वंदे भारत न्यूज़ बिहार शरीफ नालंदा प्रेस रिलीज 31/12/24 बिहारशरीफ नालन्दा। बिहारशरीफ के सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर सरकार दे। रामदेव चौधरी बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान के चबूतरा पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बैठक की गई। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के आलोक में बिहार राज्य में बनाए गए बिहार राज्य पथ विक्रेता कानून स्कीम एवं नियमावली 2017 का पालन नहीं कर रहे हैं और नहीं अभी तक बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदारों को एक भी वेंडिंग जोन बनाकर दिए हैं। आए दिन बिहारशरीफ के नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर बिना वेंडिंग जोन दिए जबरदस्ती फुटपथी दुकानदारों से चालान काटकर पैसे वसूलने का काम करती है एवं नगर निगम अपने पुलिस प्रशासन के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को पिटवाने का भी काम करती है। फिलहाल बिहारशरीफ में सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया जाता है तब तक जिस स्थान पर अपना रोजगार कर रहे हैं उसी स्थान पर रोजगार करने की अनुमति दी जाए। मांगे:-(1)सर्वे किए गए सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर दिया जाए बनाए गए। (2)पहचान पत्र नगर निगम द्वारा कैंप लगाकर फुटपथी दुकानदारों के बीच वितरण किया जाए। (3) बिहारशरीफ के सभी फुटपेथी दुकानदारों को लाइफ इंश्योरेंस करवाया जाए। (4) प्रधानमंत्री रोजगार ऋण योजना के तहत फुटपथी दुकानदारों को ऋण मुहैया किया जाए। (4)सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथी दुकानदारों का लिस्ट नगर निगम सार्वजनिक करें। (5)नगर निगम फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि को बैठक में बुलाकर फुटपाथी दुकानदारों के समस्या पर वार्ता करनी चाहिए। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद उमेश पंडित अस्पताल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष आनंदी बिन्द उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मोहम्मद रहबर मोहम्मद नसर अवधेश गिरी अजय कुमार सोनू कुमार मुन्ना कुमार विरमनी कुमार टुन्नू मनीष कुमार उपेंद्र कुमार जोगिंदर कुमार किशोरी गोस्वामी दीपक कुमार सोना देवी नंदन कुमार महेश प्रसाद अनिल कुमार सूरज कुमार सहदेव साव पंकज कुमार गुलशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे। रामदेव चौधरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष
वंदे भारत न्यूज़ बिहार शरीफ नालंदा प्रेस रिलीज 31/12/24 बिहारशरीफ नालन्दा। बिहारशरीफ के सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर सरकार दे। रामदेव चौधरी बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के अस्पताल चौक स्थित श्रम कल्याण मैदान के चबूतरा पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बैठक की गई। इस मौके पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के नगर निगम पथ विक्रेता कानून अधिनियम 2014 के आलोक में बिहार राज्य में बनाए गए बिहार राज्य पथ विक्रेता कानून स्कीम एवं नियमावली 2017 का पालन नहीं कर रहे हैं और नहीं अभी तक बिहारशरीफ के फुटपाथी दुकानदारों को एक भी वेंडिंग जोन बनाकर दिए हैं। आए दिन बिहारशरीफ के नगर निगम अतिक्रमण के नाम पर बिना वेंडिंग
जोन दिए जबरदस्ती फुटपथी दुकानदारों से चालान काटकर पैसे वसूलने का काम करती है एवं नगर निगम अपने पुलिस प्रशासन के द्वारा फुटपाथी दुकानदारों को पिटवाने का भी काम करती है। फिलहाल बिहारशरीफ में सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर नहीं दिया जाता है तब तक जिस स्थान पर अपना रोजगार कर रहे हैं उसी स्थान पर रोजगार करने की अनुमति दी जाए। मांगे:-(1)सर्वे किए गए सभी फुटपाथी दुकानदारों को वेंडिंग जोन बनाकर दिया जाए बनाए गए। (2)पहचान पत्र नगर निगम द्वारा कैंप लगाकर फुटपथी दुकानदारों के बीच वितरण किया जाए। (3) बिहारशरीफ के सभी फुटपेथी दुकानदारों को लाइफ इंश्योरेंस करवाया जाए। (4) प्रधानमंत्री रोजगार ऋण योजना के तहत फुटपथी दुकानदारों को ऋण मुहैया
किया जाए। (4)सर्वे किए गए बिहारशरीफ के सभी फुटपाथी दुकानदारों का लिस्ट नगर निगम सार्वजनिक करें। (5)नगर निगम फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधि को बैठक में बुलाकर फुटपाथी दुकानदारों के समस्या पर वार्ता करनी चाहिए। इस अवसर पर फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद उमेश पंडित अस्पताल चौक मार्केट कमेटी के अध्यक्ष आनंदी बिन्द उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मोहम्मद रहबर मोहम्मद नसर अवधेश गिरी अजय कुमार सोनू कुमार मुन्ना कुमार विरमनी कुमार टुन्नू मनीष कुमार उपेंद्र कुमार जोगिंदर कुमार किशोरी गोस्वामी दीपक कुमार सोना देवी नंदन कुमार महेश प्रसाद अनिल कुमार सूरज कुमार सहदेव साव पंकज कुमार गुलशन कुमार आदि लोग उपस्थित थे। रामदेव चौधरी फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष
- नालंदा: इतिहास का दर्शन1
- Nalanda में नए साल का जश्न मा*त*म में हुआ तब्दील, Ara में गो*ली*बा*री में एक युवक हुआ घायल1
- 🌹 नालंदा विश्वविद्यालय टोला सेवक ओमप्रकाश कुमार 🌹 नालंदा ❣️1
- नालंदा विश्वविद्यालय का सच| nalanda University new video |nalanda vishwavidyalay ka shauch1
- Nalanda vishwavidyalay ka pic Jo raksh hamare Nalanda vishwavidyalay ko jalakar rakh kar diya tha1
- नालंदा विश्वविद्यालय सम्पूर्ण जानकारी |1
- नालंदा जिला जदयू पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय बिहार शरीफ मुख्यालय में पूर्व जिला अध्यक्ष1