Shuru
Apke Nagar Ki App…
मथुरा मै sunny leone का Program आने वाला है 2026 New Year मै ||
Janeman Kumar
मथुरा मै sunny leone का Program आने वाला है 2026 New Year मै ||
More news from झारखंड and nearby areas
- आंगनबाड़ी बच्चों के बीच पार्षद ज्योति भारती ने किया टोपी का वितरण1
- डीएमएफटी फंड की लूट? खुटरा स्कूल में घटिया निर्माण, मानक ताक पर1
- हेमंत सरकार के एक बयान से विपक्ष में मचा हड़कंप? #jharkhand #jmm #latestnews #hindinews #shorts1
- कांग्रेस की विचारधारा को घर-घर, बूथ-बूथ तक पहुंचाने का संकल्प हजारीबाग में संगठन सृजन अभियान 2025 के तहत जिला महिला कांग्रेस की अहम बैठक हुई। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष रमा खलको ने कहा—अब वक्त है कि जिला से लेकर बूथ स्तर तक हर कार्यकर्ता कांग्रेस की सोच को जन-जन तक पहुंचाए। उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाए जा रहे जन मुद्दों को संगठनात्मक ताकत से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष बेबी देवी ने बताया कि जिला कमिटी के नेतृत्व में भाजपा की केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार आंदोलन हो रहे हैं और नए साथियों को संगठन से जोड़ा जा रहा है। संगठन मजबूत होगा, तभी आंदोलन सफल होगा!1
- हजारीबाग में अता-ए-रसूल कॉन्फ्रेंस का भव्य आयोजन -- तंजीम उलेमा-ए-अहले-सुन्नत एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की पहल, “पढ़ो और आगे बढ़ो” का दिया संदेश -- डॉ. जमाल अहमद द्वारा संकलित पुस्तक “अता-ए-रसूल" का हुआ विमोचन -- हजारीबाग। तंजीम। उलेमा-ए-अहले-सुन्नत एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट, हजारीबाग के तत्वावधान में ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैह के 814 वां सालाना उर्स मुबारक के मौके पर सोमवार को औलिया मस्जिद नवाबगंज में अता -ए- रसूल ख्वाजागरीब नवाज कांफ्रेंस का भव्य आयोजन किया गया। कॉन्फ्रेंस से पूर्व सुबह 8 बजे से 9.50 बजे तक विभिन्न मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा कुरआन पठन किया गया। इसमें फैजान रसूल पेलावल, गुलशन बगदाद मंडई, गुलशन मदीना रोमी एवं ताज अल-शरिया कोचिंग मंडई कलां के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस का औपचारिक शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ और यह दोपहर 1 बजे तक चला। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज मुहम्मद कैफ कादरी एवं फैजान रसूल स्कॉलर द्वारा की तिलावत-ए-कुरआन से हुई। सम्मेलन की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मुफ्ती महबूब आलम मिस्बाही ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी कारी अजमल हुसैन हशमती ने निभाई। इस अवसर पर संगठन की ओर से समाज को स्पष्ट संदेश दिया गया“पढ़ो और आगे बढ़ो, एक रहो मजबूत रहो, जुड़े रहो मजबूत रहो, धर्म सीखो और ईमानदार बनो। साथ ही लोगों से एकजुट होने, सुनने, अमल करने और लाभ उठाने की अपील की गई। वक्ताओं ने अल्लाह के नबी व रसूल और औलिया ए कराम से प्रेम रखने और उनके नक्शे कदम पर चलने पर जोर दिया। कार्यक्रम में संगठन की छह टीमों, जिन्हें कारवां ऑफ प्रीचर्स ऑर्गनाइजेशन नाम दिया गया है, का परिचय कराया गया। इन टीमों एवं उपस्थित स्कॉलर्स-बुद्धिजीवियों द्वारा एक-दूसरे को फूल भेंट किए गए तथा टीमों को पेन, रजिस्टर और एक्शन प्लान प्रदान किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में खतीब व इमाम लालपुर मस्जिद हाफिज व कारी मोहम्मद युसूफ कादरी, खतीब व इमाम सुल्तान उल हिंद मस्जिद पगमिल अब्दुल वाहिद मिस्बाही, कारी महमूद रजा नूरी, कारी अब्दुल गफ्फार, कारी मुहम्मद शमशीर आलम, कारी अजमल, हाफिज शाहिद रज़ा अंजुम, मौलाना सलमान, कारी मोहम्मद अयूब, कारी आसिफ सादी, मौलाना ताहिर, हाफिज नौशाद, मौलाना जलाल, हाफिज असफाक, हाफिज शराफत, हाफिज अब्दुल लतीफ, कारी सादिक रजा, अब्दुल मुबीन, कारी असगर, मौलाना नूर मोहम्मद, हफीज इकराम, हाफिज शमसुद्दीन, मुफ्ती मोहम्मद दाऊद, मौलाना जाबिर आदि शामिल थे। इस अवसर पर झारखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. जमाल अहमद द्वारा संकलित पुस्तक “अता-ए-रसूल” का देश के प्रतिष्ठित स्कॉलर्स एवं बुद्धिजीवियों के हाथों विमोचन किया गया। सभा का समापन खतीब व इमाम मटवारी मस्जिद मौलाना मुहम्मद अयूब कादरी मिस्बाही की दुआओं के साथ हुआ। कॉन्फ्रेंस में संगठन के 50 से अधिक विद्वानों ने सहभागिता की। प्रमुख बुद्धिजीवियों में डॉ. जमाल अहमद, डॉ. आशिक, एडवोकेट एहसान, मुस्तकीम मंडुल, सरफराज अहमद (अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष, जेएमएम), एडवोकेट इज़हार, रजब कलाम, झालो तकिया शरीफ, अहमद रज़ा सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे। https://youtu.be/PgbL0d7lXTw?si=M29oKA3-IQhSbZjC1
- ये सब गाना अब कहां सुनने को मिलता है Old is gold1
- बिहार की एक अनोखी शादी , वो भी फ्री फायर.... की.. शादी..1
- राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित फुटबॉल खिलाड़ी अनुष्का कुमारी को हजारीबाग उपायुक्त द्वारा किया गया सम्मानित हजारीबाग | जिला प्रशासन, हजारीबाग को यह बताते हुए अत्यंत गर्व की अनुभूति हो रही है कि जिले की होनहार फुटबॉल खिलाड़ी सुश्री अनुष्का कुमारी को उनके उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए भारत के माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान जिले, राज्य एवं देश के लिए गौरव का विषय है। उक्त उपलब्धि के उपरांत हजारीबाग के उपायुक्त द्वारा भी अनुष्का कुमारी को सम्मानित कर उनकी हौसला-अफजाई की गई। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुष्का ने कठिन परिश्रम, अनुशासन एवं समर्पण के बल पर यह मुकाम हासिल किया है। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी हजारीबाग के साथ कोच सोनी कुमारी और सुशीला कुमारी भी उपस्थित रहे। अनुष्का कुमारी, आवासीय बालिका फुटबॉल क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्र, कर्जन स्टेडियम, हजारीबाग में वर्ष 2021 से प्रशिक्षणरत हैं। उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए कई स्वर्ण पदक एवं उल्लेखनीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। प्रमुख उपलब्धियों में ➡️International Level India SAFF Game U-16 Championship में स्वर्ण पदक। ➡️International Level India SAFF Game U-17 (भूटान-2025) में स्वर्ण पदक। ➡️Junior National U-17 Girls Football Federation Tournament (2023 एवं 2025) में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं स्वर्ण पदक। ➡️Football Federation Tournament, 2024 में द्वितीय स्थान। ➡️SGFI National U-17 Girls Football School Tournament, 2025 में सहभागिता। ➡️Senior National Women’s (SGFI) U-17 प्रतियोगिता, जम्मू-कश्मीर-2024 में सहभागिता सहित कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि “अनुष्का कुमारी की यह उपलब्धि पूरे हजारीबाग जिले के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने यह सिद्ध किया है कि प्रतिभा को यदि सही मार्गदर्शन और अवसर मिले तो वह वैश्विक स्तर तक पहचान बना सकती है। उनकी मेहनत, लगन और अनुशासन आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल है। जिला प्रशासन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है और हर संभव सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहेगा।”1
- शहीद जीतराम बेदिया जी के 223 वीं जयंती पर कोटि कोटि नमन।💐💐💐🙏🙏🙏आदिवासी जन परिषद के पाधिकारी गण को स्वागत करते हुए, स्थान : चौक कुड़ी बाजार, पतरातु ,रामगढ़,1