Shuru
Apke Nagar Ki App…
जाति मनुष्य की अशांति का कारण है
Payal shing
जाति मनुष्य की अशांति का कारण है
More news from Bilaspur and nearby areas
- डोड़कीभाठा बिल्हा मे डी जे संचालक की मोहल्ले की लड़की की मदद करने की बात पर आरोपी पिता पुत्र ने कर दी पिटाई बिल्हा थाना मे मामला दर्ज मंगलवार की रात 10 बजे बिल्हा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी - डेविड जांगडे पिता राजकुमार उम्र 24 वर्ष साकिन डोडकीभाठा वार्ड नं 11 बिल्हा थाना बिल्हा जिला बिलासपुर ने मंगलवार की साम 5 बजे के करीब थाना बिल्हा मे उपस्थिय हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई हैं की मै डोडकीभाठा वार्ड क्रमांक 11 मे रहता हूं डीजे चलाने का काम करता हूं दिनांक 14.12.2025 के शाम को मोहल्ला के शीखा शर्मा ने मुझे अपनी कुछ समस्या को बताने बुलाई थी तो मैने रात्रि करीबन 08.30 बजे उसके घर गया था शीखा शर्मा अपने मम्मी के साथ थी हम लोग बात चीत कर रहे थे कि अचानक रात्रि करीबन 09.00 बजे उसके घर मे किसी ने पत्थर फेंका दरवाजा को लात से मार रहा था मैने बाहर निकला तो देखा मोहल्ला के सूरज शर्मा व उसका पिता अशोक शर्मा खडे़ थे सूरज शर्मा ने मुझे देख कर तू शीखा शर्मा का क्यो मदद कर रहे हो मैने बोला भाई वह अपने समस्या बताने बुलाई थी तब मै आया हूं बोलने से सूरज शर्मा व उसके पिता अशोक शर्मा दोनो ने मुझे मादरचोद तू क्या मदद करेगा अश्लील गाली गलौच देकर मेरे कालर को सूरज शर्मा पकड़ लिया और दोनो हाथ मुक्का से मारपीट किया है मेरा मोटर सायकल पल्सर क्रमांक सीजी 04 केपी 0283 को जो शीखा शर्मा के घर के बाहर खड़ी थी उसे डण्डा पत्थर ईंटा से तोड़ फोड़ कर करीबन 20000 रूपये का नुक्सान किये है मारपीट से मेरा पीठ,पेट, दाहिने हाथ के कोहनी मे अंधरूनी चोट लगकर दर्द हो रहा है घटना को शीखा शर्मा,कृष्णा बांधे, शीखा शर्मा के मां देखे सुने है सूरज शर्मा आज दिनांक 16.12.2025 के सूबह 11.30 बजे रेल्वे फाटक के पास आकर मुझे मारने के लिये दौड़ाया तब मै आज थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराने आया हूं कार्यवाही किया जाय प्रार्थी की रिपोर्ट पर बिल्हा पुलिस ने अपराध धारा 351(2),324(4),3(5)भान्यासं. के तहत मामला दर्ज कर लिया हैं और मामले की विवेचना जारी हैं1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- दिनांक 16.12.25 थाना बिरसा क्षेत्र में लूट की घटना का खुलासा, दो आदतन अपराधी गिरफ्तार पशु तस्करी मे संलिप्त आरोपी अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को लूट कारित करने पर कडी कार्यवाही कर भेजा जेल , गौवंश का अपराध पूर्व से है पंजीबद्द थाना बिरसा, जिला बालाघाट अंतर्गत दिनांक 13.11.2025 को ग्राम सालेटेकरी लांजी रोड पर घटित लूट की घटना में बिरसा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है । प्रार्थी दीनू वासुदेव पिता भरत वासुदेव, निवासी वार्ड क्रमांक 19, चौरेंगा, थाना सिमगा, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा (छ.ग.) की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 275/2025, धारा 308(4),309 (4), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । प्रार्थी ने बताया कि बोलेरो वाहन से आए आरोपियों ने चाकू दिखाकर डरा-धमकाते हुए नकद राशि एवं मोबाइल फोन की लूट की तथा प्रार्थी द्वारा क्रय की गई 02 कीमती भैसों को जंगल क्षेत्र में जबरन छोड़ दिया । विवेचना के दौरान आरोपी मनोज जंघेल एवं अनिल उर्फ अनेक नागेश्वर को गिरफ्तार किया गया । विवेचना में यह भी पाया गया कि गिरफ्तार आरोपी आदतन अपराधी हैं, आरोपी मनोज के विरूद्ध जानकारी के मुताबिक 05 एवं आऱोपी अनिल के विरूद्ध 09 पूर्व के अपराध जिनमे लूट, मारपीट, बलवा, अवैध वसूली एवं गौवंश संबंधी अपराध सहित कई गंभीर प्रकरण पंजीबद्ध हैं । आरोपियों से पूछताछ में घटना में छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र के आरोपियों की संलिप्तता भी सामने आई है, जो वर्तमान में फरार हैं, जिनकी तलाश हेतु पुलिस द्वारा दबिश दी जा रही है । गिरफ्तार आरोपी – • मनोज पिता संतोष जंघेल, उम्र 31 वर्ष, निवासी रामनगर, थाना गुडियारी, जिला रायपुर • अनिल उर्फ अनेक पिता नागेश्वर, उम्र 47 वर्ष, निवासी चिचटोला लॉजी, थाना लॉजी, जिला बालाघाट (म.प्र.) गिरफ्तार आरोपियों से लूटी गये नगदी, मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन एवं अपराध के विषय मे कडी पूछताछ की जा रही है । उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी बिरसा रेवल सिंह बरडे , उप निरी धनसिंह धुर्वे, आर विकाश श्रीवास , आर संपत उइके , आर राम सिंह अहाके , आर भरत परते एवं आर विनोद भलावी की उल्लेखनीय भूमिका रही ।1
- यूपी :एटा में ससुर रोते रहे, तीन बच्चे बिलखते रहे, लेकिन महिला ने कहा- मुझे प्रेमी के साथ ही रहना है, बच्चे नहीं ले जाऊंगी। विवाहित महिला को इंस्टाग्राम पर एक युवक से प्यार हुआ था,महिला का आरोप है कि पति शराब पीकर अन्य लोगों को रात में घर लाकर मुझसे छेड़छाड़ कराते थे। #Etah #exclusive #watch #LatestNews #NbharatMedia1
- मंडला :- कड़ाके ठंड देखते हुए जिला कलेक्टर महोदय अपने साथी कर्मचारियों के साथ निकल गए कंबल ढकने परिक्रमा वाशियो एवं अन्य गरीबों को कंबल वितरण किए रात में1
- धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की क्षमता को बढ़ाने को लेकर एवं व्यवस्था दुरुस्त कराने हेतु खाघ मंत्री दयालदास बघेल जी से की चर्चा ,, छत्तीसगढ़ में किसानों के धान की खरीदी 15 नवंबर से प्रारंभ हो गई है और यह 31 जनवरी तक चलेगी , जिसका समर्थन मूल्य 3,100 रुपए प्रति क्विंटल के दर से प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान छत्तीसगढ़ सरकार किसानों से खरीद रही है इस बीच किसान अपनी पैदावार ,धान खरीदी केंद्रों में विक्रय हेतु ला रहे हैं, लेकिन प्रतिदिन धान खरीदी की क्षमता धान खरीदी केंद्रों में तय होने के कारण क्षेत्र के किसान अपनी पैदावार नहीं बेच पा रहे हैं, जितनी खरीदी की क्षमता धान खरीदी केंद्रों में निर्धारित की गई है,उससे उनको भरी समस्या का सामना करना पड़ रहा है,, जिस कारण किसान धान खरीदी केंद्रों में निर्धारित लिमिट को दुगुना करने की मांग कर रहे हैं,ताकि तय सीमा के अंदर किसान आसानी से धान तय सीमा के अंदर आसानी से बेच सकें, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो जी ने इस समस्या को देखते हुए,किसानों को राहत देने के लिए प्रतिदिन धान खरीदी की लिमिट को बढ़ाने के लिए संबंधित विभाग के मंत्री जी से चर्चा कर उनसे अनुरोध किया है कि, यदि प्रति दिन जो धान खरीदी केंद्रों में धान क्रय करने की क्षमता निर्धारित किया गया है उसको यदि बढ़ा कर दुगुना कर दे तो क्षेत्र के किसान आसानी से अपनी पैदावार को बेच सकेंगे ,, और उनकी तकलीफ में कमी आएगी,, साथ ही धान खरीदी केंद्रों में अव्यवस्था एवं कमियों को दुरुस्त करने हेतु सेकेट्री से भी विधायक जी ने मुलाकात कर अपनी बात रखी और उसे दुरुस्त करने के लिए कहा ,अधिकारियों द्वारा जब कहा गया कि व्यवस्था सुनियोजित तरीके से चल रही है तब सीतापुर विधायक जी ने कड़े शब्दों में कहा कि ग्राउंड स्तर पर जाकर निरीक्षण करने से कई खामियां नजर आएंगी,, इसलिए वहां जाकर व्यवस्थाओं के स्थिति के बारे में जानकारी लेने की व्यवस्था करे,, और कमियों को तत्काल दूर करने के लिए कार्य करे, ताकि धान विक्रय हेतु पहुंचे वाले किसान भाइयों को किसी भी तरह की कोई परेशानी या समस्या ना हो,, उनकी समस्या का समाधान करना , उनकी परेशानी दूर करना हम सब की जिम्मेदारी है,,1
- रायपुर-बिलासपुर हाइवे : ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण,एनएचएआई द्वारा किए जा रहे कई काम मंगलवार की साम 7.30 पी आर ओ द्वारा जारी किये गए प्रेस विज्ञप्ति से मिली जानकरी अनुसार राजधानी रायपुर को न्यायधानी बिलासपुर से जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण और व्यस्त राजमार्गों में से एक है। यह राजमार्ग राज्य की वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों की प्रमुख धुरी है। यात्रियों की सुविधा, सुगमता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा इसके रखरखाव के लिए नियमित और योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। एनएचएआई द्वारा बीते वर्षों में रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर लगातार रखरखाव एवं सुधार के कार्य किए गए हैं। भारी यातायात के बावजूद सड़क की गुणवत्ता बनाए रखने नियमित रूप से पैचवर्क, ड्रेनेज की सफाई तथा रोड मार्किंग का कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों से सड़क की सतह बेहतर बनी रहती है और यात्री सुरक्षित व सुगम यात्रा का अनुभव करते हैं। एनएचएआई द्वारा समय-समय पर स्वयं की कंसल्टेंट जांच टीम के माध्यम से सड़कों का तकनीकी सर्वे भी कराया जाता है। जांच टीम के सुझावों के आधार पर आवश्यक रखरखाव के कार्य किए जाते हैं। वर्ष 2024-25 में कंसल्टेंट टीम द्वारा 2136 जगहों पर पैनल रिप्लेसमेंट का सुझाव दिया गया था, जिसे समय पर पूरा कर लिया गया। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में भी 3616 जगहों पर लगभग 1520 पैनल का रिप्लेसमेंट किया गया है। अन्य पैनल के रिप्लेसमेंट का कार्य भी प्रगति पर है। सड़क के बेहतर रखरखाव के लिए ‘रिस्क एंड कॉस्ट’ शर्तों पर नया टेंडर भी जारी किया गया है। *हाइवे को मवेशीरहित बनाने की कोशिश* रायपुर-बिलासपुर हाइवे पर यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप कार्य किए जा रहे हैं। मवेशियों के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने 20 स्थानों को चिन्हित कर सुधार के कार्य किए जा रहे हैं। सड़क पर मवेशियों के प्रवेश को रोकने चिन्हांकित स्थानों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं। इनके साथ ही हाइवे पर सोलर लाइटिंग, सोलर ब्लिंकर, ट्रांसफर बार मार्किंग और चेतावनी संकेतक बोर्ड लगाए जा रहे हैं। दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को सुरक्षित बनाने की दिशा में एनएचएआई निरंतर कार्यरत है। *ब्लैक स्पॉट्स में अंडरपास और सर्विस लेन निर्माण* रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में 11 ब्लैक स्पॉट्स (अत्यधिक दुर्घटना संभावित क्षेत्र) चिन्हित किए गए हैं। इन जगहों पर सुरक्षित यातायात और निर्बाध सफर के लिए अंडरपास और सर्विस रोड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। *रिकॉर्ड वृक्षारोपण से मनमोहक हुआ सफर* रायपुर-बिलासपुर हाइवे को ‘ग्रीन कॉरिडोर’ के रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस सड़क पर इस साल अब तक 19 हजार 286 पौधे रोपित किए जा चुके हैं। मीडियन प्लांटेशन के अंतर्गत तिकोमा, बोगनवेलिया और गुलमोहर जैसे पौधे लगाए गए हैं, जो राजमार्ग की सुंदरता को बढ़ाते हैं। वहीं सड़क किनारे नीम, कचनार, अमलताश, पीपल और बरगद जैसे छायादार वृक्ष लगाए गए हैं। *टोल प्लाजा पर हेल्थ कैंप* सड़क उपयोगकर्ताओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एनएचएआई द्वारा समय-समय पर जन-केंद्रित गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है। टोल प्लाजा पर ड्राइवरों और यात्रियों के लिए स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं, जहां निःशुल्क नेत्र जांच और रक्तचाप जांच के साथ ही सामान्य स्वास्थ्य परामर्श जैसी सुविधाएं दी जाती हैं।1
- मंडला वनमंडल में अधिकारियों पर गंभीर आरोप, कर्मचारियों ने कार्य बंद आंदोलन की चेतावनी दी मंडला | 15 दिसंबर 2025 #मध्यप्रदेश के #मंडला जिले के उत्पादन #वनमंडल में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने वनमंडल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्य बंद #आंदोलन की चेतावनी दी है। #कर्मचारियों ने #वन संरक्षक, मध्य वन वृत्त #जबलपुर को ज्ञापन #सौंपकर वनमंडल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर #सवाल #उठाए हैं। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि वनमंडल अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को #मानसिक, #शारीरिक एवं आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि #कार्यालय में वित्तीय स्वीकृति एवं #भुगतान संबंधी मामलों में जानबूझकर विलंब किया जाता है, जिससे उन्हें निजी खर्च उठाने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वहीं, शिविरों एवं कार्यशालाओं के दौरान भी भोजन एवं अन्य आवश्यक व्यय कर्मचारियों को स्वयं वहन करने पड़ते हैं। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि कार्यस्थल पर #अपमानजनक #भाषा का प्रयोग, तेज आवाज में फटकार लगाना और सार्वजनिक रूप से डांटना आम बात हो गई है। छुट्टी मांगने पर कर्मचारियों को मना कर दिया जाता है और कार्य समय से अधिक समय तक काम कराया जाता है। इसके अलावा, डायरी एवं प्रतिवेदन समय पर उच्च कार्यालय नहीं भेजे जाने से प्रशासनिक समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं। #ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि #दिसंबर 2025 तक 50 प्रतिशत वृक्षों की कटाई एवं लॉगिंग का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जबकि #श्रमिकों की भारी कमी के कारण इस लक्ष्य को समय पर पूरा करना संभव नहीं है। इसके बावजूद कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है, जिससे उनका #मनोबल गिर रहा है। #कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि #कुशल एवं अकुशल श्रमिकों को मिलाकर जोखिमपूर्ण कार्य कराए जा रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं, वेतन भुगतान एवं #सीएम #हेल्पलाइन से संबंधि #शिकायतों को वापस लेने का दबाव भी डाला जा रहा है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि इन शिकायतों पर शीघ्र ध्यान नहीं दिया गया और वनमंडल अधिकारी का स्थानांतरण #सात #दिवस के भीतर नहीं किया गया, तो उत्पादन वनमंडल #मंडला के समस्त क्षेत्रीय कर्मचारी #सामूहिक रूप से कार्य बंद आंदोलन करने को विवश होंगे। किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में इसकी पूरी जिम्मेदारी #वनमंडल #अधिकारी की होगी।1
- हमारे यूट्यूब की दुनिया में आप सभी का स्वागत हैhttps://www.youtube.com/@GuruRealityShow1