“संभागीय परिवहन कार्यालय बना धुएँ का अड्डा जिलाधिकारी का आदेश आर.आई. उमेश चंद्र कटियार की दबंगई के आगे बेअसर सरकारी कुर्सी पर उड़ा रहे सिगरेट का धुआं “कुर्सी पर धुआँ, जनता पर धौंस आर.आई. की दबंगई उजागर” हरदोई संभागीय परिवहन कार्यालय में गुरुवार को वह दृश्य सामने आया जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। कार्यालय की कुर्सी पर बैठकर आर.आई. साहब उमेश चंद्र कटियार खुलेआम सिगरेट पीते नज़र आए। सरकारी दफ्तर में कानून और नियमों की खुली धज्जियाँ उड़ाकर उन्होंने न सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य कानून का उल्लंघन किया, बल्कि आम जनता को अपमानित भी किया। कार्यालय में काम कराने आए लोगों ने इसे “जनता के साथ सीधी बदसलूकी और विभाग की गरिमा पर धब्बा” बताया। एक ओर आम आदमी पर चालान और जुर्माने की बौछार, वहीं दूसरी ओर खुद परिवहन अफसर ही धुएँ के छल्ले उड़ाते पकड़े गए।क्या नियम-कानून सिर्फ आम जनता के लिए हैं?क्या आर.आई.कानून से ऊपर हैं?जनता से सम्मान की उम्मीद रखने वाले अफसर खुद दफ्तर को अड्डा बना लेंगे तो जवाबदेही कौन तय करेगा? इससे पूर्व में भी आर.आई का रोड पर फिटनेस करते समय सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन कार्रवाई न होने की वजह से आर.आई.के हौसले बुलंद है यदि उस समय कार्रवाई हुई होती तो आज आर.आईं. सरकारी सीट पर बैठकर धुएं के छल्ले नहीं उड़ा रहे होते जिला अधिकारी ने बुलाकर आर.आई.की फटकार लगाई थी लेकिन जिला अधिकारी के आदेश का भी आर.आई. उमेश चंद्र कटियार पर कोई भी असर नहीं दिखा परिवहन आयुक्त व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से भी आर.आईं.,की शिकायत होने के बावजूद भी आर.आई. उमेश चंद कटियार के हौसले बुलंद है आर.आई. का कहना है कि हमें सिगरेट पीने से कोई भी नहीं रोक सकता है हमारी पहुंच काफी ऊंचाई तक है इससे पहले मैं आगरे में रहा हूं वहां भी मुझ पर कोई भी लगाम नहीं लग पाया कितनी भी मेरी खबर छाप लो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा ऐसे गैर-जिम्मेदार अफसर को तुरंत कुर्सी से हटाकर निलंबित किया जाए और विभागीय जांच शुरू हो। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो इसे सरकार और विभाग की मिलीभगत माना जाएगा।
“संभागीय परिवहन कार्यालय बना धुएँ का अड्डा जिलाधिकारी का आदेश आर.आई. उमेश चंद्र कटियार की दबंगई के आगे बेअसर सरकारी कुर्सी पर उड़ा रहे सिगरेट का धुआं “कुर्सी पर धुआँ, जनता पर धौंस आर.आई. की दबंगई उजागर” हरदोई संभागीय परिवहन कार्यालय में गुरुवार को वह दृश्य सामने आया जिसने पूरे जिले में सनसनी फैला दी। कार्यालय की कुर्सी पर बैठकर आर.आई. साहब उमेश चंद्र कटियार खुलेआम सिगरेट पीते नज़र आए। सरकारी दफ्तर में कानून और नियमों की खुली धज्जियाँ उड़ाकर उन्होंने न सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य कानून का उल्लंघन किया, बल्कि आम जनता को अपमानित भी किया। कार्यालय में काम कराने आए लोगों ने इसे “जनता के साथ सीधी बदसलूकी और विभाग की गरिमा पर धब्बा” बताया। एक ओर आम आदमी पर चालान और जुर्माने की बौछार, वहीं दूसरी ओर खुद परिवहन अफसर ही धुएँ के छल्ले उड़ाते पकड़े गए।क्या नियम-कानून सिर्फ आम जनता के लिए हैं?क्या आर.आई.कानून से ऊपर हैं?जनता से सम्मान की उम्मीद रखने वाले अफसर खुद दफ्तर को अड्डा बना लेंगे तो जवाबदेही कौन तय करेगा? इससे पूर्व में भी आर.आई का रोड पर फिटनेस करते समय सिगरेट पीने का वीडियो वायरल हुआ था लेकिन कार्रवाई न होने की वजह से आर.आई.के हौसले बुलंद है यदि उस समय कार्रवाई हुई होती तो आज आर.आईं. सरकारी सीट पर बैठकर धुएं के छल्ले नहीं उड़ा रहे होते जिला अधिकारी ने बुलाकर आर.आई.की फटकार लगाई थी लेकिन जिला अधिकारी के आदेश का भी आर.आई. उमेश चंद्र कटियार पर कोई भी असर नहीं दिखा परिवहन आयुक्त व ट्रांसपोर्ट कमिश्नर से भी आर.आईं.,की शिकायत होने के बावजूद भी आर.आई. उमेश चंद कटियार के हौसले बुलंद है आर.आई. का कहना है कि हमें सिगरेट पीने से कोई भी नहीं रोक सकता है हमारी पहुंच काफी ऊंचाई तक है इससे पहले मैं आगरे में रहा हूं वहां भी मुझ पर कोई भी लगाम नहीं लग पाया कितनी भी मेरी खबर छाप लो मेरा कोई कुछ नहीं कर पाएगा ऐसे गैर-जिम्मेदार अफसर को तुरंत कुर्सी से हटाकर निलंबित किया जाए और विभागीय जांच शुरू हो। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो इसे सरकार और विभाग की मिलीभगत माना जाएगा।
- दिल्ली : शास्त्री पार्क श्याम गीरि मन्दिर के सामने ट्रक पलटने से बाइक सवार हआ बुरी तरह घायल, थाना शास्त्री पार्क क्षेत्र का मामला, #Rozanatimes #sashtrypark #usmanpur #bhajanpura #gaondi #delhi #DelhiPollution1
- मोहम्मद पैगंबर के वंशज ने ड्राइव की गाड़ी मोदी जी के लिए, ऐसा देश है मेरा गाने की धूम, मनरेगा की जगह नया बिल इंट्रोड्यूस किया शिवराज सिंह ने, प्रियंका बोली महात्मा गांधी मेरे परिवार के नहीं, प्रदूषण के खिलाफ रेखा गुप्ता को जगाया आपने थाली चम्मच से और सांसद इलेक्ट्रिक बाइक बनाकर खुद ड्राइव करके पहुंचे संसद... देखिए छ बड़ी खबरें राजपथ न्यूज़ पर....1
- “गाड़ी वाला आया, घर से कचरा निकाल” यह गाना सिर्फ एक धुन नहीं, बल्कि भारत की रोज़मर्रा की ज़िंदगी की पहचान बन चुका है। गली-गली, शहर-शहर गूंजने वाली इस आवाज़ को हर उम्र के लोगों ने सुना है। सोशल मीडिया पर अब इस गाने से जुड़े गायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी। #ViralVideo #TrendingReels #IndianSongs #DailyLife #ReelIndia #GadiWala #InternetBreaks #ExplorePage1
- पिता को इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हुई बेटी, वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर एक भावुक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने इंटरकास्ट बॉयफ्रेंड के बारे में बताते हुए भावुक हो जाती है। बातचीत के दौरान बेटी की आंखों में डर और आंसू साफ नजर आते हैं, क्योंकि उसे पिता की प्रतिक्रिया का डर सताता है। वीडियो में आगे जो देखने को मिलता है, वह लोगों के दिल को छू लेता है। पिता गुस्सा करने की बजाय शांति से बेटी की बात सुनते हैं और उसे समझाते हुए भरोसा दिलाते हैं। यह वीडियो पिता-बेटी के मजबूत रिश्ते के साथ-साथ समाज में इंटरकास्ट रिश्तों को लेकर मौजूद दबाव और सोच को भी उजागर करता है।1
- Post by K.R.N Mahapatra1
- Delhi police ki gundagardi Uda raha hai supreme court ka guideline ka dhajjiya1
- राजस्थान के जयपुर से एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोप लगाया जा रहा है की एक गर्भवती महिला की निजी अस्पताल में मौत हो गई और डॉक्टरों ने झूठे ही रेफर करने का बोल एम्बुलेंस से सवाईमान अस्पताल मरीज को भेज दिया. लेकिन हैरानी तब ज्यादा हुई जब एसएमएस स्टेडियम के पास एम्बुलेंस का ड्राइवर गाड़ी छोड़ भाग गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैं !1
- सरफ़राज़ खान ने 15 बॉल में 50 रन बना डाले, सरफ़राज़ एक बेहतरीन प्लेयर है, सिर्फ टेस्ट क्रिकेट नहीं बल्कि टी-20 में भी उनका परफॉरमेंस सोच से ऊपर का है। 22 गेंदों पर 73 रनों कि ये पारी उसका सबूत है।1