फूजी फिल्म द्वारा धनबाद के फोटोग्राफरो के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन धनबाद: धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन (DDPA) एवं रेनबो कलर लैब के तरफ से आधुनिक एवं नई तकनीक से फोटोग्राफी करने के लिए फूजी फिल्म द्वारा एक निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर स्थित सेलिब्रेशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को गुलदस्ता देकर किया गया जिसमें फूजी फिल्म के मैटर गौतम बारिया को शुभम ने, सायंतन दास ASM को उपेंन दास ने,समौजित शाहा टेक्निनल ईस्ट को पल्लव रॉय ने,कृष्णा यादव RSO झारखंड को तपन सुपकार ने, आसनसोल फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष समरजीत सिंह को संतोष मिश्रा ने, आसनसोल फोटोग्राफर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव टिंकू शर्मा को मुन्ना चौहान ने, रेनबो कलर लैब एवं गणपति कलर लैब के ओनर गोलू अग्रवाल को रंजन शर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। फूजी फिल्म के मैंटर गौतम बारिया ने कहा धनबाद में सिनेमैटिक स्टोरी टेलिंग शूटिंग कैसे किया जाए उस पर धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन ने कार्यशाला का आयोजन किया है जो फोटोग्राफरो के एडवांसमेंट एवं उनकी इंप्रूवमेंट के लिए है। फूजी फिल्म कैमरा के एडवांस टेक्नोलॉजी , फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के नई तकनीक एवं कार्यशाला में ही सिनेमैटिक एडिटिंग कर दिखाया गया। एडिटिंग के टिप्स एंड ट्रिकस के बारे में भी जानकारी दी गई। फूजी फिल्म द्वारा लांच किए गए नए कैमरे, उसकी विशेषता एवं फोटोग्राफरों को काम के दौरान होने वाले चुनौतियों से कैसे ठीक किया जाए इसके बारे में जानकारी दिया। कार्यशाला में गोविंदपुर सहित, हीरापुर, धनबाद,बरवाअड्डा,तोपचाची, राजगंज, टुंडी, बलियापुर , निरसा ,सिंदरी ,झरिया, बैंकमोड़ ,पुटकी, केंदुआ, कतरास , भूली , बस स्टेंड,सरायढेला, मैथन, पंचायत एवं विभिन्न क्षेत्र के लगभग 120 फोटोग्राफर्स शामिल हुए। कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र, सचिव मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार विश्वास , उपाध्यक्ष अजीत कुमार ,उमेश, , सोनू कुमार, दिलीप शाह,दीपांकर व अन्य उपस्थित थे।
फूजी फिल्म द्वारा धनबाद के फोटोग्राफरो के लिए निशुल्क प्रशिक्षण का आयोजन धनबाद: धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन (DDPA) एवं रेनबो कलर लैब के तरफ से आधुनिक एवं नई तकनीक से फोटोग्राफी करने के लिए फूजी फिल्म द्वारा एक निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर स्थित सेलिब्रेशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को गुलदस्ता देकर किया गया जिसमें फूजी फिल्म के मैटर गौतम बारिया को शुभम ने, सायंतन दास ASM को उपेंन दास ने,समौजित शाहा टेक्निनल ईस्ट को पल्लव रॉय ने,कृष्णा यादव RSO झारखंड को तपन सुपकार ने, आसनसोल फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष समरजीत सिंह को संतोष मिश्रा ने, आसनसोल फोटोग्राफर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव टिंकू शर्मा को मुन्ना चौहान ने, रेनबो कलर लैब एवं गणपति कलर लैब के ओनर गोलू अग्रवाल को रंजन शर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। फूजी फिल्म के मैंटर गौतम बारिया ने कहा धनबाद में सिनेमैटिक स्टोरी टेलिंग शूटिंग कैसे किया जाए उस पर धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन ने कार्यशाला का आयोजन किया है जो फोटोग्राफरो के एडवांसमेंट एवं उनकी इंप्रूवमेंट के लिए है। फूजी फिल्म कैमरा के एडवांस टेक्नोलॉजी , फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के नई तकनीक एवं कार्यशाला में ही सिनेमैटिक एडिटिंग कर दिखाया गया। एडिटिंग के टिप्स एंड ट्रिकस के बारे में भी जानकारी दी गई। फूजी फिल्म द्वारा लांच किए गए नए कैमरे, उसकी विशेषता एवं फोटोग्राफरों को काम के दौरान होने वाले चुनौतियों से कैसे ठीक किया जाए इसके बारे में जानकारी दिया। कार्यशाला में गोविंदपुर सहित, हीरापुर, धनबाद,बरवाअड्डा,तोपचाची, राजगंज, टुंडी, बलियापुर , निरसा ,सिंदरी ,झरिया, बैंकमोड़ ,पुटकी, केंदुआ, कतरास , भूली , बस स्टेंड,सरायढेला, मैथन, पंचायत एवं विभिन्न क्षेत्र के लगभग 120 फोटोग्राफर्स शामिल हुए। कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र, सचिव मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार विश्वास , उपाध्यक्ष अजीत कुमार ,उमेश, , सोनू कुमार, दिलीप शाह,दीपांकर व अन्य उपस्थित थे।
- आखाइन में मां रतौड़ी की पूजा की गई बलियापुर : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत बाघमारा पंचायत के आमटांड़ गांव में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कृषक नववर्ष की शुरुआत और आखाइन जातरा के दिन मां रतौड़ी की पूजा पूरे विधि विधान से की गई तथा यहां मेला भी लगा। आज भारी ठंड के बावजूद भी सैकड़ों स्त्री पुरुष अहले सुबह से ही जोड़िया में स्नान कर दंडवत देते हुए माता के चरणों में पहुंचें और पूजा किया। यहां मिट्टी का घोड़ा, फूल, बतासा, कबूतर, बकरा आदि चढ़ाया जाता है। मेला में झारखंडी सांस्कृतिक नृत्य नटूआ और झूमर नृत्य का आयोजन किया गया। नटुआ नृत्य से दर्शकों और श्रद्धालूओ का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रखंड उप प्रमुख आशा देवी उपस्थित हुई और पूजा अर्चना की। उप प्रमुख ने कहा कि मां रतौड़ी एक जाग्रत देवी है और यहां पर की गई मनौती अवश्य पूरा होती है। उन्होंने कहा कि आज पारंपरिक पूजा पद्धति और झारखंडी संस्कृति को बचाए रखने की जरूरत है, क्योंकि अलग संस्कृति ही झारखंड और झारखंडियों की पहचान है। झारखंडी कृषक वर्ग की सभी मेला और पूजा धान की फसल घर आने पर ही होता है। मकर संक्रांति को टुसू मेला, फिर रतौड़ी मेला, जियारी मेला, खेलाचंडी मेला, मड़ई मेला आदि प्रमुख है। आज आखाइन दिन में बलियापुर नीचे टोला के जात्राटांड़ में खुखड़ी उड़ान का भी कार्यक्रम विधिवत रूप से किया गया। यहाँ भी मेला लगाया गया। मौके पर उप प्रमुख आशा देवी, स्वपन महतो, संतोष महतो, मंगल महतो, विवेक महतो, मेला अध्यक्ष अशोक राय, सचिव धीरेन महतो, उपाध्यक्ष किशनु महतो, सह सचिव अकलू बाउरी, धनीराम महतो, दयाल महतो, नंदलाल महतो, कन्हाई गोराई, किशन बाउरी, सुधीर महतो, लखाय बाउरी, कालीचंद महतो, राकेश महतो, रमेश महतो, दीपक महतो, गोपाल महतो, दासु महतो, अमलेश्वर महतो, भवानी कुमार महतो, मनसु कुमार महतो, किरण महतो आदि उपस्थित थे।1
- स्वामी विवेकानंद की आदमकद मूर्ति का अनावरण धनबाद के सांसद ढुल्लू महतो के धर्मपत्नी सावित्री देवी ने की1
- Dream // Birsa Institute Of Technology // Dhanbad Jharkhand1
- Heart wrenching incident in jharkhand school/dhanbad1
- Jamadoba road Traffic1
- 2024 JHARKHAND MAIDAN DURGA PUJA PANDAL DHANBAD1
- naya dangaal kali mandir nirsha Dhanbad Jharkhand bohut hi khubsurat mandir hai1
- कार्मल स्कूल डिगवाडीह पेन डाउन के दिन दसवीं कक्षा के छात्राओ का शर्ट उतरवाने मामले में हो रही है दुबारा जांच। बाल संरक्षण आयोग ( रांची) की टीम कर रही है जांच। जांच टीम में शामिल बिकास दोदराजका ,रुची कुजूर,आबभा बिरेंद्र,अंकिचन, झरिया सिओ मनोज कुमार कर रहा जांच। धनबाद उपायुक्त माधवी मिश्रा के नेतृत्व में। समाज कल्याण पदाधिकारी,शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी,सी डब्लू ओं शर्ट उतरवाने मामले में पिडित छात्राओं को छोड़ कर दुसरे छात्राओं के एलेवन और टेंनथ के बच्चों से पुछताछ कर गहनता से जांच कर धनबाद उपायुक्त को सौंपा गया था रिपोर्ट।1