Shuru
Apke Nagar Ki App…
Bihar samachar
Ashik sahni
Bihar samachar
More news from Darbhanga and nearby areas
- *प्रेस विज्ञप्ति* *दिल्ली पब्लिक स्कूल कादिराबाद, दरभंगा, में वार्षिकोत्सव (उड़ान) का भव्य आयोजन, बच्चों ने बिखेरी प्रतिभा की छटा* आज दिनांक 18 -12 -2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल, कादिराबाद, दरभंगा के द्वारा अपने वार्षिकोत्सव(उड़ान) के रूप में भव्य कार्यक्रम का आयोजन दरभंगा ऑडिटोरियम में किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रातः 11.00बजे किया गया। यह वार्षिक उत्सव छात्रों के अद्भुत प्रतिभाओं की कड़ी मेहनत और विद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों का जश्न मनाने का एक मंच है । आज के इस कार्यक्रम में सभी कक्षाओं से लगभग पांच सौ से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लेकर अपने कला एवं प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महान गणितज्ञ एवं पूर्व कुलपति नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी प्रो. के.सी.सिन्हा उपस्थित हुए। मिथिला के संस्कृति का निर्वहन करते हुए विद्यालय के निदेशक डॉ शोएब अहमद खान, चेयरमैन टी ए खान, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा एवं उप-प्रधानाचार्य मोहम्मद अली अंदलिब के द्वारा मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि को पाग, चादर, स्मृति चिन्ह् एवं मिथिला पेंटिंग देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हजारों छात्र-छात्राओं उनके माता-पिता एवं अभिभावकगण तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेकर बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रकार के आकर्षक एवं रंगा-रंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दीं, जिनमें देशभक्ति गीत, लघु-नाटिका, लोकनृत्य, भारतीय संस्कृति संबंधित संगीत आदि शामिल थे। थीम-आधारित नृत्य -नाटिका विशेष रूप से सराही गई, जिसमें भारत के विभिन्न संस्कृति और परंपरा से परिचित कराया गया। इस तरह के कार्यक्रम में स्कूल सौंग, जंक फूड, मिथिला गीत, नृत्य, लड़कियों को शिक्षा देने से संबंधित नाटक, रिंगिंग बाॅल डांस, मार्शल आर्ट परफॉर्मेंस, डांस-(बियोंड द स्टेज हाइलाइटिंग द इंपैक्ट आॅफ रियल वर्ल्ड), कव्वाली, हरियाणवी, पैट्रियोटिक मैशअप, नृत्य-शुभारंभ-ठुमक-ठुमक, बॉलीवुड मैशअप, राजस्थानी डांस, रेट्रो डांस, ड्रग्स थीम परफॉर्मेंस, ओल्ड सोंग मैशअप, इंपोर्टेंस ऑफ़ ग्रैंडपेरेंट्स और आर्मी एक्ट परफॉर्मेंस आदि का रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर के•सी• सिन्हा ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं विद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन को सराहा। विद्यालय के निदेशक डॉ शोएब अहमद खान ने अपने संदेश में कहा कि यह आयोजन बच्चों में नेतृत्व, समय प्रबंधन,भारतीय-संस्कृति, समस्या-समाधान जैसे महत्वपूर्ण कौशल को विकसित करता है जो उनकी शिक्षा का अभिन्न अंग है। विद्यालय के चेयरमैन तूफैल अहमद खान ने अपने संदेश में कहा ,"यह दिन न केवल वार्षिकोत्सव है, यह हमारे विद्यालय की वार्षिक प्रगति का उत्सव है बल्कि हमारे छात्रों की लगन, शिक्षकों के अथक प्रयासों और अभिभावकों के अटूट समर्थन का भी प्रतीक है। अभिभावकगण का विश्वास और सहयोग इस यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा है। प्रधानाचार्य संजय कुमार झा ने अपने संदेश में कहा कि छात्र-छात्राओं को केवल किताबी ज्ञान तक ही सीमित नहीं रहना है, उन्हें अपने सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों एवं अभिभावकों के द्वारा प्रदर्शित मार्ग पर आगे बढ़ना चाहिए । यह वार्षिक उत्सव छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा दिखाने और एक -दूसरे से सीखने का बेहतरीन अवसर प्रदान करता है । हम सभी अभिभावकों, शिक्षकों और छात्रों को इस अविस्मरणीय संध्या का हिस्सा बनने के लिए आभार प्रकट करते हैं ।" कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य मोहम्मद अली अंदलिब के द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि "यह उत्सव छात्रों के आत्मविश्वास, टीम भावना और सांस्कृतिक ज्ञान को बढ़ावा देने का एक सफल प्रयास था। उन्होंने विद्यालय प्रबंधन, विद्यालय परिवार, अभिभावकों, मीडिया ग्रुप और सभी छात्र-छात्राओं का आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।1
- आय से अधिक संपत्ति मामले में कनीय अभियंता के ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी। Darbhanga Tak1
- बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बवाल सोशल साइड से मिली धमकी पर बोले DGP बिहार #Mukhyamantri #Breaking #Bihar #NDA4Bihar #BreakingNews #PTB1
- Post by सुरेश चौहान1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- वीडियो पूरा देखो ♥️💔♥️♥️💔💔1
- दरभंगा मानिगाछी :सांड बना कॉल तीन दोस्तों के लिए जान l पूरे गांव में मातम रोने की आवाज गूंज रही है आवाज हिंदुस्तान लाइव चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूले1
- Post by सुरेश चौहान1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041