Shuru
Apke Nagar Ki App…
क्या आपने कहीं FOREVER SARKAR FAISHON में खरीदारी की है? आपके अनुभव कैसे रहे? और आपको कौन से फैशन ट्रेंड सबसे ज्यादा पसंद हैं?
SD
Shuru Discussions
क्या आपने कहीं FOREVER SARKAR FAISHON में खरीदारी की है? आपके अनुभव कैसे रहे? और आपको कौन से फैशन ट्रेंड सबसे ज्यादा पसंद हैं?
More news from Uttar Pradesh and nearby areas
- होली का पकवान बनाते समय - दो की मौत तीन गंभीर रूप से घायल Ambedkarnagar_news1
- दरोगा पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप, न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता संवाददाता, आलापुर, अंबेडकरनगर। जनपद अंबेडकरनगर के जहांगीरगंज थाना क्षेत्र में महिला से छेड़छाड़, अभद्र व्यवहार और भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता ने स्थानीय सफाईकर्मी और सपा नेता सहित थाना के हल्का नंबर 4 के दरोगा प्रमोद कुमार खरवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि न केवल उसके साथ छेड़छाड़ की गई, बल्कि जब उसने न्याय की गुहार लगाई, तो दरोगा ने उससे तीस हजार रुपये की रिश्वत मांगी और अश्लील व्यवहार किया। घटना का पूरा विवरण ग्राम पंचायत तिलक टांडा की रहने वाली पीड़ित महिला नीलम पत्नी राजेश ने बताया कि 11 फरवरी 2025 को शाम लगभग 5:30 बजे जब वह नारियाँव बाजार सामान खरीदने जा रही थी, तब रास्ते में गुलरहा गांव के पास विपक्षी रामचंद्र पुत्र फेरई ने सुनसान रास्ते का फायदा उठाकर उसका हाथ पकड़ लिया और जबरन जमीन पर गिरा दिया। आरोपी ने पीड़िता के साथ अश्लील हरकतें कीं और जब उसने विरोध किया तो गुप्तांगों पर जबरन हाथ फेरने लगा। पीड़िता के शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी भाग निकला। इसके बाद आरोपी ने जाते-जाते पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को इस घटना के बारे में बताया, तो उसका बलात्कार करवा देगा और जान से मार देगा। थाने में सुनवाई नहीं, पैसे लेकर आरोपी को छोड़ दिया गया घटना के तुरंत बाद पीड़िता ने डायल 112 पुलिस को फोन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे थाना जहांगीरगंज बुलाया, जहां उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता के अनुसार, इस घिनौनी हरकत के लिए गांव के सफाई कर्मी पप्पू कुमार और सपा नेता प्रेम प्रकाश ने आरोपी को उकसाया था। पुलिस ने पहले आरोपी को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में राजनीतिक दबाव और पैसों के लेन-देन के चलते उसे छोड़ दिया गया। इसके बाद से पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। दरोगा ने की अभद्रता, रिश्वत और शारीरिक शोषण का दिया प्रस्ताव पीड़िता ने बताया कि जब वह जहांगीरगंज थाने में हल्का नंबर 4 के दरोगा प्रमोद कुमार खरवार से मिली, तो उन्होंने न्याय दिलाने के बजाय अभद्र भाषा का प्रयोग किया। दरोगा ने न सिर्फ 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी, बल्कि यह भी कहा कि "पहले मेरे कमरे में अकेले आओ, फिर तुम्हारा मुकदमा दर्ज करूंगा।" पीड़िता इस घटना से हैरान और भयभीत हो गई। उसने मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग लखनऊ, पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या फैजाबाद, अंबेडकरनगर कप्तान साहब सहित कई उच्च अधिकारियों को शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाने से घर लौटते वक्त पीछा, जान का खतरा पीड़िता के अनुसार, थाने में चार घंटे तक बैठाने के बाद रात 10 बजे उसे घर भेज दिया गया। लेकिन जब वह घर लौट रही थी, तो अज्ञात बाइक सवारों ने उसका पीछा किया, जिससे उसकी जान का खतरा बढ़ गया। प्रशासन मूकदर्शक, दरोगा पर हो रही चर्चाएं जहांगीरगंज थाने में तैनाती के बाद से ही दरोगा प्रमोद कुमार खरवार का नाम कई विवादों में सुर्खियों में रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उनके कार्यकाल में पुलिस प्रशासन भ्रष्टाचार और अन्याय का गढ़ बन चुका है। अब देखना यह है कि प्रशासन कब तक मूकदर्शक बना रहता है? क्या पीड़िता को न्याय मिलेगा, या फिर कानून और प्रशासन की साख यूं ही दागदार होती रहेगी?4
- *होली के त्यौहार में मायूस कर्मचारियों को,,चेयरमैन का तोहफा*👇👇 https://youtu.be/HI8OZdoXdjQ?si=ArzATTqm78mc7clB *नगर पंचायत अध्यक्ष ओमकार गुप्ता ने जीत नगर पंचायत कर्मचारीयो का दिल* *कर्मचारीयो को दो महीने से नहीं मिली थी सैलरी, चेयरमैन ने होली के त्योहार पर दिया बोनस* *बोनस पाकर कर्मचारियों के खिले चेहरे, चेयरमैन को दिया धन्यवाद*1
- Post by Bikash bikash choudhari1
- #instagramreels #viralreels #explorepage #❣️😍🥰_____🥀✨😘___🖇️💫 #❣️😍🥰_____🥀✨😘___🖇️💫 #🥰🥰❤️❤️💕love #instadaily #insta#🥰🥰❤️❤️💕love #ambedkarnagar good #1
- Follow Me Bro 🧡🙏1
- आप अम्बेडकर नगर में कहाँ से हो? 🤔1
- आरएसएस (RSS ) ने धूमधाम से मनाई होली, दिया सामाजिक समरसता का संदेश जलालपुर, अम्बेडकर नगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में हनुमान मंदिर परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्वयंसेवकों सहित नगर के गणमान्य लोग शामिल हुए और रंगों के इस पावन पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया। होली के पारंपरिक रंग में रंगे स्वयंसेवकों ने ढोलक, मंजीरे और चिमटों की मधुर थाप पर "आज ब्रज में होली रे रसिया", "होली खेले रघुवीरा", "होली खेल रहे नंदलाला" जैसे लोकगीतों पर झूमते हुए उत्सव का आनंद लिया। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर सौहार्द और भाईचारे का परिचय दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर कार्यवाह अभिषेक उपाध्याय ने कहा कि होली प्रेम, सौहार्द और आपसी एकता का प्रतीक है। हमें इसे बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए, ताकि समाज में भाईचारा बना रहे। आरएसएस पदाधिकारी नवनीत ने अपने संबोधन में कहा कि होली का पर्व हमें एकता और समरसता का संदेश देता है। जैसे रंग आपस में घुलमिल जाते हैं, वैसे ही हमें भी समाज में प्रेम और सौहार्द बनाए रखना चाहिए। जिला प्रतिनिधि देवेश मिश्र ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि त्योहार की खुशियों को बांटे, नशे से दूर रहें और इस अनमोल पल को आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। इस अवसर पर आरएसएस पदाधिकारी पंकज, सौरभ, विपिन, प्रह्लाद, नमन, अंश, रामवृक्ष, विमल, भाजपा नगर महामंत्री विकास निषाद, व्यापारी गौरव उपाध्याय, कृष्ण कुमार गुप्ता रिन्नू, प्रदीप अग्रहरि, आलोक बाजोरिया, आत्माराम गुप्ता, हरिश्चंद्र सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। होली मिलन समारोह ने नगरवासियों को प्रेम, सौहार्द और सामाजिक एकता का अनुपम संदेश दिया, जिससे समूचा क्षेत्र उल्लास और उमंग से सराबोर हो उठा।4