Shuru
Apke Nagar Ki App…
हंसने की आवाज में तिरस्कार अपमान देखो, बुजुर्ग पंडित जी का घर बुलाकर अपमान भारत तक न्यूज़
Bharat Tak News
हंसने की आवाज में तिरस्कार अपमान देखो, बुजुर्ग पंडित जी का घर बुलाकर अपमान भारत तक न्यूज़
- Advocate S P Tiwari all in one Satya tripathiBalrampur, Uttar Pradeshये जो आज भी पंडित का काम करते है लोग उन्ही का मज़ाक भी बनाते हैं मैं भी ब्राह्मण हूँ मेरा मज़ाक या मुझ जैसे ब्राह्मण का मजाक बनाने वाले खुद मजाक बन गए पहली बात नहीं भीड़ते हैं जानते हैं आव ना ताव एक हाथ में ब्रह्मा जी के दर्शन होंगे 😁😁😁😁on 3 August
More news from Agra and nearby areas
- Post by Ashik sonkar1
- aise bacchon ko Sarkar ki support ki avashyakta Hai1
- समाधान दिवस पर अपर जिलाधिकारी ने बांटे जरूरतमंदों को कंबल मौदहा नगर के तहसील परिसर स्थित सभागार भवन में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रही भीषण कोहरे और शीत लहर के चलते कल 37 फरियादियों ने अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखी जिनमें से केवल तीन मामलों का निस्तारण मौके पर किया जा सका बची शिकायतों का समय बद और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के दिए निर्देश1
- आगरा में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, केबिन में ऐसे हाल में मिलीं चार युवतियां… क्राइम रिपोर्टर-सचिन सिंह आगरा: उत्तर प्रदेश की ताजनगरी में पुलिस ने गंदे धंधे में संलिप्त गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने अनैतिक कार्य में संलिप्त चार युवतियों को गिरफ्तार किया है। आगरा के थाना न्यू आगरा से 100 मीटर से दूरी पर स्पा सेंटर में देह व्यापार चल रहा था। एक एनजीओ की शिकायत पर बृहस्पतिवार देर रात पुलिस ने छापा मार कर चार युवतियां को हिरासत में लिया है। एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि भगवान टॉकीज चौराहा की सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के ऊपर के तल पर ब्लॉसम थाई स्पा एंड सैलून नाम से चल रहे स्पा सेंटर पर देह व्यापार की सूचना एक एनजीओ के द्वारा मिली थी। एनजीओ की सूचना पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट के साथ कार्रवाई की गई है। सर्विस रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा की इमारत के ऊपर स्थित तल पर ‘बॉडी स्पा एंड सैलून’ के नाम से यह केंद्र संचालित हो रहा था. यहां मसाज की आड़ में देह व्यापार कराए जाने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को साथ लेकर छापा मारा गया। स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद पुलिस के अनुसार, मौके से स्पा सेंटर में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। स्पा सेंटर में मौजूद लोगों से पूछताछ के बाद चार बालिग और एक नाबालिग को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस मामले में गोविंद कुशवाह, विष्णु कुमार, पवन जाटव और एक महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की प्रक्रिया जारी है। मौके पर काफी मात्रा में आपत्तिजनक समान मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा। शहर में 100 से ज्यादा स्पा सेंटर संचालित शहर में ताजगंज,हरिपर्वत,सदर,एकता ,शाहगंज,सिकंदरा ट्रांसयमुना ,छत्ता समेत अधिकांश थाना क्षेत्रों में स्पा सेंटर संचालित हो रहे हैं। किसी पर लाइसेंस नहीं हैं। स्पा सेंटर या पंचकर्म के क्या हैं नियम स्पा सेंटर या पंचकर्म के लिए यूनानी चिकित्साधिकारी से लाइसेंस लेना आवश्यक है। वर्षों से किसी भी पंचकर्म सेंटर को अनुमति नहीं दी गई है। पंचकर्म के लिए फिजियोथैरेपिस्ट का मौजूद होना जरूरी है। कमरे में प्रॉपर लाइट होनी चाहिए और पंचकर्म करने वाले को छह माह का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही विपरीत लिंग की मसाज नहीं करने का प्रावधान है। सेंटर संचालक दुकान का जीएसटी रजिस्ट्रेशन दिखा कर सभी को सेंटर वैध बताते है,और बिना अनुमति के संचालन करते है। न्यू आगरा में हुई इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है,कि प्रशासन शहर भर में चल रहे ऐसे स्पा सेंटरों की जांच तेज करेगा। पुलिस का कहना है,कि अनैतिक गतिविधियों में लिप्त किसी भी केंद्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।1
- Post by Asalm Asalm1
- Post by Yaduvanshi Kumar1
- यूपी के जिला बदायूं में 4 बदमाशों ने ज्वेलरी शॉप लूट ली। बदमाशों ने हथियार दिखाकर भागना चाहा। पब्लिक ने हिम्मत दिखाकर 3 बदमाश पकड़ लिए। उन्हें इतना पीटा कि सिर फट गए। चौथा बदमाश भाग निकला।1
- is aadami ki Bhagwan Ne dono Aankhen chhin liya1