Shuru
Apke Nagar Ki App…
आज की महत्वपूर्ण जानकारी लोकतंत्र से संबंधित है जनता जन किसान को जागरूक करेगी महत्वपूर्ण और सभी आम लोगों जनता को जागरूक करेगी जनता के हित के लिए है लोकतंत्र शासन व्यवस्था
Teachings
आज की महत्वपूर्ण जानकारी लोकतंत्र से संबंधित है जनता जन किसान को जागरूक करेगी महत्वपूर्ण और सभी आम लोगों जनता को जागरूक करेगी जनता के हित के लिए है लोकतंत्र शासन व्यवस्था
More news from छत्तीसगढ़ and nearby areas
- *✰किसान संत गरीब दास गरिमा सम्मान समारोह गिरावड़, जिला-झज्जर(हरियाणा)✰* पूरी वीडियो अवश्य देखिए *SA NEWS* YouTube Channel पर1
- Post by Shivnath bagheL1
- धौराभाठा खदान रोड के पास ट्रेलर की टक्कर से घायल हुवे बईक सवार ने हिर्री थाना मे दर्ज कराई रिपोर्ट आज मंगलवार की साम 7 बजे हिर्री पुलिस से मिली जानकारी अनुसार नाम प्रार्थी :- अविनाश नेताम पिता दीपक नेताम उम्र 21 साल साकिन पोडी स थाना सिरगिटटी जिला बिलासपुर छ.ग. ने आज मंगलवार की साम 5.23 बजे थाना हिर्री मे उपस्थित हों कर रिपोर्ट दर्ज कराई है की मै ग्राम पोडी (स) थाना सिरगिटटी में रहता हूं दीपक सवन्नी के ट्रक जिसे पप्पू मरावी चलाता है जिसमें मैं हेल्फर का काम करता हूं दिनांक 12.01.2026 को हमदोनो ट्रक को मोहदा राईस मिल के पास खड़ी करके के कार्तिक श्रीवास के मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्रमांक CG 10 BR 6337 को लेकर जिसे पप्पू चला रहा था मैं साथ में पीछे बैठकर मोहदा राईस मिल से चालक पप्पू मरावी के घर ग्राम पेण्डरवा जा रहे थे कि करीबन 16.30 बजे ग्राम धौराभाठा खदान रोड के पास पहुंचे थे तभी पीछे ग्राम धौराभाठा की ओर से आ रही ट्रेलर क्रमांक CG 15 BG 5006 के चालक के द्वारा अपने ट्रेलर को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए अचानक धौराभाठा खदान रोड में मोड दिया जिससे ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 ई जी 5006 हमारी मोटरसायकल से टकरा गई और हमलोग सडक में गिर गये। एक्सीडेंट से मेरे दाहिना आंख, दाहिना पैर के घुटना एवं मोटर सायकल चला रहे पप्पू मरावी को दाहिना कंधा, चेहरा, दाहिना कान के पास चोट लगा है तथा मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गया है पप्पू मरावी को नोबेल अस्पताल महाराणा प्रताप चौक बिलासपुर में ईलाज हेतू भर्ती किये है जहां पप्पू का ईलाज चल रहा है घटना को शंकर नेताम एवं आस पास के लोग देखे है रिपोर्ट करता हूं कार्यवाही किया जावे प्रार्थी की रिपोर्ट पर हिर्री पुलिस ने अपराध धारा-281 125 (A) बी एन एस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की विवेचना जारी है1
- कवर्धा : हिन्दू संगम बोड़ला के प्रथम दिवस पर भव्य कलस यात्रा में पंडरिया विधायक भावना बोहरा हुए सामिल।1
- बोड़ला थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से श्रमिक की मौत बोड़ला थाना अंतर्गत एक तालाब में डूबने से एक श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक रोजी-रोटी कमाने के लिए यहां आया हुआ था। घटना के बाद से ही उसकी तलाश जारी थी। लगभग 50 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद दुर्ग से आई विशेषज्ञ गोताखोर टीम ने तालाब में उतरकर शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। इस हादसे से क्षेत्र में शोक का माहौल है।1
- भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ नशा मुक्त सद्भावना रैली1
- सुरज पुर जिला छत्तीसगढ़ में जय मां कुंदर गढ़ी का893 सिड़िया है जो मंदिर पहाड़ के ऊपर में है जो सभी कमनाय पुरी होती है जो चेरवा बैगा पुजारी पूजा पाठ करवाते हैं जो अनाईलाईन दर्शन करना होगा तो संपर्क करें -99779011941
- सरगुजा जिले के जनपद पंचायत लुंडरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कोयलारी में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन वितरण में भारी लापरवाही का मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत के सैकड़ों ग्रामीणों को पिछले दो माह से राशन नहीं मिलने के कारण भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को इस गंभीर समस्या से नाराज ग्रामीणों ने जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचकर सरगुजा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने पीडीएस संचालक महेश्वरी. चेतु राम तिर्की मायावती पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि समय पर राशन नहीं मिलने से गरीब, मजदूर और जरूरतमंद परिवारों के सामने भोजन का संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे मजबूर होकर उन्हें कलेक्टर कार्यालय का रुख करना पड़ा। जनदर्शन में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से सुना। इस दौरान सरगुजा कलेक्टर कार्यालय की ओर से निष्पक्ष जांच कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर संबंधित पीडीएस संचालक के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी तथा जल्द से जल्द राशन वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। जनदर्शन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत कोयलारी के सरपंच प्रतिनिधि बंसी मिंज, रामनाथ, पंचगण सहित लगभग 30 से 40 ग्रामीण उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में मांग की कि भविष्य में इस प्रकार की लापरवाही दोबारा न हो और नियमित रूप से राशन वितरण किया जाए। अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि शासन-प्रशासन द्वारा किए गए आश्वासन पर कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई होती है, तथा पीड़ित ग्रामीणों को समय पर न्याय और राहत मिल पाती है या नहीं। मै देवेंद्र मरकाम MD NEWS ब्यूरो चीफ सरगुजा छत्तीसगढ़ मो 78790095982
- सरदा लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में 50 हजार क्विंटल से अधिक धानों का चोरी बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आशीष छाबड़ा1