Shuru
Apke Nagar Ki App…
उप तहसील दुधवा खरा को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चालू करवा 🙏🏻 मेरा गांव मेरा अभिमान 🙏🏻 उपतहसील दुधवाखारा को सुचारू रूप से चालू करने के लिए आज प्रभारी मंत्री श्रीमान अविनाश जी गहलोत को ज्ञापन दिया उनको अवगत करवाया आदरणीय प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही जिला कलेक्टर अभिषेक जी सुराणा को यथा स्थिती कि रिपोर्ट बनाकर उन्हें अवगत करवाने को निर्देशित किया और समस्त ग्रामवासी दूधवाखारा को जल्दी उपतहसील सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी इसके लिए आश्वस्त किया और धन्यवाद दिया कि आपने अपने गांव की दबी आवाज को उठाया
HANUMAN PRASAD SHARMA
उप तहसील दुधवा खरा को जल्द से जल्द सुचारू रूप से चालू करवा 🙏🏻 मेरा गांव मेरा अभिमान 🙏🏻 उपतहसील दुधवाखारा को सुचारू रूप से चालू करने के लिए आज प्रभारी मंत्री श्रीमान अविनाश जी गहलोत को ज्ञापन दिया उनको अवगत करवाया आदरणीय प्रभारी मंत्री ने मौके पर ही जिला कलेक्टर अभिषेक जी सुराणा को यथा स्थिती कि रिपोर्ट बनाकर उन्हें अवगत करवाने को निर्देशित किया और समस्त ग्रामवासी दूधवाखारा को जल्दी उपतहसील सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी इसके लिए आश्वस्त किया और धन्यवाद दिया कि आपने अपने गांव की दबी आवाज को उठाया
More news from Rajasthan and nearby areas
- तेंदुआ पकड़ा गया ये ओरिजिनल वीडियो है देख लो और शेयर कर दो ताकी लोग डर के माहौल से बाहर निकले नेचर पार्क चूरू2
- Jjn good news 13-01-261
- बोथियावास में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह एवं विकास कार्यों का लोकार्पण छापर। नवगठित ग्राम पंचायत बोथियावास में रविवार सायं ग्राम पंचायत क्षेत्र में विधायक कोष से संपन्न विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं उद्घाटन व जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रामप्यारी देवी खेरिया ने की। समारोह में सांसद राहुल कस्वा, रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा तथा सुजानगढ़ विधायक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज मेघवाल ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में लाखों रुपये की लागत से कराए गए विकास कार्यों का लोकार्पण किया एवं पंचायत के जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया। सांसद राहुल कस्वा ने केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने उद्योगपतियों के दबाव में मनरेगा जैसी जनहितकारी योजना को कमजोर किया है, जो गरीब व मजदूर वर्ग के लिए नुकसानदायक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार द्वारा अब तक जनता के हित में कोई ठोस कार्य नहीं किया गया है। रतनगढ़ विधायक पुसाराम गोदारा ने कहा कि उनका लक्ष्य ग्राम विकास को प्राथमिकता देना है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मिलें और जीवन स्तर में सुधार हो। उन्होंने बताया कि ग्राम बोथियावास में विधायक कोष से दो संस्थानों में भवन निर्माण, सामुदायिक भवन की चारदीवारी, विश्राम गृह का निर्माण, गोशाला में टीन शेड तथा बोथियावास से छापर तिराहे तक सड़क निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं, जिनसे ग्रामीणों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है। सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल ने राज्य सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ग्रामीण विकास के प्रति उदासीन रवैया अपनाए हुए है। कार्यक्रम से पूर्व सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी खेरिया के नेतृत्व में अतिथियों को बैंड-बाजों के साथ रथ में बैठाकर गांव में जुलूस निकाला गया। इस दौरान नवगठित ग्राम पंचायत बोथियावास के ग्रामीणों ने 51 किलो की माला पहनाकर अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर देहात कांग्रेस अध्यक्ष भानीराम मेघवाल, उपसरपंच चुन्नी देवी, ढढेरु सरपंच सुरेश खेरिया, आबसर जीएसएस अध्यक्ष कुंदनमल पूनियां, कालूराम मेघवाल, भगवान कालेर, पूसाराम ओजला, मनसुख गोदारा, अमराराम सिहाग, रावतराम पूनियां, पन्नालाल खेरिया, जेठाराम नायक, नोपाराम पूनियां, गुलाराम खेरिया, हड़मानाराम मेघवाल, तिलाराम सिंवर, बहादुर सिंह भाटी, पोकरराम मेघवाल, मोहनराम सिंवर, बुधाराम मेघवाल, श्रवण सिंह राजपुरोहित, भंवर सिंह राठौड़,पोकरराम मेघवाल,मंगेज सिंह भाटी,सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।संचालन निर्मल स्वामी व भागीरथ किलक ने किया। ..... “बजट कैथल में दे सकता हूं तो बोथियावास में भी दूंगा” — सांसद राहुल कस्वा बोथियावास में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जब सांसद राहुल कस्वा संबोधन के लिए मंच पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने सांसद निधि से राजकीय विद्यालय में पांच कक्षों के निर्माण की मांग रखी। इस पर सांसद कस्वा ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि जब वे अपना बजट कैथल में दे सकते हैं, तो बोथियावास में भी अवश्य देंगे। ग्रामीणों की मांग पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए सांसद राहुल कस्वा ने विद्यालय में एक कक्षा कक्ष के निर्माण की घोषणा की। उनकी घोषणा पर उपस्थित ग्रामीणों ने तालियों के साथ स्वागत किया।3
- श्री डूंगरगढ़ नशा बेचने के आरोपियों की जमानत याचिका फिर खारिज1
- हरियाणा सरकार को सफाई कर्मचारियों को पक्का कर देना चाहिए सफाई कर्मचारी सबसे पहले सुबह उठकर हम सबके लिए सफाई करते हैं और वातावरण को साफ सुथरा बनाते हैं1
- हरियाणा सरकार को सफाई कर्मचारियों को पक्का कर देना चाहिए सफाई कर्मचारी सबसे पहले सुबह उठकर हम सबके लिए सफाई करते हैं और वातावरण को साफ सुथरा बनाते हैं बहुत ज्यादा मेहनत करते हैं गंदगी में रहते हैं1
- विधायक के फोन के बाद भी तहसीलदार रिश्वत ले लेता है1
- तेंदुआ पकड़ा गया ये ओरिजिनल वीडियो है देख लो और शेयर कर दो ताकी लोग डर के माहौल से बाहर निकले नेचर पार्क चूरू3