*नकली चायपत्ती के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस की रेड में भारी मात्रा में सामान बरामद* आसनसोल : आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एनफोर्समेंट ब्रांच ने कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर तोहराम नंबर–4 इलाके में एक किराए के मकान पर छापेमारी कर नकली चायपत्ती के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में चायपत्ती के पैकेट, नकली लेबल और नामी कंपनी के लेबल लगे नकली चायपत्ती के पैकेट बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, दूसरे राज्य से आए दो लोगों ने मंगलवार को उक्त मकान किराए पर लेकर नकली चायपत्ती बनाने और पैकिंग का काम शुरू किया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों आरोपी मंगलवार दोपहर इलाके में पहुंचे थे और मकान मालिक को पहचान पत्र (ID प्रूफ) दिखाकर किराए पर मकान लिया था। उन्होंने जो पहचान पत्र दिया था, उसमें नाम रोहित महतो दर्ज है, जो रायपुर, छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस की रेड के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जिस कारण अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी एक शिकायत के आधार पर की गई थी और बरामद नकली चायपत्ती पर टाटा कंपनी का लेबल लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस नकली कारोबार का नेटवर्क कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ है।
*नकली चायपत्ती के अवैध कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस की रेड में भारी मात्रा में सामान बरामद* आसनसोल : आसनसोल–दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की एनफोर्समेंट ब्रांच ने कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर तोहराम नंबर–4 इलाके में एक किराए के मकान पर छापेमारी कर नकली चायपत्ती के अवैध कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में चायपत्ती के पैकेट, नकली लेबल और नामी कंपनी के लेबल लगे नकली चायपत्ती के पैकेट बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार, दूसरे राज्य से आए दो लोगों ने मंगलवार को उक्त मकान किराए पर लेकर नकली चायपत्ती बनाने और पैकिंग का काम शुरू किया था। स्थानीय लोगों के मुताबिक, दोनों आरोपी मंगलवार दोपहर इलाके में पहुंचे थे और मकान मालिक को पहचान पत्र (ID प्रूफ) दिखाकर किराए पर मकान लिया था। उन्होंने जो पहचान पत्र दिया था, उसमें नाम रोहित महतो दर्ज है, जो रायपुर, छत्तीसगढ़ का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस की रेड के दौरान दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए, जिस कारण अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह छापेमारी एक शिकायत के आधार पर की गई थी और बरामद नकली चायपत्ती पर टाटा कंपनी का लेबल लगा हुआ था। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि इस नकली कारोबार का नेटवर्क कितने बड़े स्तर पर फैला हुआ है।
- #बरही #मामला बच्चों की आपसी लड़ाई व कहा सुनी बड़ो की तरह नहीं हुआ करती है। बच्चे बहुत जल्द फिर दोस्त बनकर खेलना शुरू कर देते हैं। #आरोपी #आलोक_गुप्ता का व्यवहार...बच्चे को गरियाते हुए, पीटते हुए और स्कूटी पर जबरन लिटा कर धमकाने वाला अंदाज कोई पेशेवर गुंडे के सामान है। केस जो दर्ज किया गया बिल्कुल उचित है,पैरवी या पैसा के बल पर इसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए। इसे सलाखों के पीछे जरूर जाना चाहिए। Hazaribagh_Police Jharkhand Police1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- झुमरी तिलैया नगर परिषद ने माखन भोग फ्लावर मील एवं कृष्णा केशरी किराना भंडार को किया सील1
- Post by Akesh Oraon1
- #🙏🙏🌹🌹❤️1
- ये व्यक्ति जो पहले आस्तिक था और अब नाशातिक बन गया।1
- शुगर बवासीर जोड़ों के दर्द कमर का दर्द के लिए आप संपर्क करें डॉक्टर पंकज कुमार 7091077898 95722913041
- छोटी अवधि की एफडी पर बैंक ऑफ़ इंडिया दे रही आकर्षक ब्याज दरें1
- #🙏🙏गणपति बप्पा मोरिया🙏🙏🙏🌹🌹🙏❤️❤️1