Shuru
Apke Nagar Ki App…
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग कानपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार रावतपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच के सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी गिरफ्तार पुलिस को देखकर भागने के थे फिराक में आरोपी आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली गिरफ्तार आरोपी ने बताया पिछले महीने बुजुर्ग महिला से लूटी थी चेन दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तलाश जारी आरोपी नियाज़ अहमद पुत्र छुट्टन के पास से एक 15 बोर तमंचा एक खोखा,दो जिन्दा कारतूस और 45 सौ रुपए हुए बरामद पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम अबिदी ने बताया कि फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
MAKKI TV NEWS
कानपुर नगर,उत्तर प्रदेश ब्रेकिंग कानपुर पुलिस ने लूट के आरोपी को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार रावतपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच के सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी गिरफ्तार पुलिस को देखकर भागने के थे फिराक में आरोपी आरोपी ने पुलिस पर की फायरिंग,जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में लगी गोली गिरफ्तार आरोपी ने बताया पिछले महीने बुजुर्ग महिला से लूटी थी चेन दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार, तलाश जारी आरोपी नियाज़ अहमद पुत्र छुट्टन के पास से एक 15 बोर तमंचा एक खोखा,दो जिन्दा कारतूस और 45 सौ रुपए हुए बरामद पुलिस उपायुक्त पश्चिम एस. एम. क़ासिम अबिदी ने बताया कि फरार आरोपियों की पुलिस कर रही तलाश
More news from Lucknow and nearby areas
- सवर्ण भारत छोड़ो यह नारा आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने दे दिया है UGC. ACT लाकर दे दिया है #सोनी_शुक्ला_लखनऊ_उत्तर_प्रदेश #जनहित_सर्वे_समाज_सेवा_समिति #आरक्षण_मुर्दाबाद #लखनऊ1
- राजधानी लखनऊ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर BKT में कंटेनर चालक की हत्या का खुलासा किया!! अभियुक्त का नाम सन्दीप कुमार है जो मृतक का रिश्तेदार है!! पुलिस ने अभियुक्त को आउटर रिंग किसान पथ से गिरफ्तार किया!! अभियुक्त ने अपनी साली से छेड़छाड़ के आरोप में मृतक की हत्या की थी!! पुलिस ने अभियुक्त के पास से आलाकत्ल और घटना में प्रयुक्त ई-रिक्शा बरामद किया!! अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि उसने मृतक के सिर पर लोहे की रॉड से कई वार किए!! मृतक राममूर्ति का शव इंदौराबाग अंडरपास के पास कंटेनर में मिला था!! पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है!!1
- लखनऊ ब्रेकिंग (काकोरी): ब्रेकिंग काकोरी थाना क्षेत्र के ग्राम अशरफ खेरा भटाऊ जमालपुर में एक संवेदनशील घटना ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, हनुमान मंदिर से महज 20 मीटर की दूरी पर एक जंगली जानवर को काटा जा रहा था, जिसे स्थानीय लोग नीलगाय या जंगली सूअर बता रहे हैं।ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इस अवैध कृत्य को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही काकोरी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां 4-5 लोग घटनास्थल से भाग निकले। पुलिस ने पीछा करते हुए उनकी दो मोटरसाइकिल जब्त कर लीं।ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने आरोपियों की पहचान की, जो पास के ही गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। इनमें शामिल हैं: महेंद्र रावत, पुत्र भगौती रावत राम नरेश रावत, पुत्र राजकुमार रावत शुभम रावत, पुत्र कौशल रावत सर्वेश रावत, पुत्र मेवा लाल रावत इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। कई लोग इसे धार्मिक स्थल के निकट होने के कारण और भी गंभीर मान रहे हैं।घटना की सूचना वन विभाग को भी दी जा चुकी है, जबकि काकोरी थाने में मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है। पुलिस और वन विभाग की जांच जारी है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई तय होगी। (नोट: यह जानकारी स्थानीय सूत्रों और घटनास्थल से प्राप्त प्रारंभिक विवरण पर आधारित है। आधिकारिक पुष्टि के बाद स्थिति में बदलाव संभव है।) जाहिरा बानो1
- #राजधानी_लखनऊ के सार्वजनिक पार्को पर #25%_टैक्स लगाकर योगीसरकार ने #हैप्पीनेस_इंडेक्स को बर्बाद किया1
- ➡️सहकारिता का महाकुंभ: उन्नाव में विकास, विश्वास और भविष्य की मजबूत नींव!... ➡️बैंक मुख्यालय से बदली तस्वीर: सहकारिता ने उन्नाव में रचा नया इतिहास!... ➡️सम्मान से सशक्तिकरण तक: सहकारिता सम्मान समारोह 2025 ने दिखाई विकास की राह!... *co-editor* *Shyam Ji Gupta*1
- aap jante hain mujhe1
- UP,कानपुर :: रायपुरवा के कुशाग्र कनोडिया के अपहरण और हत्या के मामले में एडीजे 11 की कोर्ट ने तीनों दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है,,,, कोर्ट के इस फैसले का खास पहलू यह है कि दो धाराओं में उम्रकैद की सजा की वजह से कुशाग्र के कातिल पूरी जिंदगी जेल की सलाखोें के पीछे रहेंंगे,,,, अक्टूबर 2003 में हुई कुशाग्र की हत्या के मामले में कोर्ट के फैसले को लेकर सभी की नजरें लगी हुई थीं,,, इसको लेकर कुशाग्र के पिता मनीष कनोडिया, मां सोनिया, चाचा सुमित कनोडिया समेत परिवार के अन्य सदस्य भी यहां पर आए थे,,, दोपहर में तीनों दोषियों को कोर्ट में पेश किया गया,,,एडीजीसी भास्कर मिश्र ने बताया कि एडीजे 11 सुभाष सिंह शाक्य की कोर्ट ने प्रभात शुक्ला और शिवा को धारा 364 ए, 302 में उम्रकैद और एक लाख 10 हजार रूपए जुर्माना और 201 आईपीसी में सात वर्ष की सजा सुनाई है, इसके अलावा ट्यूशन टीचर रचिता वत्स को 364 ए और धारा 302 में उम्रकैद की सजा और 50—50 हजार का जुर्माना लगाया है,, कोर्ट का फैसला आते ही कुशाग्र के परिजन एक बार फिर भावुक हो गए,, कुशाग्र की मां की आंखों से आंसू तो रूकने का नाम ही नहीं ले रहे थे,,,,1
- Lko Big Breaking राजधानी लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर तीखा हमला बोला!! लखनऊ में पत्रकारों से वार्ता के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कड़ा प्रहार करते हुए बीजेपी की कार्य शैली पर उठाए सवाल उन्होंने कुछ साधु संतों के बीजेपी के इशारों पर चलने की बात कही।1
- थाना बिहार से संबन्धित गुमशुदा लड़कियों की बरामदगी के संदर्भ में क्षेत्राधिकारी बीघापुर मधुपनाथ मिश्रा द्वारा दी गई बाइट1