Shuru
Apke Nagar Ki App…
कंचना घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में कंचना घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ओरछा श्री शिशुपाल सिंह राजपूत, श्री अखिलेश अयाची, जनप्रतिनिधिगण, सीएमओ श्री विजय बहादुर सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जांगिड एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी जिलेबासियों को दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कर दीप प्रज्वलित कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
KS
Kamal soni Niwari
कंचना घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का किया गया आयोजन कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में कंचना घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष ओरछा श्री शिशुपाल सिंह राजपूत, श्री अखिलेश अयाची, जनप्रतिनिधिगण, सीएमओ श्री विजय बहादुर सहित सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। कार्यक्रम में कलेक्टर श्री जांगिड एवं जनप्रतिनिधियों ने सभी जिलेबासियों को दीवाली की शुभकामनाएं प्रेषित कर दीप प्रज्वलित कर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
More news from Madhya Pradesh and nearby areas
- निवाड़ी प्राप्त समाचार के अनुसार जय अंबे एमरजैंसी सर्विसेज 108 और जननी सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए बड़े प्रयास कर रही है तहसील निवाड़ी गांव पूछी से आसपास के लोगों ने 108 एम्बुलेंस मे कॉल किया जिसमें तुरंत एंबुलेंस नंबर CG04NR6371में इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन भूमानी सिंह ने मरीज को गाड़ी में शिफ्ट किया और पायलट पंकज जोशी ने एंबुलेंस को सीएससी निवाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी में शिफ्ट कराया आज दिन को शाम में अचानक नरेंदर अहिरवार की परिबारिक विवाद मे अचानक मारपीट हो गई आसपास के लोगों ने बताया नरेंदर अहिरवार निवाड़ी जिले के पूछी कारगवा गांव से हैं जिसकी उम्र 40 साल है 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी मैं भर्ती कराया / प्राथमिक उपचार के बाद मरीज की स्थिति में सुधार है डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुरेंद्र गंगवार ने बताया किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में हमारे पास 108 एम्बुलेंस है जो सड़क दुर्घटना कार्डियक अरेस्ट हार्ट अटैक आदि मरीज को उठा सकती है1
- Up police batch Manvi defence academy niwari Coach ashik sir1
- 😍🤗🥀🌹1
- पृथ्वीपुर तहसीलदार अनिल गुप्ता ने अधिकारियों के साथ पृथ्वीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर मरीजों को फल वितरित कर मनाई दिवाली और मरीजों का हल जाना। पृथ्वीपुर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र निरंजन भी रहे मौजूद ।1
- ब्रेकिग // निवाड़ी // दो मोटरसाइकिलों की आमने . सामने जोरदार भिड़ंत दोनो मोटरसाइकिलों के चालक हुए गंभीर रूप से घायल दोनो घायलों को 108 वाहन से ईलाज के लिए लाया गया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पृथ्वीपुर जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को ईलाज के लिए झांसी मेडीकल कॉलेज किया गया रेफर सिमरा थाना क्षेत्र की घटना1
- happy diwali dosto1
- 🪔happy Diwali 🪔1
- Isk 🙆🏻💕😂1