Shuru
Apke Nagar Ki App…
कासगंज में हुई नोएडा जैसी घटना—नोएडा में सिस्टम रहा खामोश तो कासगंज में जागी इंसानियत, नहर में गिरी कार, आम लोग बने असली हीरो #Kasganj #hamarakasganj #voiceofkasganj #kasganjupdate #SPKasganj #dmkasganj #kasganjcity #kasganjpolice #kasganjnews #कासगंज #Ayushbhardwaj #HumanityWins #RealHeroes
Shan Mohammad
कासगंज में हुई नोएडा जैसी घटना—नोएडा में सिस्टम रहा खामोश तो कासगंज में जागी इंसानियत, नहर में गिरी कार, आम लोग बने असली हीरो #Kasganj #hamarakasganj #voiceofkasganj #kasganjupdate #SPKasganj #dmkasganj #kasganjcity #kasganjpolice #kasganjnews #कासगंज #Ayushbhardwaj #HumanityWins #RealHeroes
More news from उत्तर प्रदेश and nearby areas
- एटा जिले के अवागढ़ थाना क्षेत्र के बसुंधरा कस्बे मे ं दुकानों के मालिकाना हक को लेकर दो पक्षों की महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो भी सामन े आया है, जिसमे ं महिलाएं एक-दूसरे पर लात-घूंस े चलाती दिख रही हैं। दोनो ं पक्षों ने अवागढ़ थाना पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। एक पक्ष की महिला पूजा ने बताया कि यह घटना बुधवार की है। उनके अनुसार, जब वह अपनी दुकान पर बैठी थीं, तभी कुछ महिलाएं और अन्य लोग आए और उन्होंन े दुकान का सामान फेंककर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया। पूजा ने आरोप लगाया कि जब उन्होंन े इसका विरोध किया, तो दूसरे पक्ष ने उनके साथ मारपीट की, जिसस े उन्हें चोटें आईं। पूजा का दावा है कि इन दुकानो ं का बैनामा उनकी दादी ने किया था।1
- किसान :गांव की बात चीत माहौल देखें1
- बसंत पंचमी के पावन पर्व पर देशभर में विद्या की देवी मां सरस्वती की हुई पूजा ।1
- एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के रामबाग चौराहे के समीप शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे नाले में एक 45 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने नाले में शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एत्माद्दौला थाना पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकलवाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्र में शव की पहचान कराने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही बुजुर्ग की मौत किन कारणों से हुई, इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।1
- Post by Mohit kumar1
- यूपी दिवस कार्यक्रम में शिरकत करने हाथरस पहुंचीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता सिंह चौहान ने लव जिहाद को लेकर बयान दिया। उन्होंने इसे “जिम जिहाद” बताते हुए कहा कि जिमों में जाने वाली अधिकांश महिलाएं युवतियां हिंदू होती हैं, जबकि उनके अनुसार बड़ी संख्या में ट्रेनर गैर समुदाय से होते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ जिमों में धर्मांतरण जैसी गतिविधियां की जाती हैं। बबीता सिंह चौहान ने कहा कि लव जिहाद व धर्मांतरण के खिलाफ प्रदेश में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।1
- 9 साल की बच्ची ने दिया एक बच्चे को जन्म..1
- पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में किसान व खुदरा व्यासाईयो ने प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष से की मुलाकात।1
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर शुक्रवार को एमजी रोड स्थित सुभाष पार्क में “बोट संचालन” का विधिवत शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) विजय शिवहरे एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर फीता काटकर बोटिंग सुविधा का उद्घाटन किया। एमएलसी विजय शिवहरे ने मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अंतर्गत सुभाष पार्क में कराए गए लैंडस्केपिंग, डिज़ाइनिंग, सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि सुभाष पार्क के साथ-साथ सुभाष कॉलोनी का भी जीर्णोद्धार किया गया है। शुक्रवार से शुरू हुई बोटिंग सुविधा पार्क में आने वाले पर्यटकों और आगरावासियों के लिए एक नया आकर्षण बनेगी। एमएलसी विजय शिवहरे ने कहा कि आज के समय में लोग स्वस्थ रहने के लिए प्रकृति से जुड़ना चाहते हैं और सुभाष पार्क इस दिशा में एक वरदान साबित होगा। पार्क में हरियाली, सुंदर वाटिकाएं, शाम की सैर के लिए आकर्षक पाथवे और एडीए द्वारा विकसित मनमोहक कृतियों के माध्यम से सौंदर्यीकरण किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया कि आगरावासी अपने व्यस्त दैनिक जीवन से समय निकालकर स्वास्थ्य लाभ के लिए इस पार्क का उपयोग करेंगे। गौरतलब है कि सुभाष पार्क पहले जर्जर अवस्था में था, जिसे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की प्रेरणा से सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण कर नया रूप दिया गया है। कुल लागत 847.77 लाख रुपये की परियोजना में 420.84 लाख रुपये से सुदृढ़ीकरण एवं सौंदर्यीकरण तथा 426.93 लाख रुपये से लैंडस्केप डिज़ाइनिंग का कार्य कराया गया है। पार्क के चारों ओर आकर्षक लैंडस्केपिंग की गई है। इसके साथ ही वातानुकूलित भवन में बच्चों के लिए इंडोर गेम्स—कैरम, शतरंज, वीडियो गेम, टेबल टेनिस, फुटबॉल आदि की व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए किड्स प्ले एरिया, झूले, चिट-चैट जोन, ओपन एयर जिम, योग एवं मेडिटेशन जोन, स्टारगेजिंग जोन और डेक बोर्ड जैसे आकर्षण भी विकसित किए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और डिजिटल स्क्रीन लगाए गए हैं, जबकि आगंतुकों के लिए खान-पान हेतु फूड स्टॉल की भी व्यवस्था की गई है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर बने इस पार्क में उनकी प्रतिमा की स्थापना कर उसे एक प्रेरणास्थल के रूप में विकसित किया गया है, जो अब पर्यटन और स्वास्थ्य दोनों दृष्टियों से आगरावासियों के लिए खास पहचान बनेगा।1