जालौन के कालपी के रहने वाले लेखपाल सुमित यादव ने कौन बनेगा करोड़ पति के 16 वें सीजन में हॉट सीट पर पहुंचकर जालौन का मान बढ़ाया है। सुमित ने KBC में 11 सवालों का सही जवाब देकर 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीती है। इतनी बड़ी धनराशि जीतने के बाद वह देर रात्रि को अपने गृह नगर कालपी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है, यह उनके और परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दे कि बुधवार और गुरुवार को KBC में हॉट सीट पर बैठकर सुमित यादव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का जवाब दिया और अपनी जिंदगी और परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बता दे कि जालौन के कालपी के रहने वाले सुमित यादव वर्तमान में कालपी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सुरेश यादव होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं जो पहले पान की दुकान लगाते थे, जबकि घर में उनकी मां निर्मला यादव ग्रहणी है और एक भाई सिद्धार्थ यादव है। सुमित कई वर्षों से KBC में जाने की तैयारी कर रहे थे, जब वह KBC में पहुंचे तो फास्टेस्ट फिंगर में सबसे तेजी से सवाल का जवाब देकर हॉट सीट कर पहुंचे, जहां उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जिंदगी के बारे में बातें शेयर की, इस दौरान उन्होंने हॉट सीट कर बैठक 11 सवालों के सही जवाब दिए और 6 लाख 40 हजार रुपए जीत चुके थे, मगर 12 लाख 50 हजार की धनराशि के लिए पूंछे गए 12 वें सवाल पर वह अटक गए और सवाल का जवाब गलत देने के कारण जीती हुई धनराशि 6 लाख 40 हजार से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ गए। इतनी धनराशि जीतने के बाद सुमित अपने गृह नगर कालपी पहुंचे।
जालौन के कालपी के रहने वाले लेखपाल सुमित यादव ने कौन बनेगा करोड़ पति के 16 वें सीजन में हॉट सीट पर पहुंचकर जालौन का मान बढ़ाया है। सुमित ने KBC में 11 सवालों का सही जवाब देकर 3 लाख 20 हजार की धनराशि जीती है। इतनी बड़ी धनराशि जीतने के बाद वह देर रात्रि को अपने गृह नगर कालपी पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि उनका वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ है, यह उनके और परिवार के लिए बड़ी उपलब्धि है। बता दे कि बुधवार और गुरुवार को KBC में हॉट सीट पर बैठकर सुमित यादव ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन
के सवालों का जवाब दिया और अपनी जिंदगी और परिवार के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। बता दे कि जालौन के कालपी के रहने वाले सुमित यादव वर्तमान में कालपी तहसील में लेखपाल के पद पर कार्यरत हैं। उनके पिता सुरेश यादव होमगार्ड के पद पर कार्यरत हैं जो पहले पान की दुकान लगाते थे, जबकि घर में उनकी मां निर्मला यादव ग्रहणी है और एक भाई सिद्धार्थ यादव है। सुमित कई वर्षों से KBC में जाने की तैयारी कर रहे थे, जब वह KBC में पहुंचे तो फास्टेस्ट फिंगर में सबसे तेजी से सवाल का जवाब देकर हॉट सीट
कर पहुंचे, जहां उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति का होस्ट करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से जिंदगी के बारे में बातें शेयर की, इस दौरान उन्होंने हॉट सीट कर बैठक 11 सवालों के सही जवाब दिए और 6 लाख 40 हजार रुपए जीत चुके थे, मगर 12 लाख 50 हजार की धनराशि के लिए पूंछे गए 12 वें सवाल पर वह अटक गए और सवाल का जवाब गलत देने के कारण जीती हुई धनराशि 6 लाख 40 हजार से सीधे 3 लाख 20 हजार पर आ गए। इतनी धनराशि जीतने के बाद सुमित अपने गृह नगर कालपी पहुंचे।
- gundyayi 🔥😎1
- (चंद्रशेखर भाईया अये उरई मे )🇪🇺🇪🇺🇪🇺 #ravanedit #officialravan #motivation #youtubeshort ⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️⚠️1
- उरई में चन्द्रशेखर आजाद देखें लोगों से क्या कहा। ASPJHANSI1
- उरई जालौन उप्र उद्योग व्यापार मंडल जालौन द्वारा आयोजित विशाल व्यापारी सम्मेलन कार्यक्रम हुआ1
- अनुशासन गायत्री परिवार का मुख्य उद्देश्य गायत्री परिवार उरई जिला# जालौन1
- भागवत कथा के समापन पर हुआ विशाल भंडारा।उरई ( जालौन) प्राचीन सुप्रसिद्ध ठडेश्वरी मंदिर पर1
- स्वामी विवेकानन्द इण्टर कॉलेज उरई रोड जालौन1
- उरई के || शहीद भगतसिंह चौराहे पर चला || सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान ||1