सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने तीन मंदिरों का अतिक्रमण हटाया, गौरीहार मंदिर पर हाईकोर्ट की रोक सतना. सतना जिले के चित्रकूट में बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बाधक बने तीन मंदिरों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राचीन गौरीहार मंदिर की बारादरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर जारी होते ही प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी। स्टे मिलने से पहले प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल और मशीनों के साथ करीब एक घंटे तक तोड़फोड़ की। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का दल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। कार्रवाई शुरू करने से पहले पूरे मंदिर परिसर की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई गई। इसके बाद बारादरी के कमरों में रखा सामान बाहर निकलवाया गया। सामान हटते ही एक पोकलेन और चार जेसीबी मशीनों की मदद से बारादरी गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। करीब एक घंटे तक मशीनें चलती रहीं। इसी दौरान अधिकारियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर जारी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल गौरीहार मंदिर की बारादरी को गिराने का कार्य रुकवा दिया। स्टे मिलने के बाद प्रशासन ने अपना रुख बदलते हुए कार्रवाई गायत्री मंदिर की ओर मोड़ दी, जहां गायत्री मंदिर की बाउंड्री वॉल हटाई गई। इसके बाद अड़गड़वा स्थित हनुमान मंदिर का अतिक्रमण भी हटाया गया। किसी भी प्रकार के विरोध या विवाद की आशंका को देखते हुए पूरे समय मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। फोरलेन सड़क का निर्माण जारी चित्रकूट में मोहकमगढ़ तिराहे से पीली कोठी तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें से लगभग 60 प्रतिशत सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। पर्यटन बंगले से पीली कोठी तक का कार्य अभी शेष है। वहीं रामघाट से पीली कोठी तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले अतिक्रमणों को प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा में हुई कार्रवाई स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। मौके पर सतना जिले की पांच तहसीलों के एसडीएम, एडिशनल एसपी सहित जिले के आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया।
सड़क चौड़ीकरण में बाधक बने तीन मंदिरों का अतिक्रमण हटाया, गौरीहार मंदिर पर हाईकोर्ट की रोक सतना. सतना जिले के चित्रकूट में बुधवार को सड़क चौड़ीकरण के कार्य में बाधक बने तीन मंदिरों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। इस दौरान प्राचीन गौरीहार मंदिर की बारादरी को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू की गई, लेकिन हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर जारी होते ही प्रशासन को कार्रवाई रोकनी पड़ी। स्टे मिलने से पहले प्रशासन की टीम ने भारी पुलिस बल और मशीनों के साथ करीब एक घंटे तक तोड़फोड़ की। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का दल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा। कार्रवाई शुरू करने से पहले पूरे मंदिर परिसर की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई गई। इसके बाद बारादरी के कमरों में रखा सामान बाहर निकलवाया गया। सामान हटते ही एक पोकलेन और चार जेसीबी मशीनों की मदद से बारादरी गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। करीब एक घंटे तक मशीनें चलती रहीं। इसी दौरान अधिकारियों को हाईकोर्ट से स्टे ऑर्डर जारी होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन ने तत्काल गौरीहार मंदिर की बारादरी को गिराने का कार्य रुकवा दिया। स्टे मिलने के बाद प्रशासन ने अपना रुख बदलते हुए कार्रवाई गायत्री मंदिर की ओर मोड़ दी, जहां गायत्री मंदिर की बाउंड्री वॉल हटाई गई। इसके बाद अड़गड़वा स्थित हनुमान मंदिर का अतिक्रमण भी हटाया गया। किसी भी प्रकार के विरोध या विवाद की आशंका को देखते हुए पूरे समय मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। फोरलेन सड़क का निर्माण जारी चित्रकूट में मोहकमगढ़ तिराहे से पीली कोठी तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी फोरलेन सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। इसमें से लगभग 60 प्रतिशत सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है। पर्यटन बंगले से पीली कोठी तक का कार्य अभी शेष है। वहीं रामघाट से पीली कोठी तक सड़क चौड़ीकरण की जद में आने वाले अतिक्रमणों को प्रशासन द्वारा हटाया जा रहा है। कड़ी सुरक्षा में हुई कार्रवाई स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए थे। मौके पर सतना जिले की पांच तहसीलों के एसडीएम, एडिशनल एसपी सहित जिले के आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौजूद रहा। पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील नजर आया।
- Post by उमेश पाठक सेमरिया रीवा6
- मनोहर चाय बिरवाही रोड गल्ला मंडी देवेंद्र नगर (एक बार अवसर दे।)1
- शर्मनाक और समाज को शर्मसार करने बाली घटना . एक अवोध बालक जिसके लिए उसकी माँ से बढ़कर दुनियाँ में कुछ भी नहीं है, उसी के सामने उसकी माँ की इज्जत का अपमान किया जा रहा है ! यह घटना सुनारी चौकी एवं करैरा थाना जनपद शिवपुरी मध्य प्रदेश के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र की बताई जा रही है, महिला से जबरदस्ती अधिक किराया वसूली को लेकर विवाद होना बताया जा रहा है, इस मामले की निष्पक्ष व त्वरित जाँच कर दोषी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी बहन-बेटी के साथ ऐसी घटना दोबारा न हो।1
- [ऐसे कथा वाचकों को जूते की माला पहनी जाए और नंगा घुमाया जाए जो पूरे देश की मां बहनों लड़कियों का अपमान करते(1)किसी की लड़की की उम्र 5--7 साल भी है तो क्या मंगलसूत्र पहनेगी मांग भरेगी -- उसको भी बोल रहा यह पाखंडी मनुवादी ---(बागेश्वर वाला बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री) कि यह प्लांट खाली है इसकी रजिस्ट्री नहीं हुई है ---- किसी की मां बहनों मंगलसूत्र पहने और मांग भर तो वह प्लांट बिक चुका है उसकी रजिस्ट्री हो चुकी है (2)जिस लड़की की उम्र 25 साल है तो क्या कई जगह मोह मरती मारी ----(पाखंडी बाबा अनिरुद्ध महाराज) लाखो की भीड़ भागवत कथा में ज्ञान दे रहा ऐसे लोगों के खिलाफ जातिवादी लोग सड़कों पर क्यों नहीं उतरते1
- चित्रकूट जिले के पहाड़ी कस्बे में उत्तर प्रदेश में एल&टी (L&T) कंस्ट्रक्शन द्वारा पाइपलाइनों के काम में सरकारी धन की बर्बादी और पाइपों को तहस-नहस कर रहे हैं नौसिखिया कर्मचारी व ठेकेदार । काम की गुणवत्ता और प्रबंधन पर सवाल उठ रहे हैं पहाड़ी कस्बे में एल&टी द्वारा पानी की आपूर्ति के लिए बिछाई जा रही पाइपलाइनों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। पाइपों के काम में देरी और पाइपों के खराब रखरखाव की शिकायतें आ रही हैं।सड़कों और पाइपों को नुकसान जमकर हो रहा है, घरेलू कनेक्शन को भी तोड़ रहे हैं जिसको लेकर के ग्रामीण पहाड़ी थाने पहुंचे गये थे ,परियोजनाओं के दौरान सड़कों को खोदकर समय पर ठीक नहीं किया जा रहा है, और पाइपों को नुकसान पहुँच जा रहा है। अस्थायी मरम्मत के बाद भी सड़कें 15 दिनों के भीतर टूट रही हैं। काम बीच में छोड़ना: कुछ इलाकों में पाइप बिछाने के लिए गड्ढे खोदे गए, लेकिन काम को बीच में ही छोड़कर अनिश्चित समय के लिए छोड़ दिया जाता है, जिससे सामग्री बर्बाद हो रही है और सुरक्षा का खतरा पैदा हो रहा है। स्वच्छ पानी का अभाव: पुराने पाइपों के साथ नई पाइपलाइनों का घालमेल और खराब काम के कारण निवासियों को दूषित पानी की पीने को ग्रामीण मजबूर हैं, और इसके लिए जलकल विभाग और कार्यकारी एजेंसी के बीच समन्वय की कमी नजर आ रही है जिसके जिम्मेदार है निवासियों का आक्रोश: निवासियों ने खराब गुणवत्ता और काम में देरी को लेकर नाराजगी जताई है। ठेकेदार का पक्ष: एल&टी यूपी में जल आपूर्ति परियोजनाओं में सक्रिय है, और इसका फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल उपलब्ध करा रहे है।#jaljeevanmission #HarGharJal #JalJeevanMission #HarGharJal @JalUttar @DoWRRDGR_MoJS @UPlrrigationWR @swatantrabjp @jaljeevan_ @PIBWater @Irrigation & @Swatantra Dev Singh @larsentoubro #LntConstruction #WaterInfrastructure1
- https://youtube.com/@rohitpathakjarmohra?si=2ICzNSv-STZCRsyz पूरा वीडियो देखने के लिए चैनल को सब्सक्राइब से लाइक करें4
- मनोहर चाय बिरवाही रोड गल्ला मंडी देवेंद्र नगर1
- क्या हमारे देश की सरकार झूठे भाषणों से चलेंगी झूठे वादों से बनेगा भारत विशगुरु माननीय उच्चतम न्यायालय को संज्ञान लेने की जरूरत है सख्त गाईड लाईन जारी करने की जरूरत है जो नेता जो पार्टी जो वादे जनता से किए 5 साल में पूरे नहीं किए तो चुनाव लड़ना वैन करे सुप्रीम कोर्ट पार्टी से नेताओं से वसूली कर वादे पूरे कराए। देश का राष्ट्रपति सीधे जनता चुने पार्टी नहीं नेता नहीं तभी भला होगा अन्यथा ये देश बर्बाद होगा नहीं हो रहा है।। कृपया बचा लिया जाए1
- स्टेज पर पारंपरिक ड्रम बजाते समय एक लड़के से ऐसी चूक हो गई, जिसने पल भर में माहौल बदल दिया। ड्रम बजाते हुए वह गलती से गलत जगह स्टिक मार बैठा। चेहरे पर दर्द साफ दिखा, लेकिन उसने परफॉर्मेंस नहीं रोकी और बजाना जारी रखा। यही मज़ेदार और चौंकाने वाला पल अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। Media : zandomstuffz #viral #funny #oops #drum #unexpected #trendingreels #comedy #reels #shortvideo #lol1