वापस नहीं लिया तो नेताओं को चुनाव के समय सवर्ण समाज घुटने टेकने के लिए मजबूर कर देगा। वही इस मौके पर हमीरपुर राजपूत महासभा के महासचिव जोगिंदर सिंह ने कहा कि सरकार है लोगों को जाति के आधार पर बांटने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो यूजीसी बिल लागू किया जा रहा है उसका वह कड़ा विरोध करते हैं उन्होंने कहा कि अगर समय रहते केंद्र सरकार ने बिल को वापस नहीं लिया तो सवर्ण समाज द्वारा चुनाव के समय नेताओं को घुटने टेकने पर मजबूर कर देगा। वहीं हमीरपुर व्यापार मंडल के प्रधान सुमित ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा परित यूजीसी बिल का वह विरोध करते हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सवर्ण समाज के साथ धोखा कर रही है। यूजीसी बिल का वह कड़ा विरोध करते हैं । उन्होंने कहा कि यूजीसी बिल के कारण समाज में जातिगत भेदभाव बढ़ेगा। आंदोलन की भी सुमित ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार ने बिल वापस नहीं लिया तो एक बहुत बड़े आंदोलन की शुरुआत होगी।2
- इस्तीफा देने के बाद पत्नी को किया फोन, और फूट-फूटकर रो पड़े…' ये हैं अयोध्या के GST डिप्टी कमिश्नर प्रशांत कुमार सिंह, जिन्होंने शंकराचार्य विवाद के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समर्थन में अपने पद से इस्तीफा दे दिया। प्रशांत कुमार सिंह का कहना है कि शंकराचार्य द्वारा मुख्यमंत्री योगी पर की गई टिप्पणी से वह गहराई से आहत हुए। उन्होंने इसे आस्था, सम्मान और कर्तव्य से जुड़ा विषय बताया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी को फोन किया और भावुक होकर कहा— “मैंने इस्तीफा दे दिया है… क्योंकि जिसका नमक खाते हैं, उसका सम्मान करना हमारा धर्म है।” उनका यह कदम आज देशभर में निष्ठा, ईमानदारी और सिद्धांतों की मिसाल के रूप में देखा जा रहा है। #प्रशांतकुमारसिंह #GSTडिप्टीकमिश्नर #इस्तीफा #योगीआदित्यनाथ #शंकराचार्यविवाद #कर्तव्यनिष्ठा #सम्मान #नैतिकता #अयोध्या #ईमानदारी #देशभक्ति1
- Post by Dinesh Kumar1
- Post by Himachal Update 24 News1
- चार दिन से भूखा प्यासा बर्फ के बीच कंपकंपाती ठंड में मलिक के शव पास बैठा रहा कुता #kullutodaynews #SachKiAwaaz #MediaPower #HimachalNews #himachalkiawaaz #himachalpradesh #rampur #BreakingNews #shimla #kullu1
- शिमला- बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने मिडिया को वाईट देते हुए महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री विमान हादसे पर दुःख जताया है।। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार बड़े कद के नेता थे और वह 2 बार महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री रहे। सरकार के कई विभिन्न पदों पर रह चुके है। उनका इस हादसे में जान गवाना महाराट्र के साथ साथ देश के लिए भी बहुत बड़ी क्षति हुई है। उन्होंने इस हादसे में उपमुख्यमंत्री समेत 5 लोगों की जान गवाने वालो के परिवार के प्रति अपनी सहानुभूति और संवेदनाएं प्रकट की है।उन्होंने कहा है कि इस हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।1