*राजस्थान को बनाएंगे इलेक्ट्रोपैथी का ग्लोबल हब - डॉ प्रेमचंद बेरवा आयुष मंत्री* *जयपुर में आयोजित इलेक्ट्रोपैथी दिवस समारोह में पहुँचे कोटा से चिकित्सक* ...✍ *आज़ाद शेरवानी* कोटा 12 जनवरी 2026, इलेक्ट्रोपैथी के राज्य स्तरीय चिकित्सक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के आयुष मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा राजस्थान को आने वाले समय में इलेक्ट्रोपैथी का ग्लोबल हब बनाएंगे इलेक्ट्रोपैथी के विकास के लिए जो भी कदम उठाने होंगे वह उठाए जाएंगे हम जो कहते हैं वह करते हैं संपूर्ण राजस्थान में लगाए जा रहे निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा को गांव-गांव ढाणी ढाणी में पहुंचाना राजस्थान सरकार का संकल्प है आप लोग हमारा साथ दें हम इसका प्रदेश में और विकास करेंगे जयपुर में 11 जनवरी को आयोजित इलेक्ट्रोपेथी दिवस समारोह में कोटा संभाग से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर के संरक्षक डॉ आर बी गुप्ता कोटा संभाग प्रभारी डॉ शादाब अहमद तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महावीर प्रसाद ,ई डॉ सुल्तान आबिद, ई डॉ संजय गुप्ता, ई डॉ रमेश कुमार, ई डॉ एसपी मिश्रा, ई डॉ रामप्रताप,ई डॉ दीप सिंह, ई डॉ शाकिर मोहम्मद, ई डॉ आर के राजवंशी, ई डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान, ई डॉ जी पी राजकुमार, ई डॉ सूरज मालव, ई डॉ फिजा खान, ई डॉ अदा फिरोज, ई डॉ दुर्गेश नागर ई डॉ सनोबर शेरवानी तथा अन्य चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अंत में आयुष विभाग के निदेशक डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया
*राजस्थान को बनाएंगे इलेक्ट्रोपैथी का ग्लोबल हब - डॉ प्रेमचंद बेरवा आयुष मंत्री* *जयपुर में आयोजित इलेक्ट्रोपैथी दिवस समारोह में पहुँचे कोटा से चिकित्सक* ...✍ *आज़ाद शेरवानी* कोटा 12 जनवरी 2026, इलेक्ट्रोपैथी के राज्य स्तरीय चिकित्सक सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य के आयुष मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कहा राजस्थान को आने वाले समय में इलेक्ट्रोपैथी का ग्लोबल हब बनाएंगे इलेक्ट्रोपैथी के विकास के लिए जो भी कदम उठाने होंगे वह उठाए जाएंगे हम जो कहते हैं वह करते हैं संपूर्ण राजस्थान में लगाए जा रहे निशुल्क इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा शिविरों की उन्होंने प्रशंसा करते हुए कहा इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा को गांव-गांव ढाणी ढाणी में पहुंचाना राजस्थान सरकार का संकल्प है आप लोग हमारा साथ दें हम इसका प्रदेश में
और विकास करेंगे जयपुर में 11 जनवरी को आयोजित इलेक्ट्रोपेथी दिवस समारोह में कोटा संभाग से इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सा परिषद जयपुर के संरक्षक डॉ आर बी गुप्ता कोटा संभाग प्रभारी डॉ शादाब अहमद तथा वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महावीर प्रसाद ,ई डॉ सुल्तान आबिद, ई डॉ संजय गुप्ता, ई डॉ रमेश कुमार, ई डॉ एसपी मिश्रा, ई डॉ रामप्रताप,ई डॉ दीप सिंह, ई डॉ शाकिर मोहम्मद, ई डॉ आर के राजवंशी, ई डॉ सुरेंद्र सिंह चौहान, ई डॉ जी पी राजकुमार, ई डॉ सूरज मालव, ई डॉ फिजा खान, ई डॉ अदा फिरोज, ई डॉ दुर्गेश नागर ई डॉ सनोबर शेरवानी तथा अन्य चिकित्सकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई अंत में आयुष विभाग के निदेशक डॉ आनंद कुमार शर्मा ने सभी का धन्यवाद किया
- चम्बल साहित्य संगम का भव्य आयोजन: ‘चम्बल साहित्यश्री सम्मान–2026’ से वरिष्ठ साहित्यकार सम्मानित1
- बालिकाओं को दिया आत्मरक्षा का दो दिवसीय प्रशिक्षण। शाहाबाद सिकोईडिकोन संस्थान परिसर में समग्र विकास हेतु पहल परियोजना के तहत किशोरी बालिकाओं के लिए आयोजित दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण की शुरुआत में डीएसपी रिछपाल मीना ने बेटियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण वर्तमान में जरूरी बताते हुए कहा कि बेटियां अपने मनोबल को ऊंचा रखें साथ ही उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के नए कानून की विस्तृत जानकारी दी और सोशल मीडिया के दुष्परिणाम एवं साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षण शिविर प्रभारी लल्लू लाल गुर्जर ने बताया कि संस्था के सहयोग से बालिकाओं का दो दिवसीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण में शाहाबाद ब्लॉक की 5 ग्राम पंचायते मुंडियर, ढीकवानी मंझारी, कस्बानौनेरा व शुभघरा के 6 सीनियर स्कूलों की 58 छात्रों को संचित निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन बारा से महिला मास्टर ट्रेनर प्रमिला श्रृंगी व प्रेम देवी ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाएं प्रशिक्षण के समापन सत्र में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शाहाबाद रहीमुद्दीन ने वर्तमान समय के लिए ऐसे प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी बताया क्योंकि इनसे किशोरावस्था में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है आज रोजाना समाज में महिला उत्पीड़न की घटनाओं का सामना करने हेतु मजबूत बनाते हैं व अधिकारों से साथ लड़ना सिखाते है। उन्होंने संस्था द्वारा ऐसे प्रशिक्षण के आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण देने की बात कही। किसान सेवा समिति के अध्यक्ष मथुरा लाल सहरिया ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रशिक्षण का समापन किया।4
- स्वामी विवेकानंद जयंती पर निकाला गया भव्य बाल पथ संचलन। रायपुर कस्बे के आदर्श विद्या मंदिर के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती पर आज बाल पथ संचलन का आयोजन किया गया। बाल पथ संचालन में सभी स्वयंसेवक एक ताल और ध्वनि के साथ आगे बढ़ते हुए समाज में एकता का संदेश दे रहे थे साथ ही महापुरुषों की झांकियां भी संचलन का आकर्षण रही । मीडिया प्रभारी दुर्गा लाल दांगी ने बताया कि बल पथ संचलन विद्यालय से प्रारंभ होकर मैनरोड , हाट चौक, जैन मंदिर, टंकी के बालाजी ,मोतीसर महाराज से होते हुए स्कूल में संपन्न हुई।3
- Hindu mhaa samelan manaya gaya sanatan Dharm ke logon, ko ek rahne ko.Kaha guru radhe baba ne mansoor jila tasil growth boliyagram mahasamamelan sampan huva maha prasa dee ke baad4
- विवेकानन्द जयंती पर राई विद्यालय में हुए कार्यक्रम छीपाबड़ौद - सोमवार को रा.उ.मा.वि. राई में विवेकानन्द जयंती के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थानीय विद्यालय के व.अ. आशीस अजमेरा व सुरेशचंद मालव ने बताया कि सर्वप्रथम कार्यवाहक प्रधानाचार्य रामचंद्र सुमन द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर तिलक लगाकार माल्यापर्ण किया तथा विवेकानंद की जीवनी पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात स्थानीय विद्यालय के शा-शि- मोहम्मद शाकिर व मुकेश कुमार मालव के नेतृत्व में रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तत्पश्चात स्थानीय विधालय के शिक्षक नवीन कुमार चन्देल, जनार्दन सिंह जादौन व मोहनलाल मेघवाल के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों के मध्य चित्रकला, निबंध व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम स्थान पर आने वाले विद्यार्थी को पुरुस्कार प्रदान कीया गया। अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य रामचन्द्र सुमन तथा व. अ. आशीषकुमार अजमेरा, सुरेशचन्द्र मालव,मुकेश मालव, लिपिक उमेश कुशवाह, लखन मीणा आदि के द्वारा स्वामी जी के जीवन तथा राष्ट्रीय युवा दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला।4
- Post by राजू काँकोरिया खण्डार1
- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की तहसील बैठक आयोजित छीपाबड़ौद - अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल की तहसील बैठक अंधेर बाग बजरंग व्यायाम शाला प्रांगण में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि रोहित भाई राजस्थान गुजरात संयुक्त संगठन मंत्री व बाल किशन कोटा संभाग मंत्री रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ललित गुर्जर ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की कार्यकारिणी की घोषणा का विस्तार किया गया । जिसमें देशराज गोयल तहसील अध्यक्ष , उपाध्यक्ष हुकुमचंद सैन,नगर अध्यक्ष नरेश सालवी, नगर उपाध्यक्ष मुकेश भट्ट को बनाया गया । सक्रिय सदस्य में गिरिराज कुशवाह, जिला हिंदू केंद्र प्रमुख दिनेश दास, जिला सह मंत्री सज्जन सिंह छीपाबड़ौद तहसील अध्यक्ष हेमराज लववंशी , ग्राम पंचायत कालपा अध्यक्ष रामचरण ट्रेलर, बालकिशन यादव, चित्तर जी राम नारायण आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे है। नगर अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल मुकेश सुमन की सहमति से राष्ट्रीय बजरंग दल की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें नगर उपाध्यक्ष हनुमान सिंह, नगर संयोजक सुरेंद्र कुशवाहा, नगर महामंत्री विकी कुशवाहा, नगर मंत्री पुनीत नामदेव, नगर सचिव दिलखुश राठौर, गौ रक्षा प्रमुख मोनू यादव, व्यायाम शाला प्रमुख कुलदीप सुमन को बनाया गया । छात्र परिषद की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष अनिल वैष्णव और उपाध्यक्ष रामनिवास मेहरा को बनाया गया। इस अवसर पर आदर्श सोनी ,राम सुमन गोविंद, दीपक गुर्जर, रिंकू लक्ष्य ,हर्षित जैनेंद्र, हर्षवर्धन, पीयूष इंद्रजीत आदि व्यक्ति उपस्थित रहे।2
- किसानों की आवाज़ को बुलंद करने निकली किसान कांग्रेस की जन आंदोलन पदयात्रा, शामगढ़ ब्लॉक में किसानों ने खुलकर रखी अपनी पीड़ा।1
- बोराड़ा में दर्दनाक हादसा पत्थरों के ब्लॉक से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला, बाइक सवार सरसूंदा निवासी देवकरण बैरवा की मौके पर ही दर्दनाक मौत, सूचना पर बोराड़ा पुलिस पहुंची मौके पर, शव को रखवाया बोराड़ा अस्पताल की मोर्चरी में, ट्रेलर चालक ट्रेलर छोड़ कर हुआ मौके से फरार, पुलिस जुटी मामले की जांच में1