Shuru
Apke Nagar Ki App…
Hii
DevRaj JCB of.
Hii
More news from Katni and nearby areas
- *दतला नदी में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई* *माइनिंग-पुलिस की संयुक्त दबिश से चार ट्रैक्टर जब्त* *माफियाओं में हड़कंप* ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दतला नदी घाटों में लंबे समय से चल रहे अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। माइनिंग विभाग और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने दबिश देकर अवैध रूप से रेत का उत्खनन और परिवहन करते हुए चार ट्रैक्टरों को पकड़कर ज़प्त किय और सिलौड़ी चौकी में सुरक्षार्थ रखा गया है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र के विभिन्न नदी घाटों से लंबे समय से अवैध रूप से रेत निकासी की जा रही थी। जिससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व का नुकसान हो रहा था। लगातार शिकायतों के बाद यह मामला कटनी कलेक्टर आशीष तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा तक पहुंचा, जिसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर संयुक्त कार्रवाई की योजना बनाई गई। ढीमरखेडा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ लगातार दबिश दी जा रही थी, लेकिन पुलिस की भनक लगते ही माफिया मौके से फरार हो जाते थे। बुधवार को माइनिंग इंस्पेक्टर कमलेश परस्ते, पवन कुशवाह के नेतृत्व में माइनिंग विभाग की टीम के साथ टी आई ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के नेतृत्व वाले पुलिस बल ने दतला नदी घाट में अचानक दबिश दी। कार्रवाई के दौरान दतला घाट, बम्होरी गांव के पास अवैध रूप से रेत उत्खनन करते हुए चार ट्रैक्टर पकड़े गए, जिन्हें सिलौड़ी चौकी में लाकर जब्त किया गया। पुलिस और माइनिंग विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई को लेकर आमजन में संतोष देखा जा रहा है। वहीं अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा और किसी भी स्थिति में माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा।4
- नगर के सिद्ध धाम गंगा झिरिया में किया गया श्रमदान 2026 आने वाला है नगर के लोग पिकनिक मनाने के लिए2
- शहडोल ब्यौहारी से दुर्गेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट1
- अपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाया गया न्यू दमोह में सर्च अभियान1
- पन्ना गुनौर विधानसभा में विकास को मिलेगी नई रफ्तार विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनी जनसमस्याएं1
- आगवानी की करो तैयारी पारस चैनल के सबसे चर्चित कार्यक्रम शंकासमाधान के प्रणेता आचार्यश्री विद्यासागर जी के परम प्रभावक शिष्य भगवान महावीर स्वामी जी के बिहार जिनकी जन्मस्थली आने वाले है पुण्य धर्म नगरी गौरझामर भव्य अति भव्य आगवानी की तैयारी जोरो पर1
- मंडला की सड़कों पर फूटा जनाक्रोश — तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का एलान-ए-जंग! 🔥 गरीबों की थाली, मजदूरों की मजदूरी और ग्रामीण भारत की रीढ़ मनरेगा पर हमला अब बर्दाश्त नहीं! जनविरोधी और तानाशाही सोच से ग्रसित भाजपा सरकार द्वारा मनरेगा जैसी ऐतिहासिक योजना का नाम बदलकर उसके अधिकार और पहचान मिटाने की साजिश के खिलाफ मंडला की सड़कों पर कांग्रेस का प्रचंड हुंकार देखने को मिला। जिला कांग्रेस कमेटी मंडला के अध्यक्ष डॉ. अशोक मर्सकोले जी तथा युवा कांग्रेस अध्यक्ष संजू अहिरवार जी के सशक्त नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और सैकड़ों जुझारू कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और सत्ता के अहंकार को ललकारा। जनता की आवाज़ को दबाने वाली सरकार के खिलाफ यह प्रदर्शन केवल विरोध नहीं, बल्कि जनअधिकारों की चेतावनी था। प्रदर्शन के पश्चात राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर मनरेगा के प्रति हो रहे अन्याय को तुरंत रोकने और गरीबों के हक सुरक्षित रखने की मांग की गई। ✊ #कांग्रेस स्पष्ट है — गरीब, मजदूर और किसान के अधिकारों पर हमला हुआ तो जवाब सड़क से सदन तक मिलेगा। जनता सब देख रही है, समय आने पर तानाशाही को करारा जवाब जरूर मिलेगा! Madhya Pradesh Youth Congress Mitendra Darshan Singh Yash Lakhan Ghanghoria जिला कांग्रेस कमेटी मंडला Ashok Marskole युवा कांग्रेस मंडला Rahul Gandhi Jitu Patwari #RahulGandhi Sanju Ahirwar #Mandla #Congress #Modi #bjp #breaking #news1
- *पीएन 224 को पकड़ एयरक्राफ्ट से राजस्थान भेजा गया* वन परिक्षेत्र रुखड 245 कंपाउंड से आज पीएम 224 बाघिन को आज वन विभाग की टीम ने घेर कर पकड़ कर मैक्सी को एयरस्पेस लिमिटेड सुकतरा हवाई पट्टी मे वन विभाग के वाहन से लाया गया जिसे राजस्थान से आयेअधिकारी एवं पेच अभ्यारण सिवनी की संयुक्त वन विभाग के टीम ने विशेष वायुयान से रविवार शाम शाम को भेजा गया इस दौरान सुश्री गुरलीन कौर (भा व से ), डॉ प्रशांत देशमुख (डब्लू सी टी ),डॉक्टर अखिलेश मिश्रा, वन क्षेत्रपरि अधिकारी पैच मोगली अभ्यारण लोकेश चौधरी और राजस्थान से अधिकारियों को भी साथ में वायुवान से भेजा गया इस दौरान फील्ड डायरेक्टर रजनीश सिंह एसडीम विजय सेन तहसीलदार सतीश चौधरी थाना प्रभारी कृपाल सिंह टेकाम एवं बड़ी संख्या में वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे2
- Post by Mohan Lodhi1