Shuru
Apke Nagar Ki App…
कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ₹25,000 इनामी लुटेरे किशन पासी को मुठभेड़ में दबोचा, पैर में लगी गोली। पिपरकुण्डी लूटकांड का फरार अपराधी जिला अस्पताल में भर्ती। पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति से अपराधियों में खौफ!#कौशाम्बी #पुलिस_मुठभेड़ #इनामी_बदमाश #किशन_पासी #पिपरकुण्डी #लूटकांड #जिला_अस्पताल #सीओ_चायल #पिपरी_थाना #काठगांव #वाहन_चेकिंग #तमंचा #मोटरसाइकिल #जीरो_टॉलरेंस #अपराध_नियंत्रण #पुलिस_अधीक्षक #उत्तर_प्रदेश #क्राइम_न्यूज़ #सुरक्षा #कानून_व्यवस्था #दैनिक_जागरण #मंझनपुर #चायल #करारी #मई_2025 #बीएनएस #जंगल_मुठभेड़ #पुलिस_कार्रवाई
Aman kesharwani
कौशाम्बी पुलिस की बड़ी कार्रवाई! ₹25,000 इनामी लुटेरे किशन पासी को मुठभेड़ में दबोचा, पैर में लगी गोली। पिपरकुण्डी लूटकांड का फरार अपराधी जिला अस्पताल में भर्ती। पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति से अपराधियों में खौफ!#कौशाम्बी #पुलिस_मुठभेड़ #इनामी_बदमाश #किशन_पासी #पिपरकुण्डी #लूटकांड #जिला_अस्पताल #सीओ_चायल #पिपरी_थाना #काठगांव #वाहन_चेकिंग #तमंचा #मोटरसाइकिल #जीरो_टॉलरेंस #अपराध_नियंत्रण #पुलिस_अधीक्षक #उत्तर_प्रदेश #क्राइम_न्यूज़ #सुरक्षा #कानून_व्यवस्था #दैनिक_जागरण #मंझनपुर #चायल #करारी #मई_2025 #बीएनएस #जंगल_मुठभेड़ #पुलिस_कार्रवाई
More news from Kaushambi and nearby areas
- यूपी के प्रयागराज हॉस्पिटल का मामला है योगी की पुलिस कुछ नहीं कर रही हो हॉस्पिटल में1
- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रयागराज पहुंचे जहां वे कल वंदे मातरम् 150 साल पूर्ण होने के कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। आज केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने उन्होंने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष को कठपुतली और अमित शाह पर की गई टिप्पणी पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का मानसिक संतुलन पूरी तरीके से बिगड़ चुका है और उनके नेता पूरी तरीके से अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं जिसके कारण उनको राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद की गरिमा समझ में नहीं आती। उनकी सोच और उनकी समझ दोनों काफी गंदी है जिसकी वजह से वह अपने निर्णय पूरी तरीके से नहीं ले पाती। हमारा जो मंडल अध्यक्ष है वह उससे ज्यादा समझदार और काबिल है। क्योंकि हम एक संगठन के रूप में काम करते हैं इसलिए हमारे पार्टी में एक सदस्य भी देश के विकास का काम करती है ना कि उनकी तरह सब कुछ समाप्त करने में जुटी हुई है। अखिलेश यादव द्वारा लोक सेवा आयोग के सामने हो रहा है प्रदर्शन को लेकर किए गए ट्वीट पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है और यहां पर किसी भी युवा को बेरोजगार नहीं रखा जाएगा चाहे वह नौकरी करें या वह अपना उधम करें उनको पूरी तरीके से सहायता मिलेगी और उनको अपने रोजगार सहित जिसमें क्षेत्र में जाना चाहता है उसे पूरी सहूलियत प्रदान होगी क्योंकि यह एक और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की बात की जा रही है वहीं दूसरी ओर हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी काफी समझदार है और सात बार सांसद रह चुके हैं तो उनको इस बात का इल्म है कि किस प्रकार युवाओं का विकास किया जाना चाहिए। वाराणसी के बहुत चर्चित कफ सिरप मामले में अखिलेश यादव ने टिप्पणी करते हुए कहा कि जहां जहर भरी दवाई है वहां भाजपाई है इसपर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि अगर यह सपा की सरकार होती तो अभी तक उसे बचाने और पूरे मामले को दबाने का काम समाजवादी पार्टी की सरकार कर चुकी होती। यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और हमारे यहां पर किसी भी तरीके से किसी भी अपराध पर समर्थन नहीं किया जाता है । इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार कटिबंध है और जल्दी इस पूरे मामले पर सभी देशों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार3
- Saphala Ekadashi 2025 | सफला एकादशी 2025 | #Khatu #khatushyam #saphalaekadashi #khatushyamji #PrayagrajDekho1
- थाना सराय अकिल अन्तर्गत हुई हत्या का सराय अकिल पुलिस ने किया 24 घण्टे के अन्दर खुलासा जीजा द्वारा बहन को प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट ब्यूरो रिपोर्ट सुनील साहू/वैधयत ख़बर हिन्दी दैनिक कौशाम्बी .... रविवार को सुबह समय करीब 09.00 बजे ग्राम प्रधान मवई द्वारा थाना सराय अकिल को सूचना दी गई की कस्बा कनैली से होकर बारा ब्लॉक की ओर जाने वाली सूखी नहर में एक व्यक्ति का शव बोरे के अन्दर पड़ा हुआ है, सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर देखा गया तो पाया गया कि एक व्यक्ति का शव बोरे के अंदर पड़ा हुआ था तथा शव से करीब 200 मीटर आगे एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी नहर में खड़ी थी। साक्ष्य संकलन के क्रम में फील्ड यूनिट फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरिक्षण कर आवश्यक कार्यवाही की गयी तथा पुलिस द्वारा शव की तलाशी लेने पर जेब मे पड़े पर्स में उसकी आईडी प्राप्त हुयी, जिसमें आधार पर मृतक का नाम सुरेंद्र कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम ककरहाइ थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी उम्र करीब 34 वर्ष, प्रकाश में आया। तत्पश्चात शव के पंचायत नामा की कार्यवाही करते हुये पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सराय अकिल पर मु0अ0सं0 345/25 धारा 103 (1) /115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम गुड्डू पुत्र मौला तथा उसके अज्ञात साथियो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत राजेश कुमार पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा स्थलीय निरीक्षण करते हुये घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये थे। घटना के अनावरण हेतु गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी कैमरो के अवलोकन तथा साक्ष्य संकलन के क्रम में सभी सम्बन्धित से की गयी पूछताछ से जानकारी प्राप्त हुई कि कुछ दिन पूर्व मृतक सुरेन्द्र व उसके साले गुड्डू के मध्य बहन के साथ प्रताडना को लेकर झगड़ा हुआ था। आरोपी गुड्डू की तलाश करने पर पता चला कि वो घर से भागा हुआ है। संकलित साक्ष्य से आरोपों की प्रथम दृष्या पुष्टि होने पर गुड्डू को पकड़ने के लिए टीमें लगायी गयी। पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 15.12.2025 को मुखबिर की सूचना पर किलनहाई नदी पुल से अभियुक्तगण 1. गुड्डू पुत्र मौला 2. विजय उर्फ गोलू पुत्र मौला (गुड्डू का छोटा सगा भाई) व 3. महेश पुत्र सूरजदीन निवासीगण ग्राम बारा मढ़ी थाना व जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया। सभी अभियुक्तो द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया। विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को न्यायालय भेजा गया है।अभियुक्त गुड्डू ने कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मेरा जीजा सुरेन्द्र मेरी बहन पर शक करता था, मारता पीटता था तथा बहन की अश्लील फोटो सबको भेज देता था कई बार समझाया पर वह नहीं माना। दिनांक 13.12.2025 को सुरेन्द्र मेरे गांव आया था जब मुझे पता चला तब मैने योजना बनाकर सुरेन्द्र को गांव के बाहर बगिया में मिलने के लिये बुलाया, वहा पर मेरा छोटा भाई गोलू और चचेरा भाई महेश भी मेरे बुलाने पर आ गये, और वही पर हम लोगों का पुरानी बात को लेकर सुरेन्द्र से झगड़ा हो गया तभी हम तीनों लोगों ने मिलकर सुरेन्द्र को डण्डो से उसके सर पर मारा जिससे सुरेन्द्र की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इसके बाद घर से दो बोरा लेकर गए, जिसमें शव को भरकर ग्राम मवई की नहर में फेंक दिये थे तथा सुरेन्द्र की मोटर साइकिल को भी थोड़ी दूरी पर नहर में ही फेंक दिये। सबूत छिपाने के लिये उसके फोन और डण्डो को वही केले के बाग के पास में फेंक दिया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक सुरेन्द्र का मोबाइल फोन तथा आला कत्ल 2 डण्डे बरामद किये गये।1
- Post by Raju Yadav1
- शिवम अक्षयवट हास्पिटल ने नैनी गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन,लाभान्वित हुए सैंकडों लोग प्रयागराज नैनी गुरूद्धारा में शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जहां गुरूद्धारे में पीपुल्स वेलफेयर सोसायटी एंव शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने नैनी पीडीए कालोनी के गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवा वितरण का कैंप आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों के लिए शुगर एंव BMD की जांच की गई। शिवम अक्षयवट हास्पिटल की तरफ से हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के राय, डॉ प्रखर राय जनरल फिजीशिएन, डॉ सी. बी. उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ शिव कुमार यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ तोषी जैन एंव डॉ आन्नद पाण्डेय फीजियोथेरपिस्ट ने लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में हास्पिटल के फर्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, डिंपल, रिंकल, भूपेंद्र, सौरभ एंव वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे, जबकि सोसाइटी की सचिव डॉ नम्रता राय ने स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों आभार जताते हुए अपने समाजसेवा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सोसाइटी सदैव समाजसेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1
- मानिकपुर में ड्रग्स माफिया पर बड़ी कार्रवाई कुंडा-प्रतापगढ़। अंतरराज्यीय ड्रग्स माफिया राजेश मिश्रा व उसके साथी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर मानिकपुर लाया गया। निशानदेही पर पुलिस ने करीब 60 लाख रुपये की स्मैक, एमडी, गांजा व भांग बरामद की। दोनों अभियुक्तों को हथकड़ी लगाकर नगर की सड़कों पर घुमाया गया और फिर थाना लाया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। #Manikpur #KundaPratapgarh #DrugMafia #PoliceAction #WarOnDrugs #BreakingNews1
- शिवम अक्षयवट हास्पिटल ने नैनी गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा जांच शिविर का किया आयोजन,लाभान्वित हुए सैंकडों लोग प्रयागराज नैनी गुरूद्धारा में शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर की तरफ से लोगों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन, जहां गुरूद्धारे में पीपुल्स वेलफेयर सोसायटी एंव शिवम अक्षयवट मल्टीस्पेशलिस्ट हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने नैनी पीडीए कालोनी के गुरूद्धारा में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एंव दवा वितरण का कैंप आयोजित किया गया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों के लिए शुगर एंव BMD की जांच की गई। शिवम अक्षयवट हास्पिटल की तरफ से हड्डी एंव जोड रोग विशेषज्ञ डॉ ए. के राय, डॉ प्रखर राय जनरल फिजीशिएन, डॉ सी. बी. उपाध्याय जनरल सर्जन, डॉ शिव कुमार यादव स्त्री रोग विशेषज्ञ,डॉ तोषी जैन एंव डॉ आन्नद पाण्डेय फीजियोथेरपिस्ट ने लगभग 500 से ज्यादा मरीजों का परीक्षण किया। निशुल्क स्वास्थ्य कैंप में हास्पिटल के फर्मासिस्ट अजय उपाध्याय, रजनीश, विजय, डिंपल, रिंकल, भूपेंद्र, सौरभ एंव वीरेंद्र मिश्रा मौजूद रहे, जबकि सोसाइटी की सचिव डॉ नम्रता राय ने स्वास्थ्य कैंप में आने वाले लोगों आभार जताते हुए अपने समाजसेवा करने के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि सोसाइटी सदैव समाजसेवा के लिए तैयार रहती है और समय समय पर इस तरह का निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करती रहती है। पवनदेव,लोकप्रिय,टीवी पत्रकार,प्रयागराज।1