*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें....* स्टेट हेड जाहिरा बानो ➡ लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास पर भीड़, केशव मौर्य ने सुनी फरियादियों की समस्या, अफसरों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए ➡ रायबरेली- स्कूटी सवार छात्र ने बाइक को मारी टक्कर, स्कूटी सवार छात्र गंभीर रूप से घायल, अभिभावकों की लापरवाही पड़ी भारी, हादसे में बाइक सवार भी घायल, बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना ➡ सीतापुर- अवैध कारोबार पर तहसील प्रशासन की कार्रवाई, प्रतिबंधित लकड़ियों से लदे 7 ट्रैक्टर पकड़े, एक डीसीएम सहित एक ट्रक को भी पकड़ा, बालू लदे चार ट्रक, एक मौरंग भरा ट्रक पकड़ा, डिप्टी कमिश्नर GST, ARTO, खनन अधिकारी को लिखा पत्र, वन विभाग, मंडी सचिव को भी कार्रवाई के लिए पत्र, लहरपुर कस्बा क्षेत्र में रात भर चली कार्रवाई ➡ लखीमपुर खीरी- शिक्षका अरुनाश्री को पीएम ने पत्र का दिया जवाब, सिलेंडर की 15 मिनट में डिलीवरी पर लिखा था पत्र, बदलते भारत को लेकर पीएम को चिट्ठी लिखी थी, PM मोदी का जवाब मिलने से अरुनाश्री अवस्थी खुश ➡ ग्रेटर नोएडा- सीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग, क्राइम मीटिंग में कई अधिकारियों को फटकार, CP ने थाना प्रभारी बिसरख, ACP बिसरख को हटाया, सोसाइटी में हुई स्नैचिंग को लेकर की गई कार्रवाई ➡ सीतापुर पति को बंधक बनाकर बैनामा कराने का आरोप, पत्नी का आरोप बुधवार से गायब है पति अटल, एक बीघा जमीन का बैनामा कराने का आरोप, मिश्रिख के अजीत पर बंधक बनाने का आरोप, मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के करिखिला का मामला ➡ अमेठी- नशे में धुत गेटमैन द्वारा क्रांसिग बंद होने के बाद गेट न खोलने का मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे विभाग ने मामले को लिया संज्ञान ने गेटमैन की लापरवाही देखते हुए जांच की शुरू, राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरल, जगदीशपुर के बड़े गांव रेलवे क्रासिंग का था वायरल वीडियो ➡ प्रतापगढ़- पंजाब मेल ट्रेन में यात्री से हुई मारपीट, लाठी, डंडे, चाकू, ईंट से हमले का आरोप, स्लीपर कोच में सीट को लेकर विवाद, गौरीगंज स्टेशन पर युवकों ने की मारपीट, शोर मचाने पर हमलावर युवक फरार हुए, मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन पर इलाज हुआ ➡ कानपुर- प्रतिबंधित जानवरों के अवशेष मिलने का मामला, मौके पर पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात, हिंदू संगठनों ने जमकर किया था हंगामा, मुकदमा दर्ज हुआ, आरोपी की तलाश जारी, 4 पुलिसकर्मी को किया जा चुका है निलंबित ➡ बदायूं- बदायूं से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, मेंथा फैक्ट्री में तीन सुरक्षा गार्ड की मौत, फैक्ट्री के तीन गार्ड्स की मौत से हड़कंप, मेंथा फैक्ट्री पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे तीनों, 8 महीने पहले भी फैक्ट्री में हुई थी घटना, आग लगने से एक मजदूर की हुई थी मौत, कई दिनों बाद मजदूर का कंकाल मिला था, फॉरेंसिक टीम, पुलिस अधिकारी मौके पर, उझानी थाना क्षेत्र के मेंथा फैक्ट्री की घटना ➡ वाराणसी- दालमंडी मार्केट में बुलडोजर एक्शन शुरू, चौड़ीकरण के लिए किया जा रहा ध्वस्तीकरण, बुलडोजर एक्शन से दुकानदारों में हड़कंप, सोमवार से जारी है बुलडोजर की कार्रवाई, दालमंडी की गलियों में पहली बार बुलडोजर, काशी विश्वनाथ के लिए बनाया जा रहा मार्ग, 17.4 मी चौड़ीकरण में 181 मकान होंगे ध्वस्त, 6 मस्जिदें भी चौड़ीकरण की जद में आएंगी, विरोध के बीच बुलडोजर एक्शन लगातार जारी ➡ आगरा- दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत, आमने-सामने से टकराए, 5 लोग गंभीर घायल, एक पर 4 दूसरी बाइक पर सवार थे 3 युवक, बाइकों के उड़े परखच्चे, घिसटते चले गए युवक, थाना न्यू आगरा दयालबाग सौ फुटा रोड की घटना ➡ मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में हाईवे पर बिना हेलमेट नो एंट्री, पुलिस ने 213 दो पहिया वाहनों के चालान किए, SP सिटी सत्यनारायण ने संभाली हाईवे की कमान, हाईवे पर नो हेलमेट नो एंट्री की शपथ दिलाई ➡ जालौन- जालौन में प्राइवेट चिकित्सक की दबंगई, महिला के खेत में खोदा अवैध रास्ता, पीड़िता ने एसडीएम से की शिकायत, कोंच क्षेत्र के पनयारा गांव का मामला ➡ इटावा- बसरेहर हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी अतुल पाल गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपी का चचेरा भाई पंकज भी अरेस्ट, पार्टी में विवाद के बाद की गई थी हत्या, 10वीं के छात्र की गोली मारकर जान ली थी, एलेश ने जन्मदिन पार्टी में मारे थे थप्पड़, गुस्से में एलेश की गोली मारकर हत्या की, बसरेहर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा ➡ दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई, लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल की बधाई दी, माघ बिहु की हार्दिक शुभकामनाएं- राष्ट्रपति ➡ सहारनपुर- कोहरे के चलते कार गहरे गड्ढे में पलटी, स्थानीय लोगों ने कार सवारों को निकाला, फतेहपुर थानी क्षेत्र की घटना
*दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें....* स्टेट हेड जाहिरा बानो ➡ लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव मौर्य के आवास पर भीड़, केशव मौर्य ने सुनी फरियादियों की समस्या, अफसरों को समस्या निस्तारण के निर्देश दिए ➡ रायबरेली- स्कूटी सवार छात्र ने बाइक को मारी टक्कर, स्कूटी सवार छात्र गंभीर रूप से घायल, अभिभावकों की लापरवाही पड़ी भारी, हादसे में बाइक सवार भी घायल, बछरावां थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना ➡ सीतापुर- अवैध कारोबार पर तहसील प्रशासन की कार्रवाई, प्रतिबंधित लकड़ियों से लदे 7 ट्रैक्टर पकड़े, एक डीसीएम सहित एक ट्रक को भी पकड़ा, बालू लदे चार ट्रक, एक मौरंग भरा ट्रक पकड़ा, डिप्टी कमिश्नर GST, ARTO, खनन अधिकारी को लिखा पत्र, वन विभाग, मंडी सचिव को भी कार्रवाई के लिए पत्र, लहरपुर कस्बा क्षेत्र में रात भर चली कार्रवाई ➡ लखीमपुर खीरी- शिक्षका अरुनाश्री को पीएम ने पत्र का दिया जवाब, सिलेंडर की 15 मिनट में डिलीवरी पर लिखा था पत्र, बदलते भारत को लेकर पीएम को चिट्ठी लिखी थी, PM मोदी का जवाब मिलने से अरुनाश्री अवस्थी खुश ➡ ग्रेटर नोएडा- सीपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग, क्राइम मीटिंग में कई अधिकारियों को फटकार, CP ने थाना प्रभारी बिसरख, ACP बिसरख को हटाया, सोसाइटी में हुई स्नैचिंग को लेकर की गई कार्रवाई ➡ सीतापुर पति को बंधक बनाकर बैनामा कराने का आरोप, पत्नी का आरोप बुधवार से गायब है पति अटल, एक बीघा जमीन का बैनामा कराने का आरोप, मिश्रिख के अजीत पर बंधक बनाने का आरोप, मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के करिखिला का मामला ➡ अमेठी- नशे में धुत गेटमैन द्वारा क्रांसिग बंद होने के बाद गेट न खोलने का मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद रेलवे विभाग ने मामले को लिया संज्ञान ने गेटमैन की लापरवाही देखते हुए जांच की शुरू, राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया था वायरल, जगदीशपुर के बड़े गांव रेलवे क्रासिंग का था वायरल वीडियो ➡ प्रतापगढ़- पंजाब मेल ट्रेन में यात्री से हुई मारपीट, लाठी, डंडे, चाकू, ईंट से हमले का आरोप, स्लीपर कोच में सीट को लेकर विवाद, गौरीगंज स्टेशन पर युवकों ने की मारपीट, शोर मचाने पर हमलावर युवक फरार हुए, मां बेल्हा देवी धाम जंक्शन पर इलाज हुआ ➡ कानपुर- प्रतिबंधित जानवरों के अवशेष मिलने का मामला, मौके पर पीएसी और भारी पुलिस बल तैनात, हिंदू संगठनों ने जमकर किया था हंगामा, मुकदमा दर्ज हुआ, आरोपी की तलाश जारी, 4 पुलिसकर्मी को किया जा चुका है निलंबित ➡ बदायूं- बदायूं से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, मेंथा फैक्ट्री में तीन सुरक्षा गार्ड की मौत, फैक्ट्री के तीन गार्ड्स की मौत से हड़कंप, मेंथा फैक्ट्री पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोए थे तीनों, 8 महीने पहले भी फैक्ट्री में हुई थी घटना, आग लगने से एक मजदूर की हुई थी मौत, कई दिनों बाद मजदूर का कंकाल मिला था, फॉरेंसिक टीम, पुलिस अधिकारी मौके पर, उझानी थाना क्षेत्र के मेंथा फैक्ट्री की घटना ➡ वाराणसी- दालमंडी मार्केट में बुलडोजर एक्शन शुरू, चौड़ीकरण के लिए किया जा रहा ध्वस्तीकरण, बुलडोजर एक्शन से दुकानदारों में हड़कंप, सोमवार से जारी है बुलडोजर की कार्रवाई, दालमंडी की गलियों में पहली बार बुलडोजर, काशी विश्वनाथ के लिए बनाया जा रहा मार्ग, 17.4 मी चौड़ीकरण में 181 मकान होंगे ध्वस्त, 6 मस्जिदें भी चौड़ीकरण की जद में आएंगी, विरोध के बीच बुलडोजर एक्शन लगातार जारी ➡ आगरा- दो बाइकों की टक्कर में दो लोगों की मौत, आमने-सामने से टकराए, 5 लोग गंभीर घायल, एक पर 4 दूसरी बाइक पर सवार थे 3 युवक, बाइकों के उड़े परखच्चे, घिसटते चले गए युवक, थाना न्यू आगरा दयालबाग सौ फुटा रोड की घटना ➡ मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर में हाईवे पर बिना हेलमेट नो एंट्री, पुलिस ने 213 दो पहिया वाहनों के चालान किए, SP सिटी सत्यनारायण ने संभाली हाईवे की कमान, हाईवे पर नो हेलमेट नो एंट्री की शपथ दिलाई ➡ जालौन- जालौन में प्राइवेट चिकित्सक की दबंगई, महिला के खेत में खोदा अवैध रास्ता, पीड़िता ने एसडीएम से की शिकायत, कोंच क्षेत्र के पनयारा गांव का मामला ➡ इटावा- बसरेहर हत्याकांड का हुआ खुलासा, मुख्य आरोपी अतुल पाल गिरफ्तार, पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपी का चचेरा भाई पंकज भी अरेस्ट, पार्टी में विवाद के बाद की गई थी हत्या, 10वीं के छात्र की गोली मारकर जान ली थी, एलेश ने जन्मदिन पार्टी में मारे थे थप्पड़, गुस्से में एलेश की गोली मारकर हत्या की, बसरेहर पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा ➡ दिल्ली- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दी बधाई, लोहड़ी, मकर संक्रांति, पोंगल की बधाई दी, माघ बिहु की हार्दिक शुभकामनाएं- राष्ट्रपति ➡ सहारनपुर- कोहरे के चलते कार गहरे गड्ढे में पलटी, स्थानीय लोगों ने कार सवारों को निकाला, फतेहपुर थानी क्षेत्र की घटना
- Post by गोपी रजक सिंदुरवा2
- आप सब के आशीर्वाद से मेरे सोनी शुक्ला फेसबुक पेज पर 42 के फॉलोअर्स हो गए हैं सोनी शुक्ला सोनी शुक्ला फेसबुक पर 33 के फॉलोअर्स हो गए हैं जनहित सर्व समाज सेवा समिति के फेसबुक पेज पर 30 के फॉलोअर्स हो गए हैं आप सभी का आभार व्यक्त करती हूं धन्यवाद करती हूं आप सभी ने इतना स्नेह प्यार दिया और आप सबसे आशा करती हूं कि मुझे अभी एक मिलियन तक पहुंचाने का कार्य करें फिर मैं आप सब की पार्टी करूंगी और सबको दावत में बुलाऊंगी अपने से बड़ों को सादर प्रणाम करती हूं और आशीर्वाद की अपेक्षा रखती हूं अपने से छोटों को बहुत प्यार भरा आशीर्वाद प्रदान करती हूं और आप सबके उज्जैन भविष्य की कामना करती हूं आप सभी लोग मेरे ऊपर ऐसे ही स्नेह प्यार और आशीर्वाद बनाए रखें पुनः आप सभी को धन्यवाद करतीहूं जनहित सर्व समाज सेवा समिति राष्ट्रीय अध्यक्ष कवियत्री सोनी शुक्ला क्रांति लखनऊ उत्तर प्रदेश2
- सावधान! मोबाइल फोन से कॉल रिकॉर्ड करने वाले खासकर अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड की कॉल रिकॉर्ड करने वालों के लिए अब कानूनी सख्ती है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने आईटी एक्ट की धारा 72 के तहत स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यह प्राइवेसी का उल्लंघन है और ऐसा करने पर जेल की सजा हो सकती है। कोर्ट ने यह भी कहा कि कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत के रूप में मान्यता नहीं दी जाएगी।1
- Post by Soni Shukla4
- प्रयागराज मुट्ठीगंज में धड़ल्ले से बिक रही इसमैक पुलिस दाद में खाज का काम कर रही युवकों का भविष्य हो रहा खराब जनता हो रही परेशान1
- प्रयागराज: धूमनगंज के नीम सराय में पारिवारिक विवाद में बमबाजी, युवक फरार प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के नीम सराय मोहल्ले में रविवार को एक युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते अपने सगे चाचा के घर पर बम से हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि हमले के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना के कारणों की गहन जांच की जा रही है और दोषी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।4
- *लखनऊ | ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में बड़ा मामला सामने आया* *KP News 24×7* *अली हैदर ( शैज़ी )* ठाकुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेरणा स्थल चौकी में दबंगों का बोलबाला होने का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार 9 जनवरी को कुछ दबंगों ने एक ठेले वाले युवक के साथ जमकर मारपीट की और उसके पास से हजारों रुपये लूट लिए। घटना के बाद पीड़ित ने चौकी पर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के बजाय उन्हें चौकी बुलाकर मेहमाननवाज़ी की। पीड़ित का कहना है कि हमला करने आए दबंगों में से केवल एक के खिलाफ धारा 151 में कार्रवाई कर औपचारिकता निभाते हुए छोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, पीड़ित ने पुलिस पर इंसाफ दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपये की मांग का भी गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित का यह भी आरोप है कि उसका दिया गया प्रार्थना पत्र नहीं लिया गया और पुलिस ने अपनी मर्जी से तहरीर को हल्का कर मामला दर्ज किया, जिससे आरोपियों को फायदा पहुंचाया गया। पीड़ित ने चेतावनी दी है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला तो वह बड़े अधिकारियों से गुहार लगाएगा। अब देखना यह होगा कि पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हैं या नहीं, और क्या दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर पीड़ित को इंसाफ मिल पाता है।4
- Post by गोपी रजक सिंदुरवा1