ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में दो भाइयों ने शराब समझकर पिया जिंक का घोल, सदर अस्पताल में भर्ती माझा थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव में खेतों में डालने के लिए रखे जिंक के घोल को देसी शराब समझकर पी लिया। शराब की लत ने दो भाइयों को जहर पीने तक पहुंचा दिया। विदित हो कि मधु सरेया गांव में कंचन यादव और जनक यादव दोनों भाई महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल होने से पहले शराब पीने के लिए गांव से बाहर गए थे। घर लौटने पर उन्हंने शराब की तलब में जिंक का पाउच पी लिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें पहले माझागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार जिंक के रसायन के सेवन से दोनों की स्थिति गंभीर है। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। मांझा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे 'की कार्रवाई की जाएगी। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है...
ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में दो भाइयों ने शराब समझकर पिया जिंक का घोल, सदर अस्पताल में भर्ती माझा थाना क्षेत्र के मधु सरेया गांव में खेतों में डालने के लिए रखे जिंक के घोल को देसी शराब समझकर पी लिया। शराब की लत ने दो भाइयों को जहर पीने तक पहुंचा दिया। विदित हो कि मधु सरेया गांव में कंचन यादव और जनक यादव दोनों भाई महावीरी अखाड़ा जुलूस में शामिल होने से पहले शराब पीने के लिए गांव से बाहर गए थे। घर लौटने पर उन्हंने शराब की तलब में जिंक का पाउच पी लिया। कुछ ही देर में दोनों की हालत बिगड़ने लगी। परिजन उन्हें पहले माझागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार जिंक के रसायन के सेवन से दोनों की स्थिति गंभीर है। उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। मांझा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। अस्पताल से रिपोर्ट मिलने के बाद आगे 'की कार्रवाई की जाएगी। गांव में यह घटना चर्चा का विषय बन गई है...
- इयाही बाकी था1
- गांधी के नाम की योजना पर खतरा, ग्रामीण विकास की रोशनी मंद, केंद्र के कदमों के खिलाफ, CPI का हमला1
- Post by Yuva RJD Neta Siwan1
- चीन में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान टेक्नोलॉजी ने नया इतिहास रच दिया। Unitree का G1 robot पहली बार स्टेज पर डांसर बना। Wang Leehom के चेंगदू कॉन्सर्ट में रोबोट्स ने उनके साथ परफॉर्म किया। जैसे ही गाना Open Fire शुरू हुआ, रोबोट्स ने इंसानों की तरह तालमेल में डांस कर दर्शकों को हैरान कर दिया। #AI #Robots #FutureTech #China #AIDance #LiveConcert #Automation #TechNews #FutureIsHere #ArtificialIntelligence1
- Post by User23941
- अगर आशुतोष कुमार के साथ आज कोई खुलकर, निडर होकर खड़ा है, तो वह समाज है — कोई भी राजनीतिक दल नहीं। यह कहना भी सच है कि आशुतोष कुमार जी भले ही भाजपा परिवार के सदस्य रहे हों, लेकिन इस कठिन समय में भाजपा का कोई भी नेता दिल से, ज़मीन पर उतरकर प्रयास करता हुआ दिखाई नहीं दिया। खैर, इस पूरे घटनाक्रम में अनु शुक्ला जी का साथ, संवेदना और मानवीय दृष्टिकोण निश्चित रूप से सराहनीय है। इसके लिए उनका हृदय से धन्यवाद। जय सियाराम। #आशुतोष_कुमार #समाज_की_आवाज़ #अनु_शुक्ला #भाजपा #राजनीति_और_संवेदना #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- Post by Tk singh Singh1
- एनजीओ के खिलाफ रसोइयों की बैठक, एनजीओ हटाओ छात्रों का स्वास्थ्य बचाओ का नारा1