बिजली के निजीकरण से आमजन में आक्रोश -कर्मचारियों के समर्थन में उतरे मजदूर संगठन -देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में निर्माण मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन कोटा/ इटावा। सीटू के देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में मंगलवार को निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेतृत्व में मजदूरों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सीटू महामंत्री इटावा मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए देश भर में चल रहे बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में सीटू के मजदूरों ने सरकार का विरोध किया। प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए निर्माण मजदूर यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, उपाध्यक्ष गोपाललाल महावर, अमोलक चंद और मजदूर नेता माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश की सबसे आवश्यक सेवा बिजली वितरण को निजी हाथों में देने के लिए पार्लियामेंट में बिल लाया गया है। इसके आधार पर केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा बिजली का निजीकरण कर इसे अपने चहेते पूंजीपतियों को देने का काम किया जा रहा है। इससे देश की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। देश का जो लाखों करोड़ का बिजली का व्यापार है, वह पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा और देश की जनता की भारी लूट होगी। इसके विरोध में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सीटू संगठन इन सभी क्रांतिकारी और संघर्षरत कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन करता है। पूरे देश में सीटू के लाखों मजदूरों ने उनके समर्थन में अपने-अपने कार्य स्थलों पर प्रदर्शन कर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। ये रहे प्रदर्शन करने वालों में शामिल उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल लाल, अमोलक चंद, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, बबलू शेरावत, प्रेम पेंटर, किसान सभा कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश, यूनियन अध्यक्ष देवी शंकर महावर, महामंत्री मुरारीलाल बैरवा सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और सीटू सदस्य शामिल रहे। कार्यालय पर मौजूद रहे।
बिजली के निजीकरण से आमजन में आक्रोश -कर्मचारियों के समर्थन में उतरे मजदूर संगठन -देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में निर्माण मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन कोटा/ इटावा। सीटू के देशव्यापी आह्वान के तहत इटावा में मंगलवार को निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के नेतृत्व में मजदूरों ने उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सीटू महामंत्री इटावा मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि बिजली क्षेत्र को निजी हाथों में जाने से बचाने के लिए देश भर में चल
रहे बिजली कर्मचारियों के आंदोलन के समर्थन में सीटू के मजदूरों ने सरकार का विरोध किया। प्रदर्शन कारियों को सम्बोधित करते हुए निर्माण मजदूर यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा, उपाध्यक्ष गोपाललाल महावर, अमोलक चंद और मजदूर नेता माकपा तहसील सचिव कामरेड मुकुट बिहारी जंगम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा देश की सबसे आवश्यक सेवा बिजली वितरण को निजी हाथों में देने के लिए पार्लियामेंट में बिल लाया गया है। इसके आधार पर केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों में राज्य सरकारों द्वारा
बिजली का निजीकरण कर इसे अपने चहेते पूंजीपतियों को देने का काम किया जा रहा है। इससे देश की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। देश का जो लाखों करोड़ का बिजली का व्यापार है, वह पूंजीपतियों के हाथों में चला जाएगा और देश की जनता की भारी लूट होगी। इसके विरोध में राजस्थान, उत्तर प्रदेश और चंडीगढ़ के बिजली कर्मचारी लगातार संघर्ष कर रहे हैं। सीटू संगठन इन सभी क्रांतिकारी और संघर्षरत कर्मचारियों का पूर्ण समर्थन करता है। पूरे देश
में सीटू के लाखों मजदूरों ने उनके समर्थन में अपने-अपने कार्य स्थलों पर प्रदर्शन कर 1 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। ये रहे प्रदर्शन करने वालों में शामिल उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों में यूनियन उपाध्यक्ष गोपाल लाल, अमोलक चंद, सुरेश कुमार, राकेश कुमार, बबलू शेरावत, प्रेम पेंटर, किसान सभा कोषाध्यक्ष चेतन प्रकाश, यूनियन अध्यक्ष देवी शंकर महावर, महामंत्री मुरारीलाल बैरवा सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और सीटू सदस्य शामिल रहे। कार्यालय पर मौजूद रहे।
- RBRAJKAMAL BAIRWA AAP अध्यक्षPipalda, Kotaआने वाले समय में लगता है कि सभी विभाग निजीकरण की भेंट चढ़ जाएंगे क्योंकि धीरे धीरे निजीकरण हर क्षेत्र में किया जा रहा है ये गलत है भले ही आप वेतन थोड़ा कम दे लेकिन निजीकरण नहीं करे 🙏2 days ago
- MMukehssingiaKeshoraipatan, Bundi🙏19 hrs ago
- LNLaxmi Narayan gurjarDigod, Kota👌1 day ago
- 💔💔💔💔😭😭😭😭😭😭😭🌵🌵🌵💯😭😭😭💔💯 ya Allah main Safar kar rahi hun ameen1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल ने पंचायती राज में पंचायत और जिला परिषदों के सीमांकन के सुझाव मांगे कुछ ही समय पश्चात राजस्थान में पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मध्य प्रदेश की तर्ज पर पंचायत का गठन करेगी। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने चंबल रिवर फंट के इतने कसीदे पड़े की भारतीय जनता पार्टी के विधायक और पदाधिकारी को सोचना पड़ा। वहीं दूसरी और उन्होंने भूतपूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि उनके कार्यकाल में जो सड़के बनी वह आडी तिरछी और भ्रष्टाचार की बलि चढ़ गई उसकी खामियां जामा भजनलाल सरकार को भुगतना पड़ा रहा है।और सूवे में हजारों करोड़ों रुपए लगाकर अब गुणवत्ता की सड़के बनाई जा रही है। प्रदेश प्रभारी राजा रावण अग्रवाल ने गहलोत सरकार प्रतीक हमला बोला और कहां की मां घंटा आप भजनलाल सरकार पर अशोक गहलोत गोविंद डोडासरा आरोप लगा रहे हैं। दूदू जिला रद्द होने पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने स्वागत किया है। जबकि डोड़सरा झूठा आरोप लगा रहे हैं कि वह नाराज है।1
- खराब सड़कों के लिए कांग्रेस जिम्मेदार- उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी1
- ब्रेकिंग....उदयपुर भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत: ब्रेक फेल होने के कारण ट्रेलर ने टैंपो को मारी टक्कर, ड्राइवर भागा उदयपुर में भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे एनएच-27 पर गोगुंदा-पिंडवाड़ा के पास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह हादसा हुआ है। इस घटना में 9 लोग घायल हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया था, इस कारण वह टैंपो से जाकर भिड़ गया। 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद ट्रेलर का ड्राइवर मौके से भाग गया।1
- Mujhe inke muh sujane ke darawane sapne atey hai1
- तेरे दरबार में मैया ख़ुशी मिलती है 🙇🏻♂️♥️🙏🏻1
- sakshi_magic_makovers Bride of Sakshi sharma _________Reception look_________ Bride - sufi89392 #sakshimagicmakovers #kotabestmakeupartist #freelacermakeupartist #jaipurcity #bundi #allovercity #weddingmakeup #viralvideos #freelacermakeupartist #udaipur #jaipurcity #bundi #bundi #allovercity #sangeetnight Your dream my vision ___________________ Making BRIDAL DREAM's come true sakshi_magic_makovers brides always the Happiest bride❤️❤️ Book your appointment today !! FREELANCE MAKEUP ARTIST & IN SALON MAKEUP For booking details regarding Bridal , Reception party makeups Inbox📩 or contact ☎️ 7877519559 Salon Address - Shop no 120 First floor janakdeep complex Gumanpura kota apposite santosh bakers1
- 🥰❤️🤗🤩💃💕😊😍🤟👌😘🤟👌1