Shuru
Apke Nagar Ki App…
मुजफ्फरपुर: औराई विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां तेज, जनता ने विकास की क/मी पर नारा/जगी जताई. जर्जर सड़कें और बाढ़ की त्रा/सदी मुख्य मु/द्दे. #worldmedianews #highlight #trending #Bihar #Aurai #Muzaffarpur #news #Aakash #Priyadarshi
World media news
मुजफ्फरपुर: औराई विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मियां तेज, जनता ने विकास की क/मी पर नारा/जगी जताई. जर्जर सड़कें और बाढ़ की त्रा/सदी मुख्य मु/द्दे. #worldmedianews #highlight #trending #Bihar #Aurai #Muzaffarpur #news #Aakash #Priyadarshi
More news from Purbi Champaran and nearby areas
- *सड़क सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सीतामढ़ी का* *जागरूकता अभियान,* *--लालू यादव चौक पर डीएम द्वारा मुफ्त हेलमेट वितरण व यातायात नियमों के पालन की अपील।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) सीतामढ़ी 15 दिसंबर 2025 सीतामढ़ी:-सड़क सुरक्षा के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने तथा संभावित सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी श्री रिची पांडेय के नेतृत्व में लालू यादव चौक पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान में अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री बृजकिशोर पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं जिला प्रशासन के अन्य वरीय पदाधिकारी, परिवहन विभाग एवं संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।अभियान के दौरान जिलाधिकारी एवं पदाधिकारियों द्वारा दोपहिया वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट का वितरण किया गया तथा लोगों को गुलाब का फूल देकर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित वाहन चालकों, विशेष रूप से महिलाओं, को सड़क सुरक्षा के महत्व, हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य उपयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन एवं यातायात नियमों का सम्मान करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर एमवीआई (मोटर वाहन निरीक्षक) द्वारा बताया गया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर ₹1000 का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, यदि हेलमेट वाहन के पास है लेकिन चालक द्वारा पहना नहीं गया है, तो ऐसे मामलों में ₹5000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें।जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियम केवल कानून नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा का माध्यम हैं। हेलमेट और अन्य यातायात नियमों का पालन करके हम न सिर्फ अपनी जान बचाते हैं, बल्कि अपने परिवार और समाज को भी सुरक्षित रखते हैं। सभी नागरिकों से अपील है कि वे जिम्मेदार नागरिक बनें और सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें।1
- Darbhanga में ट्रैफिक को लेकर बड़ा एक्शन! नई सरकार के साथ बदली व्यवस्था, सड़क पर उतरे SDM-SDPO! #DarbhangaNews #darbhanga_mithila #darbhangasamachar #BiharGovernment #NewsUpdate #bihardarbhanga #darbhangadiaries #dmdarbhanga #Darbhangapolice #traffic #TrafficAlert #TrafficRules #TrafficUpdate #trafficsafety #BiharPolice #BiharCM #NitishKumar1
- सीतामढ़ी के सहोरवा पुल पर दर्दनाक सड़क हादसा। तेज़ रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकराई, दो लोगों की मौके पर मौत, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी!!! #Sitamarhi #SahorwaPul #RoadAccident #BreakingNews #BiharNews #AccidentNews #SadNews #BikeAccident #SitamarhiNews #NewsUpdate #exposesitamarhi #death1
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हालिया व्यवहार कई गंभीर सवाल खड़े करता है। किसी महिला के बुर्के से जुड़ा इस तरह का आचरण न तो लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुरूप है और न ही भारतीय संस्कृति के। यह मुद्दा किसी धर्म या राजनीति का नहीं, महिला सम्मान और संवैधानिक गरिमा का है। देश और राज्य का मुखिया अगर सार्वजनिक मंच पर ऐसी हरकत करता है, तो सवाल उठना स्वाभाविक है। 👉 क्या यह सत्ता की थकान है? 👉 क्या सलाह देने वाले अब सच बोलना छोड़ चुके हैं? 👉 या फिर मुख्यमंत्री पद की गरिमा को हल्के में लिया जा रहा है? इस पूरे घटनाक्रम पर सीधा और साफ़ जवाब ज़रूरी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चाहिए कि वे बिना घुमाव-फिराव के सार्वजनिक रूप से माफी माँगें, ताकि लोकतंत्र में भरोसा बना रहे और महिलाओं के सम्मान का संदेश जाए। #नीतीश_कुमार #महिला_सम्मान #संवैधानिक_मर्यादा #मुख्यमंत्री_की_जिम्मेदारी #बिहार_राजनीति #लोकतंत्र #निष्पक्ष_ख़बरें_अब_तक_बिहार #Ankesh_Thakur1
- मब्बी थाना क्षेत्र में 19 वर्षीय युवक की रहस्यमयी मौत, हत्या की आशंका। Darbhanga Tak1
- बेलसंड में जन सुराज नेता नितेश सिंह महराज ने किया उद्घाटन ! Jan suraaj ! Nitesh Singh mahraj #belsand_sitamarhi #BelsandNews #बेलसंड #belsand #NewsUpdate #belsandvidhansabha #niteshsinghmahraj1
- दरभंगा में घर के पास मिला सुबह सवेरे एक युवक का शव, परिजन ने जताया हत्या का आशंका घटना शनिवार की है1
- *जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा गोपालगंज की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।* (रवि कुमार भार्गव संपादक दैनिक अयोध्या टाइम्स बिहार) गोपालगंज 15 दिसंबर 2025 गोपालगंज:-आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ।चुनाव के दौरान कुल मतों की गणना में अमित राय (अंकुर राय) को 19 वोट प्राप्त हुए, जबकि दीपिका सिंह को 12 वोट मिले। इस प्रकार अमित राय (अंकुर राय) ने 7 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की और जिला परिषद अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।चुनाव परिणाम की घोषणा के पश्चात जिला पदाधिकारी श्री पवन कुमार सिन्हा, द्वारा नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष सहित उपस्थित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई। उन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में सभी से सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।इस अवसर पर श्री रोहित कुमार अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, श्री धर्मेंद्र कुमार पंचायती राज पदाधिकारी,श्री सुशांत कुमार अवर निर्वाचन पदाधिकारी गोपालगंज अन्य वरीय पदाधिकारी,जिला परिषद सदस्य एवं संबंधित कर्मी उपस्थित रहे। पूरे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया।1