Shuru
Apke Nagar Ki App…
पंडरिया के पीएम श्री स्कूल में देंगे पंडित विवेक शर्मा स्टार नाइट की प्रस्तुति
Jeevan Yadav
पंडरिया के पीएम श्री स्कूल में देंगे पंडित विवेक शर्मा स्टार नाइट की प्रस्तुति
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- ग्राम राजाढार में दुकान के पास अज्ञात वाहन ने एक बच्ची को ठोकर मार कर हुआ फरार सिर और हाथ में आई गंभीर चोट अस्पताल में कराया भर्ती दरअसल घटना चिल्फी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर जबलपुर नेशनल हाईवे 30 में स्थित ग्राम राजाढार का है जहां पर शुक्रवार की सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास ग्राम राजाढार में दुकान के पास बच्ची पार्वती पिता रितु उम्र 7 वर्ष जो की कुछ सामान लेने के लिए दुकान गई हुई थी तभी अज्ञात वाहन चालक ने उसे ठोकर मार कर फरार हो गया हादसे में बच्ची के सिर और हाथ में गंभीर चोट आई है जिनको उपचार के लिए डायल 112 टीम की सहायता से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिल्पी में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर के निगरानी में उपचार जारी है1
- Post by Laxminarayan namdev (UNA)2
- सड़क घेरकर व्यापार करने वालों पर सख्त प्रहार, अवैध ठेले जब्त कवर्धा-नवीन बाजार में गुरूतेग बहादुर चौक से लेकर रेवाबंद मार्ग, विंध्यवासिनी मार्ग तक व्यवसाय कर रहे व्यवसायियों द्वारा सड़क में अतिरिक्त बांस बल्ली लगाकर व्यवसाय किया जा रहा था जिससे आवागमन के साथ-साथ यातायात बाधित हो रहा था लगातार आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए आज नगर पालिका अध्यक्ष सहित सभापति, पार्षदगणों ने नगर पालिका अधिकारी, मानव बल के साथ अतिक्रमणकारियों को बेदखल करने की कार्यवाही किया गया।1
- कवर्धा : 26 हजार क्विंटल, 7 करोड़ की धान चूहे और दीमक खा गए। 🤔1
- गाड़ाडीह और बोरतरा धान खरीदी में गड़बड़ी पर बड़ी कार्यवाही दो समिति प्रबंधक और दो फंड प्रभारी सस्पेंड1
- कोलगेट1
- दागौरी पश्चिमी रेलवे फाटक बिल्हा मे फाटक न खोलने की बात पर अज्ञात लड़को ने गेटमैन की कर दी पिटाई और मोबाइल लेकर हुवे फरार बिल्हा थाना मे मामला दर्ज गुरुवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी - लोकेश कुमार साहू पिता छोटेलाल साहू उम्र 39 वर्ष साकिन अमोरा थाना नवागढ जिला जांजगीर चांपा हा.मु. रेल्वे कालोनी बिल्हा छ.ग. ने गुरुवार की शाम 6:00 बजे बिल्हा थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै रेल्वे इंजीनियरिंग विभाग वरिष्ठ अनुभाग अभियंता रेल पथ भांठापारा के अधिन गेटमेन के पद पर पदस्थ हॅू कि दिनांक 07/01/2026 को मेरी ड्युटी दगौरी पश्चिमी फाटक पर शाम 16/00 बजे से 24/00 बजे तक था समय करीबन 22/00 बजे मैने उक्त फाटक को स्टेशन मास्टर के आदेश पर डाउन MT गाडी को पार करने के लिए बंद किया था उसी दौरान समय लगभग 22/10 बजे 4-5 लडके अप लाईन के तरफ से अलग अलग मोटर सायकल से आकर मुझे गेट खोलने के लिए दबाव बनाने लगे तो मैने कहा कि गाडी आने वाली है गाडी पार करने के बाद गेट खोलूंगा तो वह सभी अपने मोटर सायकलों को गेट बुम के अंदर से पार करने की कोशिश करने लगे तो मै मना किया इस पर सभी नाराज होकर मेरे केबिन पर आये और मुझे मां बहन की अश्लिल गाली गलौच देते हुए मारपीट करते हुए खींचकर केबिन से अप साईड बुम के बाहर ले गये और हाथ मुक्का लात घुसों से एवं अपने साथ लाये हुए क्रिकेट के बैट तथा पत्थर से मुझे मारने लगे और जान से मारने की धमकी दे रहे थे मारपीट से मेरे माथे पर गहरी चोंट लगी और खुन बहने लगा तथा दाहिने पैर के घुटना में, बांए हाथ के कोहनी में तथा सिर के नीचे गले में भी चोटें आयी मैं जान बचाकर किसी तरह सामने विरेंद्र साहू के घर के अंदर घुसने की काशिश करने लगा तो वह मेरा मोबाईल ओप्पो F29 को जिसमें जियो का सिम एवं एक सिम एयरटेल का छिनकर भाग गये उन सभी के द्वारा एक साथ मिलकर मेरे साथ मारपीट करते हुए शासकीय कार्य में बाधा उत्तपन्न किया गया रेल्वे फाटक को जबरन खुलवाने की कोशिश की गई एवं मेरे साथ मारपीट कर मेरा मोबाईल को छिनकर भाग गये उक्त लडकों को देखुंगा तो कुछ को पहचान लुंगा रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जाए प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने धारा- 296, 115(2), 351(3), 132, 304, 3(5) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- ग्राम जगरगुंडा सुकमा में सीआरपी दीदी से डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने की भेंट1