Shuru
Apke Nagar Ki App…
अंदौली गांव के 14 वर्षीय गुम हुए बालक पुलिस को मिला पुलिस में परिजन को सौपा गौरतलब है कि अंदौली गांव से 14 वर्षीय बालक त्रिदेव कुमार गुम हो गया था. जिसके बाद बुधवार को चेवाड़ा थाना में एक आवेदन दी गई थी .वहीं पब्लिक एप पर खबर प्रसारित होने के बाद कुछ एक घंटे के दौरान गुम हुए 14 वर्षीय बालक चेवाड़ा से बरामद हुआ जिसके बाद चेवाड़ा पुलिस के द्वारा 14 वर्षीय बालक को अपने कब्जे में लिए जिसके बाद पूरा प्रक्रिया कर गुम हुए 14 वर्षीय बालक त्रिदेव को उसके परिजन को बुधवार को शाम 6:00 बजे सौंप दिया जिसके बाद परिजन में खुशी का माहौल छा गया
Sunil Kumar
अंदौली गांव के 14 वर्षीय गुम हुए बालक पुलिस को मिला पुलिस में परिजन को सौपा गौरतलब है कि अंदौली गांव से 14 वर्षीय बालक त्रिदेव कुमार गुम हो गया था. जिसके बाद बुधवार को चेवाड़ा थाना में एक आवेदन दी गई थी .वहीं पब्लिक एप पर खबर प्रसारित होने के बाद कुछ एक घंटे के दौरान गुम हुए 14 वर्षीय बालक चेवाड़ा से बरामद हुआ जिसके बाद चेवाड़ा पुलिस के द्वारा 14 वर्षीय बालक को अपने कब्जे में लिए जिसके बाद पूरा प्रक्रिया कर गुम हुए 14 वर्षीय बालक त्रिदेव को उसके परिजन को बुधवार को शाम 6:00 बजे सौंप दिया जिसके बाद परिजन में खुशी का माहौल छा गया
More news from Sheikhpura and nearby areas
- शेखपुरा के बच्चों को मिलेगा बेहतर शिक्षा ! शहर वासियों को मिलेगा फ्री ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था 😲1
- शेखपुरा पर्यटन स्थलों को नई पहचान देने की पहल 🏞️📸👏💚1
- #पहाड़ पर दोस्तों के साथ मस्ती शेखपुरा1
- नवादा में रहस्मय तरीके से गायब 05 वर्षीय बच्ची का शव बरामद ,परिजनों में मचा कोहराम गांव के आहर से शव मिला , ग्रामीणों ने मोटरपंप लगाकर पानी निकाला, तब मिला शव संजय वर्मा नवादा : नवादा में रहस्मय तरीके से गायब 05 वर्षीय बच्ची का गांव के हीं आहर में शव बरामद हुआ है , जिसके बाद परिजनों में कोहराम मचा है. शव उस वक्त मिला ,जब ग्रामीणों ने शक के आधार पर आहर के पानी को मोटरपंप लगाकर पानी सुखाया। परिजनों ने घटना की सूचना नरहट थाना को दिया ,तो हिसुआ और नरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच में जुटी है . बता दें कि नरहट थानाक्षेत्र के पाली गांव में विगत 17 दिनों पूर्व 01 जनवरी को 05 वर्षीय बच्ची रहस्मयी तरीके से गायब हो गयी थी .जिसका लिखित रूप से स्थानीय थाना को सूचना देकर अपहरण का आशंका जताया था .सूचना मिलते हीं पुलिस हरकत में आयी और पुलिस टीम के साथ डॉग स्क्वाड की टीम के साथ घर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुटी थी .काफी प्रयास के बावजूद बच्ची का कुछ पता नहीं चल सका था . बता दें कि 05 वर्षीय बच्ची सांवी कुमारी उर्फ काव्या कुमारी पिता शिवशंकर सिंह अपनी ननिहाल छोटी पाली में खेल रही थी ,तभी एक जनवरी बुधवार की दोपहर लगभग 02 बजे से रहस्मय तरीके से अचानक गायब हो गायी . बच्ची का घर पकरीबरावां थानाक्षेत्र के असमा ग्राम है , वह अपना नानीघर छोटी पाली ग्राम आयी हुई थी .बच्ची के नाना राजेश कुमार ने कहा था कि बच्ची अचानक गायब हो गयी है , उन्होंने आशंका जताते हुए कहा था कि किसी अपराधी द्वारा बच्ची का अपहरण कर लिया गया होगा. शव मिलने के बाद परिजन काफी परेशान है. पुलिस घटना के बाद बुधवार की दोपहर से लेकर गुरुवार की सुबह तक काफी खोजबीन किया था, लेकिन 17दिन बीत जाने के बावजूद कुछ पता नहीं चल सका . परेशान परिजनों एवं ग्रामीणों ने गांव के आहर का पानी मोटरपंप से सुखाने का प्रयास किया ,तो बाहर निकलकर आया ,जिसकी परिजनों ने पहचान कर लिया है .3
- लखीसराय चौक पर हो जैयतौ मर्डर | Magh1
- बडहिया विद्युत सब स्टेशन की विस्तार हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों से विचार विमर्श करते केंद्रीय मंत्री1
- लखीसराय पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार डीएम सहित कई विभाग के साथ किया समीक्षात्मक1