Shuru
Apke Nagar Ki App…
मनेन्द्रगढ़ में बेखौफ चोरों का आतंक-दिनदहाड़े नई साइकिल पार: मनेन्द्रगढ़: सुबह का सन्नाटा और सड़क पर हलचल… लेकिन चोरों के हौंसले इतने बुलंद कि दिनदहाड़े 7:00 बजे ही चर्च रोड पर सुल्तान फल वाले के बगल स्थित इम्तियाज भाई के घर से नई साइकिल उड़ा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत साफ नजर आ रही है। आसपास के लोगों में दहशत और गुस्सा-“अगर चोर खुलेआम यूं ही तांडव मचाते रहे तो जनता सुरक्षित कैसे रहेगी?” स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर चोर पर लगाम नहीं कसी गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
M.D. KASIM
मनेन्द्रगढ़ में बेखौफ चोरों का आतंक-दिनदहाड़े नई साइकिल पार: मनेन्द्रगढ़: सुबह का सन्नाटा और सड़क पर हलचल… लेकिन चोरों के हौंसले इतने बुलंद कि दिनदहाड़े 7:00 बजे ही चर्च रोड पर सुल्तान फल वाले के बगल स्थित इम्तियाज भाई के घर से नई साइकिल उड़ा ले गए। सीसीटीवी फुटेज में चोर की करतूत साफ नजर आ रही है। आसपास के लोगों में दहशत और गुस्सा-“अगर चोर खुलेआम यूं ही तांडव मचाते रहे तो जनता सुरक्षित कैसे रहेगी?” स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से तुरंत कड़ी कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि अगर चोर पर लगाम नहीं कसी गई तो हालात और बिगड़ सकते हैं।
More news from Manendragarh Chirimiri Bharatpur and nearby areas
- स्वास्थ मंत्री के आश्वासन के बाद भी मृतक के परिजनों को नहीं मिल रहा न्याय।1
- 📰 ग्राम पंचायत सकालो का उप-स्वास्थ्य केंद्र: इमारत है, पर रास्ता ही नहीं सकालो (ग्रामीण रिपोर्ट) ग्राम पंचायत सकालो में बना उप-स्वास्थ्य केंद्र आज प्रशासनिक लापरवाही का जीता-जागता उदाहरण बन गया है। वर्षों पहले उप-स्वास्थ्य केंद्र की इमारत तो बना दी गई, लेकिन आज तक वहां आने-जाने के लिए कोई रास्ता ही नहीं बनाया गया। पक्की सड़क तो दूर की बात है, कच्चा रास्ता तक मौजूद नहीं है। स्थिति इतनी गंभीर है कि मरीजों को खेतों के अंदर से, फसलें रौंदते हुए और कीचड़ भरे रास्तों से उठाकर उप-स्वास्थ्य केंद्र तक ले जाना पड़ता है। कई बार गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग और गंभीर मरीज रास्ता न होने की वजह से केंद्र तक पहुंच ही नहीं पाते, जिससे उनकी जान पर बन आती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उप-स्वास्थ्य केंद्र बने कई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन आज तक न तो रास्ता निकाला गया, न परिसर की सफाई हुई और न ही बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया गया। चारों ओर झाड़ियाँ और जंगल उग आए हैं, जिससे सांप-बिच्छू और जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों ने कई बार पंचायत, जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला, समाधान नहीं। नतीजा यह है कि जिस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीणों को नजदीक इलाज देना था, वही केंद्र आज लोगों के लिए बेकार और उपेक्षित पड़ा है। ग्रामीणों की साफ मांग है कि ➡️ सबसे पहले उप-स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचने के लिए कम से कम आने-जाने का रास्ता तत्काल निकाला जाए, ➡️ परिसर की सफाई कराई जाए, ➡️ और सुरक्षा के लिए बाउंड्री वॉल का निर्माण हो। अब सवाल उठता है कि ❓ बिना रास्ते के बना स्वास्थ्य केंद्र किसके लिए है? ❓ क्या सिर्फ इमारत बना देना ही सरकारी योजना की सफलता मानी जाएगी?1
- आपने मनमनि काम करवा रहे हैं ग्राम कोदवारकला ग्राम पंचायत 32हरदी तहसील सोहागपुर जिला शहडोल से यह के कार्यकर्ताओं1
- Singrauli news; सिंगरौली में जंगल कटाई और आदिवासी अधिकार हनन के खिलाफ धार में कांग्रेस का सांकेतिक प्रदर्शन!1
- वाइल्डलाइफ सफारी के दौरान कैमरे में कैद हुआ एक बेहद अनोखा नज़ारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक वॉर्थॉग की पीठ पर बैठा मीरकैट दिखाई दे रहा है, जिसे लोग मज़ाकिया अंदाज़ में रियल-लाइफ “पुम्बा और टिमोन” कह रहे हैं। यह प्यारा और दुर्लभ पल जंगल की दोस्ती को दर्शाता है, जिसने इंटरनेट यूज़र्स का दिल जीत लिया है। #ViralVideo #WildlifeSafari #PumbaaAndTimon #NatureLovers #CuteAnimals #InternetBreaking #WildlifeMoments1
- किसानों के धान बेचने की समस्या को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने फोन के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी से फोन पर की चर्चा , समस्याओं के विषय में जानकारी देते हुए त्वरित निदान सुनिश्चित करने हेतु किया आग्रह,, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के धान खरीदी केंद्रों में किसानों को धान बेचने में हो रही समस्याओं को लेकर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से फोन के माध्यम से बात कर पूरी वस्तु स्थिति की जानकारी दी है, और किसानों के समस्याओं को तत्काल दूर करने के लिए आग्रह किया है, पूरे प्रदेश में किसानों के रकबा संबंधी समस्या चल रही है जिससे किसानों को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है हज़ारों किसानों का रकबा नहीं बताने की वजह से किसानों को धान बेचने में दिक्कत हो रही है, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में भी इसको लेकर बहुत ज्यादा शिकायतें मिल रही है, सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में रकबा संबंधी समस्या के कारण लगभग 2300 से 2400 किसान अपनी पैदावार नहीं बेंच पा रहे हैं,,जिसको तत्काल संज्ञान में लेते हुए सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी से फोन के माध्यम से बात कर जानकारी दी और इसका तत्काल निराकरण करने के लिए निवेदन किया,, जिसपर मुख्यमंत्री जी ने विधायक जी को आश्वस्त किया है कि इस समस्या का निराकरण जल्दी हो जाएगा,, और प्रदेश का हर किसान अपनी पैदावार,धान खरीदी केंद्रों में बेच सकेगा,, साथ ही किसानों को चिंतित नहीं होने के लिए आस्वस्त किया है,, किसानों के धान को सरकार शतप्रतिशत खरीदी करेगी,,1
- ग्राम दगौरी में दुकान के सामने बाइक खड़ी कर सामन लेने गए सक्स की बाइक ले गए चोर बिल्हा थाना मे रिपोर्ट दर्ज सोमवार की रात 10:00 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी षणयंत्र राज बघेल पिता राजु बघेल उम्र 27 साकिन कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार ने सौमवार की दोपहर 15/15 बजे थाना बिल्हा मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की विववरण – मै ग्राम कोनी थाना भांठापारा (ग्रा.) जिला बलौदाबाजार का निवासी हुं मजदुरी का काम करता हूं दिनांक 17.12.2025 को शाम करीबन 07.00 बजे अपने मोटर सायकल होण्डा एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 में अपने दोस्त महेंद्र कुमार कोसले के साथ ग्राम दगौरी सामान लेने के लिए गये थे अपने मोटर साकयल को ग्राम दगौरी के मां शारदा ट्रेडर्स दुकान के सामने रोड किनारे खडा कर सामान लेने चला गया था सामान लेकर वापस आकर देखा तो जहां मोटर सायकल खडा किया था वहां मेरा मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 22 AH 8369 कीमती करीबन 30000 का रूपये नही था जिसका आसपास पता तलाश किया नही मिला मेरा उक्त मोटर सायकल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है उक्त मोटर सायकल मेरे नाम पर पंजीकृत है पता तलाश करने के बाद नही मिलने पर आज दिनांक 22.12.2025 को रिपोर्ट करने थाना आया हॅू, रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही की जाये प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा- 303(2) भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की बिवेचना जारी है1
- Singrauli news; कोतवाली के शासन चौकी क्षेत्र के ग्राम चाचर में हुआ दो पक्षों खूनी संघर्ष।1