ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में आत्मा कर्मियों का काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन आत्मा योजना के 'संविदा कर्मियों ने जिला कृषि विभाग के मुख्य गेट पर काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मानदेय वृद्धि समेत पांच प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाई है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में मानदेय बढोतरी, सेवा का नियमितीकरण, नए सृजित पदों पर समायोजन शामिल हैं। साथ ही कार्य अनुभव को 'मान्यता और कार्य भूमिका में स्पष्टता की मांग भी की गई है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 10-15 सालों से कृषि विभाग में कार्यरत हैं। वे सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा चुनाव कार्य, कानून व्यवस्था ड्यूटी, आपदा समय की ड्यूटी और राशन कार्ड वितरण जैसे कई प्रशासनिक कार्य भी करते हैं। बड़़े पैमाने पर कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने 1 और 2 तारीख को सामूहिक छुट्टी की घोषणा की है...
ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में आत्मा कर्मियों का काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन आत्मा योजना के 'संविदा कर्मियों ने जिला कृषि विभाग के मुख्य गेट पर काला पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने मानदेय वृद्धि समेत पांच प्रमुख मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाई है। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में मानदेय बढोतरी, सेवा का नियमितीकरण, नए सृजित पदों पर समायोजन शामिल हैं। साथ ही कार्य अनुभव को 'मान्यता और कार्य भूमिका में स्पष्टता की मांग भी की गई है। प्रदर्शनकारी कर्मचारियों का कहना है कि वे पिछले 10-15 सालों से कृषि विभाग में कार्यरत हैं। वे सरकारी योजनाओं को किसानों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा चुनाव कार्य, कानून व्यवस्था ड्यूटी, आपदा समय की ड्यूटी और राशन कार्ड वितरण जैसे कई प्रशासनिक कार्य भी करते हैं। बड़़े पैमाने पर कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे। उन्होंने 1 और 2 तारीख को सामूहिक छुट्टी की घोषणा की है...
- ब्रेकिंग न्यूज : गोपालगंज में स्कॉर्पियो से 355 लीटर देसी शराब बरामद,एक गिरफ्तार दूसरा फरार गोपालगंज उत्पाद पुलिस के द्वारा कोटनरहवा से वाहन जांच के दौरान दिल्ली नंबर के एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वही दूसरा तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मध निषेध अधिनियम के तहत फरार तस्कर को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि उत्पाद विभाग के द्वारा जिले में सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान गोपालपुर थाना क्षेत्र के कोटनरहवा जांच चौकी के पास वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 355.4 लीटर देसी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में फुलवरिया थाना क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव निवासी आकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं फरार तस्कर की पहचान बरनैया गांव निवासी संदेश ठाकुर के रूप में की गई...1
- call my 73495897161
- गांधी के नाम की योजना पर खतरा, ग्रामीण विकास की रोशनी मंद, केंद्र के कदमों के खिलाफ, CPI का हमला1
- Post by Yuva RJD Neta Siwan1
- सुगौली नगर पंचायत की व्यवस्था पर लगा प्रश्न चिन्ह। विकास कार्यों में अनियमितता का लगा आरोप। वार्ड पार्षदों ने नगर प्रशासन और मुख्य पार्षद पर मनमानी का लगाया आरोप।1
- आजकल हम बक़लोल कंटेंट को तो खूब देखते और शेयर करते हैं, लेकिन अपने बिहार के जमीनी, संघर्षशील और सच्चे युवा नेताओं को उतना ही समर्थन देना भी हमारी ज़िम्मेदारी है। बिहार के युवा नेता व सामाजिक कार्यकर्ता अनिकेत भाई का शो 👉 “अदालत : The Truth” अब आ चुका है। आप सभी से विनम्र आग्रह है कि 👉 YouTube चैनल – Aniket Ranjan Son of Kisan पर जाकर यह शो ज़रूर देखें, link: https://youtu.be/_GbavwEnZTA?si=nsyUx_DjT6UxnnOg और 👉 अपना प्यार, दुलार और आशीर्वाद दें, 👉 और इस वीडियो को ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करके दूर तक पहुँचाएँ। सच की आवाज़ को ताक़त दीजिए, जमीनी संघर्ष को पहचान दीजिए। जय सियाराम 🚩 #अनिकेत_रंजन #AniketRanjan #SonOfKisan #अदालत_द_ट्रुथ #बिहार_का_युवा_नेता #सामाजिक_कार्यकर्ता #सच_की_आवाज़ #युवा_बिहार #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार Aniket Ranjan - Son Of Kisan1
- गोली, हत्या, लूट और डर ही बिहार में डबल इंजन सरकार की असली तस्वीर बन गई है, हालत इस कदर बिगड़ चुके हैं कि अपराधी बेखौफ होकर सड़कों पर तांडव मचा रहे हैं!1
- 7349589716 call my1