आगामी 12 जनवरी को होगी जेवर तहसील में मत्स्य पालन हेतु तालाब/पोखर, मीनाशय एवं जलमग्न भूमि आवंटन की नीलामी* ग्रेटर नोएडा संवाददाता, तहसीलदार जेवर गौतमबुद्धनगर ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि तहसील जेवर के अंतर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाब, पोखर, मीनाशय एवं जलमग्न भूमि के 10 वर्षीय आवंटन के लिए पात्र व्यक्तियों से नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जानी है। यह नीलामी राजस्व संहिता नियमावली 2016 व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों के अंतर्गत संपन्न कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्धारित नीलामी तिथि 8 दिसंबर 2025 को आयोजित की जानी थी परंतु नियत तिथि पर कोई भी बोलीधारक उपस्थित न होने के कारण नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी। उक्त के दृष्टिगत अब पुनः नीलामी की तिथि 12 जनवरी 2026 दिन सोमवार, समय 11 बजे सभागार तहसील जेवर गौतमबुद्धनगर में निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं पात्र बोलीधारक नियत तिथि व समय पर अपने निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।
आगामी 12 जनवरी को होगी जेवर तहसील में मत्स्य पालन हेतु तालाब/पोखर, मीनाशय एवं जलमग्न भूमि आवंटन की नीलामी* ग्रेटर नोएडा संवाददाता, तहसीलदार जेवर गौतमबुद्धनगर ओम प्रकाश पासवान ने बताया कि तहसील जेवर के अंतर्गत मत्स्य पालन हेतु तालाब, पोखर, मीनाशय एवं जलमग्न भूमि के 10 वर्षीय आवंटन के लिए पात्र व्यक्तियों से नीलामी प्रक्रिया आयोजित की जानी है। यह नीलामी राजस्व संहिता नियमावली 2016 व उच्च न्यायालय इलाहाबाद के आदेशों के अंतर्गत संपन्न कराई जाएगी।उन्होंने बताया कि पूर्व में निर्धारित नीलामी तिथि 8 दिसंबर 2025 को आयोजित की जानी थी परंतु नियत तिथि पर कोई भी बोलीधारक उपस्थित न होने के कारण नीलामी प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकी थी। उक्त के दृष्टिगत अब पुनः नीलामी की तिथि 12 जनवरी 2026 दिन सोमवार, समय 11 बजे सभागार तहसील जेवर गौतमबुद्धनगर में निर्धारित की गई है। इच्छुक एवं पात्र बोलीधारक नियत तिथि व समय पर अपने निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, खतौनी, आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ उपस्थित होकर नीलामी प्रक्रिया में प्रतिभाग कर सकते हैं।
- नारनौल हमजा पीर1
- Natkhat boy Viyan sehgal of Faridabad /1
- लाईक, कमेंट और शेयर करते हुए अवगत कराया जाए कि आंदोलन किस दिशा में चल रहा है। सही में या फिर.....?1
- दक्षिण पश्चिम जिले के साइबर थाने की टीम ने महिला पॉलिटेक्निक, नेताजी नगर में "साइबर जागरूकता दिवस" पर एक महत्वपूर्ण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया1
- भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुरक्षा मांगने आई थी। इस दौरान स्कॉर्पियो में आए कुछ लोग लड़की को लेकर फरार हो गए। पुलिसकर्मियों ने रोकने की कोशिश की लेकिन...1
- पलवल :, हरियाणा सरकार के स्वर्ण जयंती इंस्टीट्यूट ऑफ़ फिस्कल मैनेजमेंट के साथ श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। इसके अंतर्गत दोनों संस्थान मिल कर कौशल विकास को बढ़ावा देंगे और प्रदेश में स्टार्टअप के इको सिस्टम को भी मज़बूत करेंगे। इसके अंतर्गत मिलकर रिसर्च करेंगे। नीति निर्माण, सरकारी योजनाओं का प्रभाव मूल्यांकन, SDG एकीकरण, क्षमता निर्माण और छात्रों के लिए इंटर्नशिप अवसरों को बढ़ावा देना मुख्य मकसद है। कार्यक्षेत्र में संयुक्त शोध, कार्यशालाएं, फैकल्टी विकास कार्यक्रम, फैकल्टी/स्टाफ आदान-प्रदान, डेटा साझाकरण, ई-कंटेंट विकास और अन्य पारस्परिक सहमति वाली गतिविधियां शामिल हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने इस एमओयू के लिए कुलगुरु प्रोफ़ेसर दिनेश कुमार को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कौशल विकास और स्टार्टअप के क्षेत्र में योगदान के लिए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की सराहना की। Byte-प्रोफेसर दिनेश कुमार, कुलगुरु, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय1
- जय माँ जगत जननी1
- Natkhat boy Viyan sehgal of Faridabad /1