Shuru
Apke Nagar Ki App…
सालमगड़ में बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर निकली शाही सवारी। सालमगढ़ में वीर तेजाजी चौराहे से मुख्य मार्गो से होते हुए बाबा रामदेव जी की निकली भव्य शाही सवारी जिसमें ढोल ढमाके डीजे एवं अखाड़े के साथ निकाला भव्य जुलूस अखाड़े में छोटे-छोटे नन्हे बालक बालिकाओं ने अपनी अपनी कलाकारी दिखाई।
HK. Piblic News Network
सालमगड़ में बाबा रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव पर निकली शाही सवारी। सालमगढ़ में वीर तेजाजी चौराहे से मुख्य मार्गो से होते हुए बाबा रामदेव जी की निकली भव्य शाही सवारी जिसमें ढोल ढमाके डीजे एवं अखाड़े के साथ निकाला भव्य जुलूस अखाड़े में छोटे-छोटे नन्हे बालक बालिकाओं ने अपनी अपनी कलाकारी दिखाई।
More news from Agar Malwa and nearby areas
- मध्य प्रदेश: संत और उनके शिष्यों द्वारा मौलाना मौज दरगाह परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ! वीडियो सामने आने के बाद उज्जैन में शिप्रा नदी किनारे स्थित मौलाना मौज दरगाह कमेटी ने इस पर आपत्ति जताते हुए विरोध किया है। कमेटी का कहना है कि संत ने उनसे कव्वाली और चादर चढ़ाने की अनुमति ली थी, लेकिन हनुमान चालीसा पाठ की जानकारी नहीं दी गई थी जिससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।1
- ग्राम खाचरोदा से 10 दिन पहले चोरी हुई बोलेर वाहन को बरामद करने मे कानवन पुलिस को मिली सफलता नागदा (धार) पुलिस अधीक्षक धार ममयंक अवस्थी के निर्देशन मे कानवन पुलिस द्वारा 10 दिन पहले हुई बोलेर वाहन को अलिराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद करने मे सफलता हासिल की गई । मालूम हो कि दिनांक 02.12.2025 को लोकेश पिता बाबुलाल सांसरी उम्र 43 साल निवासी मुखर्जी नगर जिला रतलाम अपने दोस्त की शादी में ग्राम खाचरौदा आया था जहां पर रात्रि में अज्ञात बदमाश उसकी महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851 चुराकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कानवन पर अपराध क्रमांक 450/2025 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द विवेचना में लिया गया । उक्त घटना को गम्भीरता से लेते पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार विजय डाबर एवं एसडीओपी बदनावर अरविन्दसिंह तोमर के मार्गदर्शन मे वाहन चोरो की शिघ्र गिरफ्तारी एवं वाहन बरामद करने हेतु थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत के नेतृत्व मे एक विशेष टीम गठित की गई। वहीं पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये लगातार क्षेत्र के मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले औऱ मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर तकनिकी साधनो का उपयोग कर घटना दिनांक से 10 दिन के अन्दर चोरी गई बोलेरो को जिला अलीराजपुर के ग्राम बोरी के जंगल से बरामद किया गया। साथ ही वाहन चुराने वाले आरोपी की तलाश की जा रही है। जबकि वाहन चोरो पर धार पुलिस की निगरानी सतत जारी है । जप्त मशरुका :- 1 महेन्द्रा बोलेरो गाङी क्रमांक MP-43-T-0851, कीमती 5,00000(पाँच लाख)रुपये उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कानवन उप पुलिस अधीक्षक गगन हनवत, सउनि राजेश हाडा, सउनि बालकृष्ण मिश्रा, आरक्षक नवीन, आरक्षक अजयपाल, आरक्षक प्रताप का विशेष योगदान रहा।3
- नंदलाल पुरबिया न्यू द्वारकेश न्यूज़ चैनल नांदोली राजसमंद राजस्थान द्वारा1
- *👉लोटस ट्रेडर्स एंड ऑर्डर सप्लायर ने बेटमा में किया करोड़ों का फ्रॉड ✍️* *👉बेटमा से लाखों रुपए की बुकिंग कर हुआ फरार ✍️* *👉सस्ते के लालच में कई लोगों ने की थी हजारों की बुकिंग ✍️* *👉10 दिन में सामान डिलीवरी का किया था वादा ✍️* *👉कुछ लोगों को डिलीवरी देकर जीता भरोसा✍️* *👉बेटमा ,देपालपुर , गौतमपुरा सहित कई दुकानों से माल खाली कर रातमरात रफू चक्कर होने की खबर ✍️* *👉बेटमा सहित देपालपुर तहसील में ही करोड़ों का चूना लगाकर भागा लोटस ऑर्डर ट्रेडर्स एंड सप्लायर ✍️* *👉चेन्नई मद्रास का बताया जा रहा है सप्लायर ✍️* *👉 लोगों ने इलेक्ट्रिक आइटम, सोफे फर्नीचर, दहेज के सामान सहित कई कीमती सामान बुक किया था आधे दाम पर✍️* *👉लोटस ट्रेडर्स एंड सप्लायर पर ताला देखकर कई कस्टमरों के उड़े होश ✍️* *👉 हर खबर पर नजर, खोजी नजर ✍️* *👉 खोजी नजर न्यूज के लिए प्रधान संपादक रणजीत मंडलोई ✍️*1
- सीटू कार्यकर्ताओं ने 4 श्रम कानूनों की प्रतियां जलाकर किया विरोध प्रदर्शन -कोटा में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने निकाली रैली -इटावा में यूनियन कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर की नारेबाजी इटावा/कोटा। केंद्र सरकार द्वारा 21 नवंबर 2025 को लागू की गई चार मजदूर विरोधी श्रम संहिताओं (लेबर कोड्स) के खिलाफ सीटू (सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस) के राष्ट्रीय आह्वान पर राजस्थान में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए। कोटा जिले में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली, जबकि इटावा में निर्माण मजदूरों ने श्रम संहिताओं की प्रतियां जलाकर और नारेबाजी कर अपना गुस्सा जाहिर किया। यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि जब तक ये संहिताएं वापस नहीं ली जातीं, आंदोलन जारी रहेगा। कोटा में विशाल रैली और प्रदर्शन सीटू के राष्ट्रीय आह्वान पर कोटा जिले में जिला कलेक्ट्रेट के सामने बड़ा प्रदर्शन हुआ। सीटू महामंत्री comrade उमाशंकर, comrade हबीब खान और comrade नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाएं और कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रदर्शन कारियों ने रैली निकालकर सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ नारे लगाए। इटावा में प्रतियां जलाईं, लाल झंडा फहराया इटावा में निर्माण मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष comrade गोपाल लाल महावर और महामंत्री मुरारीलाल बैरवा के नेतृत्व में क्षेत्र के निर्माण मजदूरों और कार्यकर्ताओं ने सीटू बैनर तले प्रदर्शन किया। उन्होंने चार श्रम संहिताओं की प्रतियां जलाकर विरोध दर्ज किया। यूनियन कार्यालय पर लाल झंडा फहराकर जोरदार नारेबाजी की गई और केंद्र सरकार से इन संहिताओं को तुरंत रद्द करने की मांग की। यूनियन अध्यक्ष comrade गोपाल लाल महावर ने कहा कि सरकार द्वारा ये मजदूर विरोधी संहिताएं वापस नहीं ली जातीं, तब तक सीटू का आंदोलन जारी रहेगा। इटावा में प्रदर्शन करने वालों में ये रहे शामिल इटावा में प्रदर्शन करने वालों में अमोलक चंद, भोजराज नागर, शंकरलाल, बबलू शेरावत, राकेश कुमार, प्रेम पेटर, सुरेश कुमार, संजय महावर, सोनू, रामफुल सहित दर्जनों निर्माण मजदूर और यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे। मजदूरों के अधिकारों पर हमला सीटू यूनियन महामंत्री मुरारीलाल बैरवा ने बताया कि केंद्र सरकार ने कारपोरेट घरानों के पक्ष में 2019-2020 में लाए गए चार श्रम संहिताओं से 44 केंद्रीय श्रम कानूनों में से 29 को समाप्त कर दिया। इनके लागू होने से बेरोजगारी बढ़ेगी, शोषण बढ़ेगा, काम के घंटे अधिक होंगे, स्थायी रोजगार खत्म होगा, यूनियन बनाने और हड़ताल का अधिकार छिनेगा, वेतन कम होगा तथा पेंशन, ग्रेच्युटी, बोनस, प्रॉविडेंट फंड, बीमा और असंगठित क्षेत्र के लाभ समाप्त हो जाएंगे। सीटू ने इसका लगातार विरोध किया, लेकिन सरकार ने 21 नवंबर 2025 को इन्हें लागू कर दिया।4
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- #tragicaccident यमुना एक्स्प्रेस वे: मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में 127 किमी माइल स्टोन के पास एक के बाद एक टकराए 13 वाहन: हादसे में 13 जिंदा जले: 100 से ज्यादा घायल: मंगलवार तड़के 3:30 बजे हुआ हादसा...1
- कोटा के किशोरपुरा में आस्था का चमत्कार! दो पेड़ों के बीच प्रकट हुए ‘जड़ के बालाजी’, दर्शन को उमड़े श्रद्धालु1
- राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज़ का ताजा अपडेट। मुख्यमंत्री भजनलाल ने अपने दो वर्ष के विकास रथ को आज बीकानेर लूणसर मैं विकास की सौगात देकर अभी तक 2 वर्ष में हुए कामों की पूरी रिपोर्ट का हजारों जनता को समर्पित किया।और कहा कि हर वर्ष हम अपने विकास के लेखा-जोखा का हिसाब सूवे की जनता को देते हैं। भूतपूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष के पदभार ग्रहण में न पहुंचने का विषय देश और प्रदेश में चर्चा का विषय बना। जांच में भ्रष्टाचार की बू आने पर रानपुर की इंस्पेक्टर मधुबाला को आईजी राजेंद्र प्रसाद गोयल ने लाइन अटैच किया।1