*क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के द्वारा संगीत सिंह सोम का स्वागत* क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ( द्वारा संचालित क्षत्रिय स्वाभिमान समिति रजि०उ०प्र०) ने मेरठ की सरधना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे बहुचर्चित संगीत सिंह सोम के इटावा आगवन पर सिंचाई डाक बंगले में भेंट की । संगठन के अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया कुन्नू भैय्या एवम संगठन के भाईयों ने संगीत सिंह सोम को भगवान श्रीराम जी की मूर्ति एवम फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया । संगीत सोम जी को संगठन की विचारधारा और कार्यशैली के बारे में अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया कुन्नू भैय्या से विस्तार से अवगत करवाया । संगीत सोम जी संगठन की विचारधारा से बहुत प्रभावित हुए और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के विस्तार के बारे में सहयोग का पूरा आश्वासन दिया। सोम जी ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों से व्यक्तिगत परिचय लिया तथा संगठन को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। संगीत सोम राजस्थान एवम तेलंगाना के भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी की पूज्यनीय माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने बांदा जा रहे थे रात्रि में विश्राम करने हेतु की व्यवस्था सिंचाई डाक बंगले में रूके थे। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी गण एवम सदस्य गण रामवीर सिंह, सतेन्द्र भदौरिया, अरविंद चौहान, सर्वेश तोमर,सोरभ चौहान, विशाल चौहान,मदन भदौरिया, मयंक भदौरिया, शिववीर तोमर अनुपम, रोहित तोमर अरविंद तोमर आदि उपस्थित रहे।
*क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के द्वारा संगीत सिंह सोम का स्वागत* क्षत्रिय स्वाभिमान मंच ( द्वारा संचालित क्षत्रिय स्वाभिमान समिति रजि०उ०प्र०) ने मेरठ की सरधना विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे बहुचर्चित संगीत सिंह सोम के इटावा आगवन पर सिंचाई डाक बंगले में भेंट की । संगठन के अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया कुन्नू भैय्या एवम संगठन के भाईयों ने संगीत सिंह सोम को भगवान श्रीराम जी की मूर्ति एवम फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया । संगीत सोम जी को संगठन की विचारधारा और कार्यशैली के बारे में अध्यक्ष विकास सिंह भदौरिया कुन्नू भैय्या से विस्तार से अवगत करवाया । संगीत सोम जी संगठन की विचारधारा से बहुत प्रभावित हुए और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में क्षत्रिय स्वाभिमान मंच के विस्तार के बारे में सहयोग का पूरा आश्वासन दिया। सोम जी ने वहां उपस्थित सभी सदस्यों से व्यक्तिगत परिचय लिया तथा संगठन को हर सम्भव मदद का भरोसा दिया। संगीत सोम राजस्थान एवम तेलंगाना के भाजपा के संगठन मंत्री चंद्रशेखर जी की पूज्यनीय माता जी के निधन पर शोक व्यक्त करने बांदा जा रहे थे रात्रि में विश्राम करने हेतु की व्यवस्था सिंचाई डाक बंगले में रूके थे। इस अवसर पर संगठन के पदाधिकारी गण एवम सदस्य गण रामवीर सिंह, सतेन्द्र भदौरिया, अरविंद चौहान, सर्वेश तोमर,सोरभ चौहान, विशाल चौहान,मदन भदौरिया, मयंक भदौरिया, शिववीर तोमर अनुपम, रोहित तोमर अरविंद तोमर आदि उपस्थित रहे।
- जसवंत नगर पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी वांछित दो अभियुक्त नहर पुल के पास से किये गिरफ्तार, अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस बरामद जसवंतनगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में हत्या के प्रयास के आरोपी 02 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 02 अवैध तमंचे और 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। शुक्रवार दोपहर 2 बजे पुलिस क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर नागेन्द्र चौबे ने बताया है कि कुछ ही माह पहले वादी भानुप्रताप सिंह ने थाना जसवन्तनगर में तहरीरी सूचना दी थी कि मनीष रजावत उर्फ शम्भू और विजय प्रताप उर्फ छोटू ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर जान से मारने की नियत से हवाई फायरिंग की थी। जसवंतनगर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया था। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की थी। टीम ने अभियुक्त अवैध असलाह के साथ न नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक विजय प्रताप उर्फ छोटू जो एक हिस्ट्रीशीटर है। वहीं दूसरा अभियुक्त मनीष रजावत उर्फ शम्भू है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनांक 23.09.2024 को कचौरा बाईपास से रेलवे अण्डर पास जाने वाले रास्ते पर फायरिंग की थी। गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा है।1
- #इटावा एडिशनल डायरेक्टर ने 50 शैया अस्पताल का किया निरीक्षण1
- आचार्य ममता शास्त्री जी# लाइव कथा इटावा से #1
- Hotel The Grand Serene, Etawah, India1
- UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव इटावा पहुंचे1
- इटावा / कबाड़ की गोदाम में लगी भीषण आग:इलाके में मचा हाहाकारRhindustantvnews1
- This is A Real Story From Etawa (U.P.) | यह सच्ची कहानी इटावा की है | Dev Ki Karuna1
- इटावा में स्व मुलायम सिंह यादव की जयंती पर हुआ कार्यक्रम ।1