Shuru
Apke Nagar Ki App…
ब्रेकिंग कोटा रॉड नंबर 1 स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग सुवालका के आठवें फ्लोर में लगी आग सुवालका बिल्डिंग के रूम 840 की बालकनी में शार्ट सर्किट से वाशिंग मशीन में लगी लगने से मची हड़कंप फायर टीम के पहुचने से पहले बिल्डिंग में लगे फायर उपकरण से लोगो ने आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला, लोगो को सुरक्षित बचाया गया
Dushyant singh gehlot (journalist)
ब्रेकिंग कोटा रॉड नंबर 1 स्थित बहुमंजिला बिल्डिंग सुवालका के आठवें फ्लोर में लगी आग सुवालका बिल्डिंग के रूम 840 की बालकनी में शार्ट सर्किट से वाशिंग मशीन में लगी लगने से मची हड़कंप फायर टीम के पहुचने से पहले बिल्डिंग में लगे फायर उपकरण से लोगो ने आग पर पाया काबू, बड़ा हादसा टला, लोगो को सुरक्षित बचाया गया
More news from Kota and nearby areas
- सीटू के राज्य सम्मेलन में केएन उमेश...1
- हमारे गांव में सड़क में रोड पर गाड़ियां निकलती है पर खड़े के वजह से गाड़ियां सही से नहीं निकाल पाती गोयला इसे सही किया जाए1
- रायपुर क्षेत्र ग्राम दुबलिया श्री बाबा रामदेव जी की साइन कल की आरती का लाइव दर्शन कीजिए भक्तों की सभी मनोकामना पूर्ण होती है यहां2
- बिल्ली की शिकार करने की रफ्तार इंसान को हैरान कर देती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, शिकार के दौरान बिल्ली का रिएक्शन टाइम सिर्फ़ 20 से 70 मिलीसेकंड होता है। तेज़ नज़र, संवेदनशील मूंछें और बिजली जैसी रिफ्लेक्स उसे पलक झपकने से पहले हमला करने की ताकत देती हैं। यही वजह है कि बिल्ली को प्रकृति का परफेक्ट हंटर माना जाता है। 😲👀 #cat #catreflexes #catreaction #cathunting #animalfacts #knowledge #viral #explore #nature1
- gram kachhar ka rasta kharab hai2
- *प्रथम चरण नव भारत साक्षरता प्रशिक्षण समपन्न।* छबड़ा:22 दिसंबर,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में वार्षिक कार्ययोजना 2025-26 की अनुमोदित योजना के तहत ब्लॉक छबड़ा में साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर के प्रशिक्षण के प्रथम चरण का आयोजन नीमथुर बालाजी मंदिर पर किया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में 95 साक्षरता प्रभारी और सर्वेयर रहे उपस्थित।प्रशिक्षण प्रभारी सुरेशचंद्र मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ जगदीशचंद्र नागर सीबीईओ छबड़ा द्वारा मां सरस्वती के चित्रपट्ट का पूजन कर किया गया l दक्ष प्रशिक्षक सत्यनारायण शर्मा और मनीषा मौर्य ने उपस्थित संभागीयो को साक्षरता की वर्तमान स्थिति , असाक्षर सर्वे, साक्षरता के घटक, स्वयंसेवक चिन्हीकरण प्रशासनिक ढांचा , लर्नर्स मूल्यांकन एवं सर्टिफिकेशन ,उल्लास एप के बारे में विस्तार से जानकारी दी l प्रशिक्षण में ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों के विद्यालयों से 95 संभागीयो ने भाग लिया l मनमोहन शर्मा , पूरणमल चक्रधारी और अरविंद गुर्जर ने व्यवस्थाओं में सहयोग किया ।प्रशिक्षण का द्वितीय चरण बुधवार को भी जारी रहेगा जिसमें ग्राम पंचायत बुआखेड़ी , भीलवाड़ा नीचा, जैपला , कोटरापार, भूलोंन , तेलनी ,पाली ,निपानिया , झरखेड़ी , मुड़क्या, खोपर , सेमली और शहरी क्षेत्र छबड़ा के विद्यालयों से साक्षरता प्रभारी भाग लेंगे l4
- अब खेत खलिहान से आते ही अंधेरे में चूल्हा नहीं जलाना पड़ता: ऊर्जा मंत्री ऊर्जा मंत्री नागर ने दी 3.51 करोड से अधिक के विकास कार्यों की सौगात कोटा सांगोद 25 दिसम्बर। प्रदेश की भाजपा सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर चल रही विकास रथ यात्रा गुरुवार को सिमलिया क्षैत्र में रही। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर 3.51 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अटल बिहारी वाजपेई के जन्मदिन पर सुशासन दिवस मनाते हुए सुशासन पखवाड़े का समापन किया गया। इस दौरान मंत्री नागर ने पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई को श्रद्धा सुमन भी अर्पित किए। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अब खेत खलिहान से आने के बाद माताओं और बहनों को अंधेरे में चूल्हा नहीं जलाना पड़ता। अब गांवों में भी 24 घंटे बिजली आ रही है। घर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे मिले हैं। उन्होंने कहा कि सांगोद विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। जिन कार्यों का हमने शिलान्यास किया है, उनका लोकार्पण भी जल्दी ही किया जाएगा। ऊर्जा मंत्री नागर का खेडली घाटा में रैली निकालकर भव्य स्वागत किया गया। हीरालाल नागर को घोड़े पर बिठाकर जगह-जगह अभिनंदन हुआ। विकास रथ यात्रा गुरुवार को अमरपुरा से प्रारंभ होकर राजपुरिया नयागांव, खेडली घाटा, खेड़ली धाकड़ान, रिछाहेड़ी, सुरेला, नाथू बलाई की झोपड़ियां, चावंडहेड़ी, दरबीजी, खेड़ली महादीत से होते हुए करीर का खेड़ा में संपन्न हुई। इस दौरान ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने खेड़ली महादीत में 8.30 लाख रुपए की लागत से जनता जल योजना के तहत किए गए संवर्धन कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने खेडली घाटा से सारोला तक 2.22 करोड़ रुपए की लागत से प्रस्तावित मिसिंग लिंक सड़क की पट्टिका का अनावरण किया। इसके अलावा 30 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा से आटोन के मध्य पुलिया मरम्मत कार्य, 16.50 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा में नलकूप एवं पाइपलाइन कार्य तथा 75 लाख रुपए की लागत से अमरपुरा से नयागांव तक मिट्टी ग्रेवल सड़क कार्य का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल, प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र शर्मा, मंडल अध्यक्ष बंटी खंडेलवाल, नरेश नरूका, राजनीता मेघवाल, कमल गोचर, लोकेश सुमन, देवकीनंदन यादव, लटूरलाल सुमन, लाभचंद गोचर, हरीश मीणा, मुरली प्रजापत, बृजराज गोचर समेत कई लोग मौजूद रहे।2
- #protest #agitation 24/12/25 बकाया भुगतान की मांग: जेके फैक्ट्री के मजदूरों के आंदोलन को 310 दिन पूरे: सर्किट हाउस से कोटा कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर धरना स्थल पर आमसभा...1
- गांव के बच्चे ऐसे खेत में जाकर दिखाई अपना टैलेंट यह देसी गांव के बच्चे1